तो आईये जीवन की शुरुआत साधारण तरीके से करने वाले अपने असाधारण मेहनत और लगन के बल पर सफलता प्राप्त करने वाले Narendra Modi के जीवनी को जानते है
नरेन्द्र मोदी : Narendra Modi : जीवन परिचय
नाम – नरेन्द्र मोदी Narendra Modi
पूरा नाम – नरेन्द्र दामोदर दास मोदी (उपनाम – मोदी)
जन्मतिथि – 17 सितम्बर 1950
जन्मस्थान – वडनगर गाँव, मेहसाणा जिला, गुजरात राज्य (वर्तमान)
पिता – दामोदर दास मूलचंद (Damodar Das Modi)
माता – हीराबेन मोदी (Hiraben Modi)
पत्नी – जशोदाबेन (1968 में विवाह हुआ)
धर्म – हिन्दू (Hindu)
राजनैतिक दल – भारतीय जनता पार्टी (BJP)
पद – गुजरात राज्य के 2001 से 2014 तक मुख्यमंत्री, 2014 से वर्तमान तक 15वे प्रधानमन्त्री
नरेन्द्र मोदी की जीवनी हिन्दी में
Narendra Modi Biography in Hindi
नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमन्त्री के रूप में आज के समय में सबसे ज्यादा चर्चित व्यक्ति है कभी चाय बेचकर गुजारा करने वाले आज भारत का बच्चा बच्चा नरेंद्र मोदी के नाम से अपरिचित नही है
नरेन्द्र मोदी भारत देश के पहले ऐसे प्रधानमन्त्री है जिनका जन्म भारत के आजाद होने के बाद हुआ है नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात राज्य के मेहसाणा जिले के वडनगर ग्राम में हुआ,
इनके पिता दामोदर दास मूलचंद चाय की छोटी सी दुकान चलाते थे जिस कारण से स्कूल की पढाई के बाद नरेन्द्र मोदी अपने पिता के कार्यो में हाथ बटाते थे और ग्राहकों को चाय बेचा करते थे इनकी दुकान रेलवे स्टेशन के पास थी तो जब ट्रेन आती थी तब नरेंद्र मोदी रेल के डिब्बो में भी चाय बेचते थे इनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब थी जिसके चलते इनकी माता हीराबेन घर की आर्थिक सुधारने के लिए दुसरो के घर जाकर बर्तन साफ करती थी
इनके पिता की 6 संताने है जिनमे नरेन्द्र मोदी तीसरे स्थान पर आते है, वडनगर के इनके प्राइमरी स्कूल मास्टर के अनुसार बचपन में नरेंद्र मोदी एक औसत श्रेणी के छात्र थे, लेकिन स्कूल वाद- विवाद प्रतियोगिता, नाटक और भाषण देने सर्वश्रेष्ठ और अव्वल दर्जे के थे जब ये स्कूल में भाषण देते थे तो इनके भाषण सुनने वाला हर कोई मोहित हो जाता था, बचपन से नरेंद्र मोदी को देशप्रेम की भावना कूटकूट भरी हुई थी जिसके चलते देशभक्ति के प्रति प्रेम की भावना इनके भाषणों में देखने को मिलती थी
और फिर आगे की स्नातक की पढाई राजनीती विज्ञान से किया, और फिर मात्र 13 वर्ष की आयु में इनकी शादी जशोदाबेन के साथ कर दिया गया लेकिन बचपन से कुछ अलग करने की चाहत रखने वाले नरेंद्र मोदी को शादी के विवाह बंधन में कोई रूचि नही थी इसके बाद तो किसी को पता भी नही था की Narendra Modi की शादी भी हुई है लेकिन जब इसका जिक्र 2014 के लोकसभा चुनाव में किया तो सम्पूर्ण मीडिया जगत में एक भूचाल सा आ गया था लेकिन खुद नरेंद्र मोदी का मानना है की देश की सेवा के लिए अपने परिवार को बीच में नही लाना चाहते है सो इसका जिक्र वे पहले कभी खुले मंच पर नही करते है लेकिन संविधान की शपथ पत्र में निजी जानकारी देना अनिवार्य है इसलिए वे शादी की बात छुपा भी नही सकते है
और Narendra Modi की देशभक्ति की भावना उनके बचपन से ही देखने को मिलती है सन 1965 में भारत पाक युद्ध में भारतीय जवानों की खूब सेवा किया करते थे
परन्तु 17 वर्ष की आयु के घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण Narendra Modi अपना घर छोड़कर चले गये इसके बारे में किसी को भी नही पता था की आखिर Narendra Modi कहा गये है
और घर छोड़ने के उपरांत Narendra Modi उत्तर पूर्व भारत की ओर रुख किया जहा वे स्वामी विवेकानंद के विचारो से अत्यधिक प्रभावित थे जिसके चलते घर से निकलने के बाद स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित हिन्दू आश्रम में गये थे
इसके बाद कोलकाता के बेल्लुर मठ, अल्मोड़ा के रामकृष्ण आश्रम में गये थे और फिर कुछ समय बिताने के बाद हिमालय में ऋषिकेश की यात्रा किया और फिर 2 वर्ष की आध्यात्मिक यात्रा के पश्चात वे वापस घर लौट आये, लेकिन इन यात्रा के दौरान मोदी कहा कहा गये थे लोगो में कई मतभेद है क्युकी इसका कोई लिखित प्रमाण नही है जिसका खुलासा खुद Narendra Modi ही कर सकते है
घर लौटने के पश्चात महज 2 हफ्ते बिताने के पश्चात वे अपने चाचा के यहाँ राजकोट चले गये और ट्रांसपोर्ट के काम में हाथ बटाने लगे लेकिन Narendra Modi का उदेश्य ही कुछ और था फिर वे पाने चाचा के यहाँ का काम छोड़कर पूर्ण रूप से एक सक्रिय सदस्य के रूप आरएसएस (RSS) ज्वाइन कर लिया था आरएसएस एक ऐसा सामाजिक संघटन है जो की देश की सामाजिक, आर्थिक और देश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य करता है
इसके बाद आरएसएस के सक्रिय सदस्य के रूप में Narendra Modi देश भर के विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण किया और लोगो की समस्याओ का नजदीकी रूप से जानने का प्रयास किया
नरेंद्र मोदी का राजनितिक जीवन
Narendra Modi Political Life Essay in Hindi
आरएसएस ज्वाइन करने के बाद Narendra Modi का सक्रिय राजीनीतिक जीवन की शुरुआत देखने को मिलता है 1975 में जब देश में आपातकाल (Emergency) लागी कर दिया था तो आरएसएस जैसी संस्थाओ को बैन कर दिया गया था जिसके चलते आरएसएस के सक्रिय सदस्य के रूप में भेष बदलकर लोगो की सेवा करते रहे और आपातकाल का भरपूर विरोध भी किया, जिससे प्रभावित होकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में उन्हें स्थान मिला और फिर यही से Narendra Modi भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक सदस्य रूप में अनेको कार्य का भार दिया गया
और फिर 1990 में भारतीय लोकतंत्र में मिलीजुली सरकारों का उदय हुआ तो Narendra Modi ने भाजपा के प्रचारक के रूप में कार्य करने लगे थे जिसके मेहनत का रंग 1995 के चुनावो में देखने को मिलता है जिसके परिणाम स्वरुप गुजरात के चुनाव के भाजपा की डॉ तिहाई से बहुत मिला इसके बाद नरेंद्र मोदी की अगुवाई और देखरेख में सोमनाथ से अयोध्या से रथ यात्रा निकाली गयी इसके बाद मुरली मनोहर जोशी की कन्याकुमारी से कश्मीर की रथ यात्रा भी निकाला गया जिसकी सारी जिम्मेदारी नरेद्र मोदी के देखरेख में हुई थी
जिसकी सफलता को देखकर उन्हें दिल्ली बुला लिया गया और फिर 5 राज्यों के संघटन के लिए इन्हें पार्टी का केन्द्रीय मंत्री भी नियुक्त किया गया और आगे चलकर गुजरात में 2001 में जब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की बीमारी अवस्था के चलते उन्हें पद से मुक्त करके नरेन्द्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी
Narendra Modi as a Chief Minister of Gujrat details in Hindi
सन 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद सम्भालने के बाद Narendra Modi ने अपना पहला कार्यकाल 7 अक्टूबर 2001 से शुरू किया जिसके बाद अपने विशिष्ट जीवन शैली के लिए जाने वाले Narendra Modi ने 2001 से लगातार 2014 तक 3 बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद के रूप में सम्भाला, जिस दौरान Narendra Modi ने गुजरात के विकास के लिए अनेको कार्य किये जो की Narendra Modi के गुजरात विकास माडल की चर्चा अब पूरे देश में की जाती है
गुजरात मुख्यमंत्री के रूप में Narendra Modi को कई बार कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है 26 जनवरी 2002 में आये प्रलयकारी भूकम्प ने पूरे गुजरात की जीवन और अर्थव्यवस्था को ठस नहस कर दिया था लेकिन अपने असीमित क्षमता के बल पर Narendra Modi ने इस कठिन घड़ी का धैर्य से मुकाबला किया
और उसी साल एक बार फिर कारसेवको का गोधरा काण्ड के चलते पूरा गुजरात फिर से एक बार दंगो की आग की चपेट में आ गया था जिस दंगे में कारसेवको को ट्रेन में जिन्दा जला दिया गया था और फिर दंगे भड़कने के बाद अनेक मुस्लिम हिन्दू भी मारे गये थे इन घटना का आरोप भी विपक्ष दलों पर Narendra Modi पर ही लगाया जा रहा था लेकिन भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने Narendra Modi को कोई भी गवाह न मिलने के बाद इन्हें दोषी नही माना है और इन्हें बरी कर दिया गया
इसके बाद तो नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के विकास के लिए अपनी हिन्दुत्ववादी छवि से हटकर आर्थिक विकास की बात किये और सबको साथ लेकर चलने वाले नरेद्र मोदी का एक ही लक्ष्य था सबका साथ सबका विकास जो की आज के समय में गुजरात के विकास को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है गुजरात के मुख्यमंत्री पद को सम्भालते हुए नरेंद्र मोदी ने अनेक योजनाये लागू की जो की काफी सफल रही जिनमे पंचामृत योजना, सुजलाम सुफलाम, कृषि महोत्सव, बेटी बचाओ, ज्योतिग्राम योजना जैसे अनेक योजनाये है
भारत के प्रधानमन्त्री के रूप में नरेन्द्र मोदी
Narendra Modi as a Prime Minister of India Details in Hindi
जून 2013 में Narendra Modi को बीजेपी के प्रधानमन्त्री पद के रूप घोषित किया गया इसके बाद तो कभी न थकने वाले नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में घूम घूमकर पूरे देश में चुनावी जीत के लिए प्रचार किया और फिर 2014 में भारतीय जनता पार्टी की बम्पर जीत हुई और Narendra Modi के अगुवाई में 534 लोकसभा सीटो में 282 सीटे जीतकर इस जीत को ऐतिहासिक बनाया और इसी जीत के साथ ही Narendra Modi भारत देश के 15वे प्रधानमन्त्री पद को सम्भाला और नरेन्द्र मोदी भारत के ऐसे प्रधानमन्त्री भी ने जो की भारत के स्वतंत्र होने बाद जन्मे हुए है
प्रधानमन्त्री के रूप में नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत, मन की बात, बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसे अनेक योजनाओ से वे जनता से सीधे रूप से जुड़े रहते है और भारत को स्वच्छ बनाने का नरेन्द्र मोदी का बहुत बड़ा सपना है जिसपर ये लगातार कार्य करते रहते है
नरेन्द्र मोदी का व्यक्तित्व और छवि
Narendra Modi Life Personality in Hindi
नरेन्द्र मोदी की छवि अदभुत व्यक्ति की है Narendra Modi काम करते हुए कभी भी थकते नही है और अनुशासन बहुत ही प्रिय है जिसकी झलक प्रधानमन्त्री बनने के बाद ही अपने सभी सांसदों और देश को कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा की अब लोग ऑफिस कितने बजे आ रहे है ये हमारे देश की न्यूज़ नही बनना चाहिए यानी सभी लोग निर्धारित समय पर ऑफिस आये
इसके अतिरिक्त नरेंद्र मोदी खुद को जनता से बड़ा कभी नही मानते है जिसकी झलक उनके कार्यो से भी देखने को मिलता है Narendra Modi खुद कहते है की यदि आप 12 घंटे काम करेगे तो आपके लिए 13 घंटे काम करूँगा और यदि आप 18 घंटे काम करते है तो मै खुद को 19 घंटे काम में लगा दूंगा और ऐसा मोदी हमेसा से करते आ रहे है
इसके अतिरिक्त Narendra Modi कभी भी कोई बड़े फैसले लेने से हिचकिचाते नही है है जिसकी राष्ट्रिय स्तर पर झलक नोटबंदी के रूप में देखने को मिलता है इसके बाद तो जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने से भी जरा नही घबराए की अगर मिशन पूर्ण नही हुआ तो हमारे देश के वीर जवानों को जान भी जा सकती थी लेकिन अपने अडिग फैसलों को हमारे देश के जवानों ए बखूबी अंजाम दिया
और यहाँ तक की देश की पुरानी अर्थव्यवस्था से छुटकारा दिलाते हुए एक राष्ट्र एक टैक्स का सपना साकार करते हुए पूरे देश में GST लागु किया गया
और यही नही Narendra Modi हमेसा अपने आगे की प्लान को लेकर हमेसा सतर्क रहते है जिसका जिक्र के रूप में हम सभी 2019 के आम चुनावो में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर भी है
नरेन्द्र मोदी के अनमोल वचन और विचार Narendra Modi Quotes
नरेन्द्र मोदी के अनमोल वचन
Narendra Modi Thought in Hindi
कभी चाय बेचकर गुजारा करने वाले नरेन्द्र मोदी आज हमारे देश भारत के प्रधानमन्त्री है पूरे देश में 8 नवम्बर 2016 के बाद 1000, 500 रूपये के नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से से नरेन्द्र मोदी सबके चर्चे के विषय बन चुके है पूरा राजनितिक जीवन अपने देश पर न्योछावर करने वाले नरेन्द्र मोदी की कही गयी एक एक बाते लोगो के लिए प्रेरणास्रोत है तो आईये जानते है अपने जनता से ‘मन की बात’ करने वाले नरेंद्र मोदी के महान विचार जो हम सबके जीवन में आगे बढने की प्रेरणा देती है
एक समय था जब भारत को अन्य देश के लोग सपेरो का देश मानते थे लेकिन आजकल हमारे देश के युवाओ के चलते ये देश अब सापो को नही Mouse को नचाते है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हमारे देश की सेना बात नही करती रणक्षेत्र में अपना पराक्रम दिखाती है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
पिछले सरकारों को आपलोगो ने 70 साल का समय दिया आपलोग सिर्फ मुझे 50 दिन का समय दो सारे कालेधन वाले खुद बाहर निकल आयेगे – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
नोटबंदी का फैसला देशहित में लिया है लेकिन जिससे इसका नुकसान हुआ है वे लोग मुझे छोड़ेगे नही– नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
नोटबंदी से हमारे देश की जनता तो आज पहली बार चैन की सास लेकर सोने जा रही है जबकि कुछ लोग आज से नीद की गोलिया लेना शुरू कर देंगे – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
जिनको अपने काले धन ठिकाने लगाने का मौका नही मिला वही लोग मुझसे नाराज है अगर मै इन्हें 72 घंटे का मौका देता तो यही लोग मेरी वाहवाही करते – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
कालेधन को समाप्त करना है तो भारत की Cash अर्थव्यवस्था को Cashless की तरफ ले जाना है हमे नोटबंदी के साथ CashLess भी होना जरुरी है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
आप अपने मोबाइल को अपना बटुआ बना सकते है और अपने मोबाइल से सब्जी भी खरीद सकते है और अपना सारा व्यापार भी कर सकते है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
लोकतंत्र में जनता का ही फैसला सर्वमान्य होता है जिसे मानना हम सबकी जिम्मेदारी है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हमे अपने देश की आजादी के लिए मरने का मौका तो नही मिला लेकिन इन प्यारे देशवासियों के लिए जीने का मौका मिला है तो इसे कभी हम व्यर्थ नही जाया करेगे और देश के हित में काम करना भी देशभक्ति है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
माता पिता तो अपने बढती हुई बच्चियों पर लगाम तो लगाते है लेकिन ऐसे माता पिता अपने लडको से पूछते है की वे क्या करते है कहा जाते है क्यूकी एक बलात्कारी भी किसी माँ बाप का ही लड़का होता है इसलिए हर माँबाप का कर्तव्य है की अपनी बेटियों के साथ साथ बेटो पर ध्यान रखे की कही उनका बेटा गलत दिशा में तो नही जा रहा है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
जो हमारे दादा दादी ने किया मेरे माँ बाप ने भी वैसा किया क्या हमे भी वैसा करना चाहिए इस सोच पर देश नही चलती हम तो अपने बडो से मार्गदर्शन तो ले सकते है लेकिन सोच और परिस्थिति तो अपने समय के हिसाब से होती है और उसी के अनुसार आगे बढ़ा जा सकता है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
नरेन्द्र मोदी के महान विचार
मै आपसे वादा करता हु अगर आप एक दिन में 12 घंटे तो काम करेगे तो मै 13 घंटे काम करुगा, अगर आप 13 घंटे तो मै 14 घंटे और आप 14 घंटे काम करेगे तो मै 15 घंटे काम करुगा क्यूकी मै आप सबका प्रधानमन्त्री नही प्रधानसेवक हु – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
कुछ बनने के लिए सपने मत देखो बल्कि कुछ ऐसा करके दिखाना है ऐसा सपना देखना चाहिए – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हमारे द्वारा की गयी कड़ी मेहनत कभी थकान नही लाती बल्कि उसे पूरा करने से संतोष का आनंद प्राप्त होता है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हमारे मन की कोई समस्या नही होती समस्या तो केवल हमारे मानसिकता की होती है जिसकी उपज के लिए खुद हम जिम्मेदार होते है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हर इन्सान के अंदर दो गुण होते है एक अच्छा और एक बुरा और इन्सान जिस पर अपना ध्यान लगाएगा वैसा ही बन जायेगा – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
मेरे जीवन का लक्ष्य ही सबकुछ है पर मेरी महत्वकांक्षा कुछ भी नही है अगर मै नगर निगम का अध्यक्ष भी होता तो भी मै उतना ही मेहनत करता जितना की आज मै प्रधानमन्त्री या मुख्यमंत्री होकर करता हु– नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
अच्छे दिन आयेगे – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
मै जितना अधिक संघर्ष करता हु मेरा संघर्ष ही इन फाईलो में जान डाल देता है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
राजनीति का कोई अंत नही होता – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
मेरे लिए धर्म का मतलब अपने काम के प्रति निष्ठावान और देश के प्रति समर्पण है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
एक गरीब परिवार का बेटा भी अपनी बाते कह सकता है और अपने हक के लिए लड़ सकता है यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Narendra Modi Quotes in Hindi
मैंने चाय बेचा है देश बेचना कभी नही सिखा है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
करोडो लोगो का यह देश मेला है कौन कहता है की मोदी अकेला है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
गुजरात का विकास माडल देश के विकास विकास का माडल हो सकता है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
गुजरात का विकास माडल देश के विकास विकास का माडल हो सकता है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
इच्छा + स्थिरता = संकल्प , संकल्प + कड़ी परिश्रम = सफलता – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
जब कोई कहता है की प्रधानमन्त्री कमजोर है इसका मतलब यह नही है की लोग उसके शारीरिक क्षमता के बारे में कह रहे है बल्कि प्रधामंत्री वो पद होता है जिसकी गरिमा कम हो गयी है और जिस कार्यालय में बैठता है वो कार्यालय सबसे सशक्त कार्यालय होता है लेकिन वो कार्यालय की शक्ति खत्म सी हो गयी है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हम स्किल्ड इंडिया (Skilled India) चाहते है लेकिन पिछली सरकार ने पिछले 10 साल से से भारत को Scam India बना दिया है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
राहुल का भाषण लोगो के लिए मनोरंजन का अच्छा साधन है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
किसी भी लोकतंत्र के लिए राजवंश घातक सिद्ध होता है आप इतिहास उठाकर देख सकते है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
मोदी सरकार विरोधी ताकतों का सिर्फ एक ही एजेंडा है मोदी रोको – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
अच्छे दिन आने वाले है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हमारा एक ही मन्त्र है सबका साथ सबका विकास – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
लगातार जो चलते है वही मीठा फल पाते है सूरज की अटलता देखो लगातार गतिशील और निरंतर चलने वाला कभी नही रुकने वाला इसलिए हमें भी हमेसा आगे ही बढ़ते रहना चाहिए – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
एक गरीब कभी मुफ्त की नही खाना चाहता उसे तो सिर्फ अपने काम के बदले पैसे लेना चाहता है और इस देश के गरीब में वो ताकत है यदि उसे काम करने का मौका मिले तो बंजर मिट्टी से भी सोना उगा सकता है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
लोकतंत्र में कोई किसी का दुश्मन नही होता है बल्कि यहाँ यही प्रतिस्पर्धा होती है की देश के विकास के लिए अधिक से अधिक अच्छा कार्य कर सकता है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
डरते वही है जो अपनी छवि के लिए मरते है मै तो अपने भारतवर्ष की छवि के लिए मरता हु इसलिए किसी से नही डरता हु – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
Narendra Modi Quotes in Hindi
सरकार किसी एक की विशेष पार्टी नही होती है बल्कि ये लोकतंत्र में सभी लोगो की लिए होती है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
मै न तो मुफ्त में भोजन दूंगा और न मुफ्त में पानी बल्कि मै रोजगार के लिए इतने अवसर लाऊंगा और भारत देश के युवाओ को इतना सक्षम बनाऊंगा की देश का हर नौजवान अपने स्वाभिमान से अपना पेट भर सकेगा और दुसरो के प्यास बुझा सकेगा – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
मै एक छोटा आदमी हु और मै छोटे छोटे लोगो के लिए बड़े बड़े काम करना चाहता हु – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हमारी जिम्मेदारी देश को चलाने की ही नही बल्कि देश के सभी लोगो को साथ में लेकर चलने की है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
आतकवाद का कोई मजहब नही होता है यह युद्ध से भी बदतर है भारत ने अपने युद्धों की तुलना में आतंकवाद से ज्यादा लोगो को खोया है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
स्वच्छ भारत का सपना गांधीजी ने देखा था आईये इसे हम साकार करे – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
मेरे जीवन में न मेरे माँ बाप की दौलत पाई है और मुझे धन दौलत चाहिए भी नही अगर मेरे पास कुछ है भी तो वो है मेरे माँ का दिया हुआ आशीर्वाद जो मुझे हमेसा आगे बढने की प्रेरणा देती है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
समाज की सेवा करना यानी एक तरह से हमे एक तरह से अपने ऋण चुकाने का मौका है – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हम वादे नही इरादे लेकर आये है – – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
एक गरीब परिवार का बेटा आज आप सबके सामने खड़ा है यही हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है – – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
हम एक ऐसा भारत बनायेगे जहा अमेरिका वाले भी आने के लिए वीजा लेकर खड़े होंगे — नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
माना की अँधेरा है लेकिन दिया जलाना तो मना नही है न – नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)
MUST READ: