Saturday 17 February 2018

वर्जिन ग्रुप फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन के 52 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स


Richard Branson Quotes in Hindi

रिचर्ड ब्रैनसन के अनमोल विचार 

वर्जिन ग्रूप के फाउंडर और दुनिया के सबसे flamboyant entrepreneurs में से एक रिचर्ड ब्रैनसन एक बेहद इंस्पायरिंग शख्सियत हैं. बचपन में वे dyslexia से पीड़ित थे, जिस वजह से उन्हें अक्षरों को पहचानने में मुश्किल होती थी और इस वजह से उनकी स्कूलिंग ठीक से नहीं हो पायी. पर बावजूद इसके वे आज विश्व एक सफलतम उद्यमियों में से एक हैं. आइये आज हम उनके अनमोल विचारों को जानते हैं:
नामSir Richard Charles Nicholas Branson / रिचर्ड ब्रैनसन
जन्म18 July 1950 Blackheath, London, England
कार्यक्षेत्रउद्यमी
राष्ट्रीयताब्रिटिश
उपलब्धिवर्जिन ग्रुप के फाउंडर, जिसके अंतर्गत 400 कम्पनियाँ चलती हैं.  

Richard Branson Thoughts in Hindi

Quote 1: Respect is how to treat everyone, not just those you want to impress.

In Hindi: आदर वो है जिस तरह हम सबके साथ व्यवहार करते हैं, ना कि सिर्फ उनके साथ जिन्हें हम प्रभावित करना चाहते हैं.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 2: Building a business is not rocket science, it’s about having a great idea and seeing it through with integrity.
In Hindi: बिज़नेस खड़ा करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, यह एक महान विचार का होना और उस पर ईमानदारी के साथ अंत तक लगे रहना है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 3: Screw it. Let’s do it.
परवाह मत करो. चलो इसे करते हैं.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 4: Learn from failure. If you are an entrepreneur and your first venture wasn’t a success, welcome to the club!
In Hindi: असफलता से सीखो. अगर तुम एक उद्यमी हो और तुम्हारा पहला वेंचर सफल नहीं रहा, तो इस क्लब में तुम्हारा स्वागत है!
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 5: My definition of success? The more you’re actively and practically engaged, the more successful you will feel.
In Hindi: सफलता की मेरी परिभाषा? जितना अधिक आप सक्रिय और व्यवहारिक रूप से लगे हुए हैं, उतना अधिक आप सफल महसूस करेंगे.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Richard Branson Quotes in Hindi
Quote 6: You don’t learn to walk by following rules. You learn by doing, and by falling over.
In Hindi: आप नियम का पालन कर चलना नहीं सीखते. आप चलकर और गिरकर चलना सीखते हैं.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 7: Happiness is the secret ingredient for successful businesses. If you have a happy company it will be invincible.
In Hindi: ख़ुशी सफल व्यवसायों की गुप्त अंश है. अगर आपकी एक हैप्पी कंपनी है तो वह अजेय होगी.

Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन

Quote 8: There is no greater thing you can do with your life and your work than follow your passions – in a way that serves the world and you.
In Hindi: आप अपने जीवन और काम के साथ अपने जूनून के पीछे जाने से महान कुछ भी नहीं कर सकते-  इस तरह से कि वह दुनिया और आपकी सेवा करे.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 9: Whatever business you are in, every company can shoot for the stars in their own way.
In Hindi: आप चाहे जिसे बिज़नेस में हों, हर एक कंपनी अपने तरीके से एक महान लक्ष्य के लिए प्रयास कर सकती है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 10: Cover the downside.
In Hindi: नकारात्मक पक्ष को छिपाओ.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 11: When you’re first thinking through an idea, it’s important not to get bogged down in complexity. Thinking simply and clearly, is hard to do.
In Hindi: जब आप पहली बार किसी आईडिया को लेकर सोच रहे हैं, तो ज़रूरी है कि आप उसकी जटिलताओं में ना फंसें. सरलता और स्पष्ठता से सोचना कठिन है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 12: If you don’t have time for the small things, you won’t have time for the big things.
In Hindi: अगर आपके पास छोटी चीजों की लिए समय नहीं है तो आपके पास बड़ी चीजों के लिए भी समय नहीं रहेगा.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 13: Communication: the thing humans forgot when we invented words.
In Hindi: कम्युनिकेशन: वो चीज जो मनुष्य शब्दों का आविष्कार करने के बाद भूल गया.
 Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 14: Listen. Take the best. Leave the rest.
In Hindi: सुनो. बेस्ट लो. बाकी छोड़ो.
 Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 15: If you don’t succeed at first, there’s no need for the F word (Failure). Pick yourself up and try, try again.
In Hindi: अगर आप पहली बार में सफल नहीं होते तो ‘ऍफ़’ वर्ड की ज़रूर नहीं है. खुद को उठाइये और बार-बार प्रयास करिए.
 Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन

Richard Branson Thoughts in Hindi

Quote 16: Your company should act as a springboard for ambitious employees, not a set of shackles.
In Hindi: आपकी कंपनी महत्त्वाकांक्षी एम्प्लोयीज के लिए स्प्रिंगबोर्ड की तरह काम करनी चाहिए, ना कि एक बंधन की तरह.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Richard Branson Quotes In
Quote 17: If you spot an opportunity and are really excited by it, throw yourself into it with everything you’ve got.
In Hindi: अगर आपको एक अवसर मिले और आप उसे लेकर बहुत एक्साइटेड हों तो आपके पास जो कुछ भी हो उसके साथ खुद को उसमे झोंक दीजिये.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन

Quote 18: Don’t become a slave to technology – manage your phone, don’t let it manage you.
In Hindi: टेक्नोलॉजी के ग़ुलाम मत बनिए- अपना फ़ोन मैनेज करिए, उसे आपको मत मैनेज करने दीजिये.

– Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन

Quote 19: Do not be embarrassed by your failures, learn from them and start again.
अपनी असफलताओं से शर्मिंदा मत होइए, उनसे सीखिए और फिर से शुरुआत करिए.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 20: You’ve got to take risks if you’re going to succeed. I would much rather ask forgiveness than permission.
In Hindi: अगर आपको सफल होना है तो आपको जोखिम उठाना होगा. मैं अनुमति से अधिक क्षमा माँगना चाहूँगा.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 21: Take a chance. It’s the best way to test yourself. Have fun and push boundaries.
In Hindi: चांस लीजिये. ये खुद को टेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है. मजे करिए और पूरा जोर लगाइए.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 22: Entrepreneurship is about turning what excites you in life into capital, so that you can do more of it and move forward with it.
In Hindi: औंट्राप्रेंयोरशिप आपको जो एक्साईट करे उसे पैसों में बदलने के बारे में है, ताकि आप उसे और भी कर सकें और उसके साथ आगे बढ़ सकें.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Richard Branson Quotes in Hindi
Quote 23: Remember it’s OK to be yourself.
In Hindi: याद रखिये आप जैसे हैं वैसा होना OK है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 24: Please be polite. Nothing in life should erode the habit of saying thank you to people or praising them.
In Hindi: कृपया विनम्र रहिये. जीवन में  कुछ भी आपकी लोगों को धन्यवाद देने और प्रशंसा करने की आदत को ना बदलने पाए.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 25: Chance favors the prepared mind. The more you practice, luckier you become.
In Hindi: मौके तैयार मन की तरफदारी करते हैं. जितना अधिक आप अभ्यास करते हैं, आप उतने भाग्यशाली बन जाते हैं.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 26: Life is a hell of a lot more fun if you say yes rather than no.
In Hindi: ज़िन्दगी कहीं ज्यादा मजेदार होगी अगर आप नहीं की जगह हाँ कहें.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 27: Education doesn’t just take place in stuffy classrooms and university buildings, it can happen everywhere, every day to every person.
In Hindi: शिक्षा सिर्फ उबाऊ कक्षाओं और विश्वविद्यालय की ईमारतों में नहीं बल्कि कहीं भी हो सकती है, हर दिन हो सकती है, हर किसी के साथ हो सकती है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 28: The best way of learning about anything is by doing.
In Hindi: किसी भी चीज के बारे में सीखने का सबसे अच्छा तरीका कर के सीखना है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 29: Train people well enough so they can leave, treat them well enough so they don’t want to.
In Hindi: लोगों को इतने अच्छे तरीके से ट्रेन करो कि वे छोड़ कर जा सकें, उनके साथ इतना अच्छा व्यवहार करो कि वे ना जाएं.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 30: You can’t do a good business with a bad person. Find the right people to work with and you can’t go wrong.
In Hindi: आप एक बुरे व्यक्ति के साथ अच्छा बिज़नेस नहीं कर सकते. साथ काम करने के लिए सही व्यक्ति को खोजें और आप गलत नहीं हो सकते हैं.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
रिचर्ड ब्रैनसन के अनमोल विचार
Quote 31: Don’t think what’s the cheapest way to do it or what’s the fastest way to do it…think ‘what’s the most amazing way to do it’.
In Hindi: ये मत सोचो कि इसे करने का सबसे सस्ता तरीका क्या है या इसे करने का सबसे तेज तरीका क्या है… सोचो इसे करने का सबसे गजब का तरीका क्या है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 32: The best advice I could give anyone is to spend your time working on whatever you are passionate about in life.
In Hindi: सबसे अच्छी सलाह जो मैं किसी को दे सकता हूँ वो है अपना समय उस चीज पर काम करते हुए लगाना जिस किसी चीज को भी लेकर आप ज़िन्दगी में जुनूनी हैं.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 33: The balloons only have one life and the only way of finding out whether they work is to attempt to fly around the world.
In Hindi: गुब्बारों का एक ही जीवन होता है और ये जानने का एकमात्र तरीका कि वे काम कर रहे हैं या नहीं दुनिया में उड़ने का प्रयास करना है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 34: I was dyslexic, I had no understanding of schoolwork whatsoever. I certainly would have failed IQ tests. And it was one of the reasons I left school when I was 15 years old.
In Hindi: मैं डिस्लेक्सिक था, मुझे स्कूल के काम की कोई समझ नही थी. निश्चित तौर पे मैं आई.क्यू टेस्ट्स में फेल हो जाता. और यह एक वजह थी कि जब मैं 15 साल का था तब मैंने स्कूल छोड़ दिया.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 35: To me, business isn’t about wearing suits or pleasing stockholders. It’s about being true to yourself, your ideas and focusing on the essentials.
In Hindi: मेरे लिए बिजनेस का मतलब सूट पहनना और स्टॉकहोल्डर्स को संतुष्ट करना नहीं है. ये खुद से और अपनी आइडियाज से सच्चा होना है और ज़रूरी चीजों पर फोकस करना है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन

Quote 36: Right now I’m just delighted to be alive and to have had a nice long bath.
In Hindi: अभी मैं खुश हूँ कि मैं जिंदा हूँ और मैंने एक लम्बा स्नान लिया है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 37: My general attitude to life is to enjoy every minute of every day. I never do anything with a feeling of, ‘Oh God, I’ve got to do this today.
In Hindi: ज़िन्दगी के लिए मेरा सामान्य नजरिया हर दिन के हर मिनट को एन्जॉय करना है. मैं कभी भी इस एहसास के साथ कुछ नहीं करता हूँ कि, ‘हे भगवान, मुझे आज यह करना है।
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 38: I wanted to be an editor or a journalist, I wasn’t really interested in being an entrepreneur, but I soon found I had to become an entrepreneur in order to keep my magazine going.
In Hindi: मैं एक संपादक या एक पत्रकार बनना चाहता था, मुझे एक उद्यमी बनने में वास्तव में दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन मुझे जल्द ही पता चला कि मुझे अपना पत्रिका जारी रखने के लिए एक उद्यमी बनना होगा.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 39: If you want to be a millionaire, start with a billion dollars and launch a new airline.
In Hindi: अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो, एक अरब डॉलर के साथ शुरू करिए और एक नयी एयरलाइन लॉन्च कर दीजिये.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 40: One thing is certain in business. You and everyone around you will make mistakes.
In Hindi: बिज़नेस में एक चीज पक्की है. आप और आपके आस-पास के सभी लोग गलतियाँ करेंगे.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 41: Business opportunities are like buses, there’s always another one coming.
In Hindi: बिज़नेस के अवसर बसों की तरह होते हैं, हेमशा एक नया आता रहता है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 42: I think that there’s a very thin dividing line between success and failure. And I think if you start a business without financial backing, you’re likely to go the wrong side of that dividing line.
In Hindi: मेरा मानना है सफलता और असफलता को बांटने वाली एक बड़ी बारीक रेखा है. और मुझे लगता है अगर आप फाइनेंसियल बैकिंग के बिना कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आप विभाजन करने वाली रेखा के गलत ओर होंगे.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 43: Fortunately we’re not a public company – we’re a private group of companies, and I can do what I want.
In Hindi: सौभाग्य से हम एक पब्लिक कंपनी नहीं हैं – हम एक प्राइवेट ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज हैं, और मैं जो चाहूँ वो कर सकता हूँ.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 44: Ridiculous yachts and private planes and big limousines won’t make people enjoy life more, and it sends out terrible messages to the people who work for them. It would be so much better if that money was spent in Africa – and it’s about getting a balance.”
In Hindi: बेहूदे यॉट और प्राइवेट प्लेन्स और बड़ी-बड़ी कारें लोगों को जीवन और अधिक एन्जॉय नहीं करने देंगे, और ये एक उनके लिए काम करने वालों को एक भयानक सन्देश भेजते हैं. कितना अच्छा होता अगर ये पैसा अफ्रीका में खर्च किया गया होता- और ये बैलेंस बनाने के बारे में है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 45: My mother was determined to make us independent. When I was four years old, she stopped the car a few miles from our house and made me find my own way home across the fields.
In Hindi: मेरी माँ हमें स्वतंत्र बनाने के लिए दृढ़-संकल्प थी. जब मैं चार साल का था, वो हमारे घर से कुछ मील दूर ही कार रोक देती थी और मुझे मैदानों के बीच अपने घर का रास्ता खुद खोजने को छोड़ देती.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 46: My interest in life comes from setting myself huge, apparently unachievable challenges and trying to rise above them.
In Hindi: जीवन में मेरी दिलचस्पी अपने लिए बड़े, असंभव सी लगने वाली चुनौतियों को स्थापित करने और उनसे ऊपर उठने की कोशिश करने से आती है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 47: The brands that will thrive in the coming years are the ones that have a purpose beyond profit.
In Hindi: आने वाले सालों में जो ब्रांड्स कामयाब होंगे वे वो होंगे जिनका लाभ से परे कोई उद्देश्य होगा.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 48: To launch a business means successfully solving problems. Solving problems means listening.
In Hindi: बिज़नेस लॉन्च करने का मतलब सफलतापूर्वक समस्याओं को हल करना है. समस्याओं को हल करना मतलब सुनना है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 49: I’m prepared to try anything once.
In Hindi: मैं कुछ भी एक बार ट्राई करने के लिए तैयार हूँ.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 50: Above all, you want to create something you are proud of. That’s always been my philosophy of business.
In Hindi: हर चीज से बढ़कर आप कुछ ऐसा क्रिएट करना चाहते हैं जिसपर आपको गर्व हो. ये हमेशा मेरे बिजनेस की फिलॉस्फी रही है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Richard Branson Thoughts in Hindi
Quote 51: I can honestly say that I have never gone into any business purely to make money. If that is the sole motive, then I believe you are better off doing nothing.
In Hindi: मैं ईमानदारी से कह सकता हूँ मैं कभी भी सिर्फ पैसा बनाने के लिए किसी बिजनेस में नहीं गया. अगर यही आपका एकमात्र उद्देश्य है, तो मेरा मानना है कि आप बिना कुछ किये ही ठीक हैं.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन
Quote 52: A business is simply an idea to make other people’s lives better.
In Hindi: एक बिजनेस महज़ और लोगों की ज़िन्दगी बेहतर बनाने का एक आईडिया है.
Richard Branson रिचर्ड ब्रैनसन


MUST READ:

No comments:

Post a Comment