Friday, 27 April 2018

नींद में छुपी है सफ़लता Success Tips in Hindi

नींद में छुपी है सफ़लता Success Tips in Hindi

वैसे तो कहा जाता है कि सफलता हासिल करने का सपना आपको सोने नहीं देता, और हाँ ये सच भी है! लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि Successful लोग अपनी Creative Energy को Recharge करने के लिए अपनी नींद को एक ख़ास Charger के रूप में use करते हैं । कुछ सफल लोग 5-6 घंटे की नींद को पर्याप्त मानते हैं लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो बहुत सफल हैं जो दिन में तीन-चार बार थोड़ा-थोड़ा सोकर खुद को Energy के level पर लेकर कहीं ज्यादा Fresh महसूस करते हैं ।
Image : AmarUjala.com

आइये इस पोस्ट में कुछ मशहूर लोगों के नींद के बारे में जानते हैं :


लिओनार्दो दा विंची  Leonardo da Vinci

मशहूर कलाकार लिओनार्दो दा विंची के बारे में यह एक बात काफी ज्यादा मशहूर है कि वे हर चार घंटे के अंतर पर लगभग बीस मिनट की एक झपकी लेने के आदी थे । उनके इस Sleeping Schedule से उन पर कभी बोझिलता हावी नहीं हुई और अपनी इन्हीं झपकियों की मदद से वे अपनी Creativity को बिना किसी थकान के खुबसूरत रूप में लम्बे समय तक दुनिया के सामने पेश करते रहे… दिन में कई बार सोने वाले लोगों में विंची एक मिशाल हैं…

मैट मुलेनवेग Matt Mullenweg

यदि आप इन्टरनेट से जुड़े हैं या आपकी कोई वेबसाइट/ब्लॉग है तो आपको मैट मुलेनवेग के बारे में पता ही होगा । यदि आप इन्हें नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन आप वर्डप्रेस बारे में जानते ही होंगे जो ब्लॉग बनाने अथवा वेबसाइट सेटअप करने के लिए उपयोग किया जाने वाला सबसे बड़ा प्लेटफोर्म है । और हमारीसफलता.कॉम भी अपने आर्टिकल्स आप तक पहुंचाने के लिए वर्डप्रेस प्लेटफोर्म का उपयोग करती है ।
Matt Mullenweg वर्डप्रेस के Founder हैं और ये भी नींद के मामले में पॉलीफेजिक यानी दिन में कई बार सोने वाले हैं । वे एक दिन में छः-छः बार सोने वाले व्यक्ति हैं वो भी 40-40 मिनट के लिए… नींद को ही वे अपनी क्रिएटिविटी और पाजिटिविटी में सहायक मानते हैं । और नियमित रूप से अपना काम सही ढंग से कर पाते हैं ।

निकोला टेस्ला Nikola Tesla

एसी करंट के विकास के लिए प्रख्यात आविष्कारक निकोला टेस्ला एक दिन में एक साथ लम्बे समय तक नहीं सोते थे । उनकी एक दिन की नींद दो घंटे से भी कम मानी जाती है… उनके बारे में यह बात चर्चित रही है कि वे दिन में बीच बीच में झपकी लेते थे और इस तरह से वे लगातार लम्बे समय तक काम कर पाते थे…

दिन में माइंड और बॉडी को आराम देना बहुत ही जरूरी है.. थोड़ी देर के लिए यदि आप पलक झपका लेते हैं तो आप ज्यादा बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं लेकिन इसका मतलब मैं यह बिलकुल नहीं समझता हूँ कि एक झपकी लेने के चक्कर में आप दिन भर ही सो जाएँ…:)
आपको माइंड को थोडा सा रेस्ट देना चाहिए..  अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के साथ दिन में खाली समय में फ़ोन पर बात करने से बेहतर है कि थोडा सा समय खुद को ही दें…. दिन में कुछ मिनट सोकर खुद को चार्ज करें… गॉसिप करने, फालतू दोस्तों के साथ घुमने या बेकार की चीजें करने से बेहतर है कि एक 15 मिनट की झपकी ही ले लें..
धन्यवाद!
MUST READ:

सेहत के बहानों से बचने के 4 आसान तरीके


दोस्तों, किसी व्यक्ति की सबसे बड़ी सफलता यह है कि “वह स्वस्थ है…” हेल्थ से बड़ी सफलता शायद ही कहीं होगी, लेकिन हम सब कोई दूसरी सफलता पाने के लिए अपने हेल्थी लाइफ को असफ़लता असफ़लता की तरफ झोंक देते हैं, और किसी बिमारी का रोना रोते हुए आजीवन कुछ नहीं करने का निर्णय लिए घर पर बैठे रहते हैं… सेहत के सम्बन्ध में लोग बहुत सारे बहानों का सहारा लेते हैं, और वो अपनी असफ़लता का एक बड़ा कारण अपने बीमार शरीर को देते हैं… आइये इस पोस्ट में इन चार असरदार तरीकों के बारे में जानते हैं जो आपको सेहत के बहानासाईटिस से बचा सकता है…

  • बार-बार अपनी सेहत का रोना न रोयें– अपनी सेहत के बारे में बात न करें. आप जब भी किसी बिमारी के बारे में ज्यादा बात करते हैं या खुद को यह याद दिलाते रहते हैं कि आपको फलां बिमारी है तो आपको न चाहते हुए भी वह बीमारी निगल जायेगी. आप किसी बिमारी के बारे में जितनी ज्यादा बात करेंगे चाहे वह साधारण सी सर्दी ही क्यों न हो, वह बिमारी उतनी ही बढती चली जाएगी…
याद रखिये बुरी सेहत के बारे में लगातार जिक्र करना काँटों को पानी देने के समान है. अपने सेहत के बारे में लगातार बात करना एक बहुत ही बुरी आदत है, इससे सामने वाला आपसे पक जाएगा मतलब वह बुरी तरह से बोर हो जाएगा. और इससे सामने वाला आपको बुढ़िया की तरह बातें करने वाला समझ सकता है.
यदि आप अपने क्षेत्र में सफलता की चाहत रखते हैं, सफल होना चाहते हैं तो सेहत का रोना मत रोइए. क्योंकि सफलता की चाह रखने वाला व्यक्ति कभी भी अपनी बिमारी या सेहत के बारे में चिंता नहीं करता.
आपको अपने बीमारी के बारे में रोना रोते रहने से थोड़ी बहुत सहानुभूति तो मिल सकती है लेकिन जो व्यक्ति हमेशा शिकायत करता है उसे कभी भी किसी का सम्मान, आदर या वफादारी कभी भी नहीं मिल सकती… इसलिए अपनी बुरी सेहत को लेकर परेशान न हों और बार-बार उसी चीज को पकड़कर मत बैठे रहो, पूरे ताकत और जोश के साथ अपने काम में जुट जाओ और देखते ही देखते आपको अपने बिमारी से भी छुटकारा मिल जायेगी…

  • चिंता करना बेवकूफी है– आप चिंता करके अपने अन्दर वो बीमारी पैदा करते हैं जो असल में आपके अन्दर है ही नहीं!
वाल्टर अल्वरेज विश्वप्रसिद्ध मेयो क्लिनिक में एमेरिटस कन्सल्टेंट हैं. उन्होंने लिखा है, “मैं हमेशा फिजूल की चिंता करने वालों को ऐसा न करने की सलाह देता हूँ..”
एक व्यक्ति जिसे पूरा विश्वास था कि उसका गाल ब्लैडर ख़राब है, हांलाकि उसने अपना गाल ब्लैडर अलग-अलग आठ से ज्यादा क्लीनिकों में एक्स-रे कराकर देखा था और सबमें उसका गाल ब्लैडर पूरी तरह से सही दिख रहा था और सभी डॉक्टर्स का यह कहना था कि यह सिर्फ उसके मन का वहम मात्र है. दरअसल उसे कोई बीमारी नही है..  बहुत से लोग बार-बार जबरन ई.सी.जी. कराते हैं और वे अपने सेहत के बारे में फ़ालतू की चिंता करते हैं… इस चिंता से जो नहीं होना चाहिए वह उनके साथ हो जाता है… मतलब यदि आप बार-बार एक ही चीज को पकड़कर चिंता करते रहेंगे तो वह सही तरीके से आपके साथ घटित हो जायेगी और आपके अन्दर वही बीमारी पैदा हो जायेगी इसलिए अपने हेल्थ को लेकर बेफिक्र रहें, क्योंकि चिंता करना सबसे बड़ी बेवकूफी है…

  • आपकी सेहत के लिए कृतज्ञ हों– एक पुरानी कहावत है, “मैं अपने फटे हुए जूतों को लेकर दुखी हो रहा था परन्तु जब मैंने बिना पैरों वाले आदमी को देखा तो मुझे ऊपरवाले से कोई शिकायत नहीं रही, इसके बजाये मैं कृतज्ञ हो चला..”
इस बात के बारे में शिकायत करते रहने से की आपकी सेहत में क्या अच्छा “नहीं है” आपको इस बारे में खुश और कृतज्ञ होना चाहिए कि आपकी सेहत में क्या “अच्छा” है … अगर आप कृतज्ञ होंगे तो आप बहुत सारी भयंकर बीमारियों से बचे रहेंगे.  इसलिए आपकी सेहत अभी कैसी भी हो उसके लिए कृतज्ञ होना सीखिये… और आप पायेंगे कि आप बहुत स्वस्थ हैं ..

  • हर दिन खुलकर जीयें– स्वयं को यह एक लाईन हमेशा याद दिलाते रहें – “जंग लगने से बेहतर है घिस जाना” आपको एक जीवन मिला है इसलिए दिल खोलकर खुश होते हुए जीयें. इसे बर्बाद न करें, जिन्दगी को खुलकर जीने के बजाये अगर आप सिर्फ चिंता करते रहेंगे तो जल्दी ही आप अस्पताल में भर्ती नजर आ सकते हैं… इसलिए दुखी होकर रोते रहने की बजाय खुलकर जीना सीखिये क्योंकि आपकी सेहत ही आपकी सबसे बड़ी सफलता है…और आपकी सेहत एकदम ठीक है…

धन्यवाद !
MUST READ:

Thursday, 26 April 2018

भटक तो नहीं गए टाइम ट्रैक से ? Daily Motivation in Hindi


हमारी Life में Time का अपना ही एक Important है । किसी काम को आप कितनी ही बेहतर ढंग से अंजाम क्यों न देते हों लेकिन अगर इसका सही टाइम निकल गया तो यह ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं रह पायेगा ।


बिजनेस में भी हर किसी को यह एक सिग्नल जरूर मिलता है, जो हमको यह संकेत देता है कि हम अपने टाइम प्लान के ट्रैक से भटक रहे हैं । इन सभी संकेतों को समझना चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि समय रहते ही हम संभल जाएँ और टाइम की कद्र करें ।
हमको बहुत सारे संकेत मिल सकते हैं जो बताते हैं कि हम टाइम ट्रैक से भटक रहे हैं । आइये जानते हैं कुछ संकेतों के बारे में :-
फोटो क्रेडिट साभार : Shutterstock

टालमटोल की बुरी आदत

डेडलाइन का पता होने पर बहुत सारे लोग यह सोचने लग जाते हैं कि अभी तो बहुत ज्यादा टाइम बचा है । टालमटोल का यही रवैया आपको हड़बड़ाहट में डाल देता है । क्योंकि आप काम तभी शुरू करते हैं जब डेडलाइन एकदम से सिर पर आ जाती है । इस बुरे रवैये को अपनाने से हमेशा बचना चाहिए ।

छूटती डेडलाइन

अगर आप दुसरे दिन प्रोजेक्ट के सबमिशन में देरी कर रहे हैं या कस्टमर को बुलाकर आप खुद ही देर से आ रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि आप अपने काम को बिलकुल भी सीरियसली नहीं ले रहे या आपने किसी भी तरह की प्राथमिकता तय नही की है । यह भी हो सकता है कि आपने बहुत सारी जिम्मेदारियां ले ली हों या आपके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हों और आपको समझ ही नहीं आ रहा हो कि पहले क्या करना है ?
इसलिए अपने लक्ष्य को क्लियर कीजिये । जब तक आपका एक टारगेट पूरा नहीं होता, अपने मन को भटकने मत दीजिये । ज्यादा से ज्यादा काम को अंजाम देने की कोशिश कीजिये । एक जगह फोकस रखिये, यदि आप बार-बार मन को भटकायेंगे या हर बार एक अलग टारगेट रखकर काम शुरू करेंगे और उसे बीच में ही छोड़ते जाएंगे तो बस आप समय को गुजरने दे रहे हैं ।

सब लोग फ्री, मैं ही बिज़ी

उस टीमलीडर का टाइम मैनेजेमेंट सबसे ज्यादा ख़राब है जो अपने टीम मेम्बर के बीच काम को सही तरीके से बाँट नही पाता । यदि आप ही सभी काम को करने का बीड़ा उठाते हैं तो खुद को ही सबसे बड़ा बेवकूफ समझ सकते हैं ।
यदि आप खुद ही हमेशा काम से घिरे रहते हैं और बाकी के टीम मेम्बर्स फ्री में घूमते रहते हैं तो एक बार टीम के बीच अपने काम के बंटवारे पर जरूर गौर कीजिये । जरूरत से ज्यादा काम अपने साइड ही रख लेना, यही आपके टाइम ट्रैक से फिसलने का एक बड़ा कारण है ।

दोस्तों इन सब बातों पर जरूर गौर करें और आप किस कारण से अपने टाइम ट्रैक से फिसल रहे हैं हमें नीचे कमेन्ट करके बताएं !
धन्यवाद!

MUST READ:

टाइम मैनेजमेंट का सही तरीका Time Management in Hindi


टाइम मैनेजमेंट का सही तरीका Daily Motivation


शॉपक्लूज़ की Co-founder राधिका अग्रवाल Regular अपने Office सुबह 8.30 बजे पहुँच जाती हैं । ऑफिस पहुँचने के बाद वह सिर्फ अपने काम पर ही Focus करती हैं । वह ज्यादा से ज्यादा समय का सदुपयोग करती हैं । इस दौरान न तो वह Music सुनती हैं न ही अपने Email चेक करती हैं । वह सिर्फ और सिर्फ अपने Project पर ध्यान देती हैं ।
इनकी तरह ही बहुत सारे Entrepreneurs हैं जो अलग-अलग तरह से Time Management का इस्तेमाल करते हैं ।
Zivame.com की Founder, Richa Kar कैलेण्डर की Help से अपना Time Management करती हैं ।

Hokey Pokey के Founder रोहन मीरचंदानी अपने टाइम मैनेजमेंट के लिए 1-3-5 का तरीका अपनाते हैं । उनका कहना है कि हर Entrepreneur को रोज 1 बड़ा काम, 3 मीडियम काम, और 5 छोटे काम जरूर पूरे करने चाहिए  ।
अगर आप अपने टाइम को सही तरह से मैनेज करना चाहते हैं तो आपको हमेशा कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना चाहिए । आइये जानते हैं इन ख़ास बातों के बारे में :
फोटो क्रेडिट साभार : lynda.com

ऐसे कीजिये काम

  • दिन की Starting में ही टू डू लिस्ट बनाइए और इसी के अनुसार अपने काम की Planing कीजिये । जब तक आपको clear नहीं होगा कि आप दिन भर में क्या-क्या करने वाले हैं तब बस दिन ही गुजरता जाएगा लेकिन आप एक काम भी ठीक से नहीं कर पाएंगे । इसलिए दिन की शुरुआत में ही तय कर लें कि आज दिन भर में आपको क्या-क्या काम करने हैं !
  • काम की प्राथमिकतायें तय कीजिये । जब तक आपका माइंड क्लियर नहीं होगा कि कौन-सा काम पहले करना है और कौन-सा बाद में तो आप उलझन में ही रहेंगे । प्राथमिकतायें तय करने से आपको एक्शन लेने में परेशानी नहीं होगी ।
  • दिन का एक ख़ास समय खुद के लिए जरूर बचायें । ताकि आप अपने चाहने वालों को भी समय दे सकें ।
  • क्रिएटिव वर्क को सबसे पहले करें ।
  • अपने काम को भरोसेमंद लोगों के साथ शेयर करें ताकि काम बंट सके और पूरा प्रेशर आप पर ही न हो!
  • ई-मेल्स/व्हाट्सऐप को सुबह या रात में ही चेक करें ताकि आपका माइंड डिस्टर्ब न हो सके ।
  • मीटिंग या कहीं बाहर जाने की प्लानिंग एक दिन पहले ही कर लें ।
  • कोशिश करें कि सुबह अपने फ़ोन से दूर ही रहें, ताकि आपका दिमाग शांत हो और पूरे दिन अच्छे से काम कर सकें ।

इन बातों का हमेशा ध्यान रखें

  • हर चीज को लेकर उत्तजित होने से हमेशा बचें । छोटी-छोटी बातों पर शिकायत मत कीजिए । पार्टनर के साथ झगड़ने से बचिए । ऐसा न हो कि पूरा दिन आप किसी को रूठने-मनाने में ही निकाल दें । जो जरूरी काम है उसी पर फोकस करें ।
  • Official और Personal फ़ोन नम्बर अलग-अलग रखें ।
  • Working Hours में सोशल मीडिया से दूर रहें ।
  • ऑफिस से ज्यादा दूर मत रहें, Office के पास में ही घर लें ।
  • गैरलाभकारी कार्यों में खुद को Busy मत रखें ।

टीम की मदद लें

  • टीम मेम्बर्स को हमेशा मोटिवेट करते रहें, उन्हें Time Management और अनुशासन के बारे में बताते रहें ।
  • टीम को पिछले दिन से ज्यादा और अच्छा Result देने के लिए Inspire करते रहें ।
  • कुछ ऐसा System बनाएं जिसमें आपको पता लग सके कि हर कोई अपनी Duty सही से कर रहा है ।
  • अपने Business या काम को किस तरह से और आगे बढ़ाया जाए या Long Term Growth के बारे में अपने टीम से Discuss करते रहें ।
  • हर काम सही टाइम पर हो रहा है कि नहीं इसका पता लगाने के लिए Follow up भी करते रहें ।


दोस्तों आप किस तरह से अपने Time Management का इस्तेमाल करते हैं ।  इसके बारे में कृपया Comment करके बताएं ।
धन्यवाद !
MUST READ:

बिजनेस में जरूरी एरर मैनेजमेंट Business Mantra 01

एक Quote बहुत ही Famous है, यदि आप गलतियाँ नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप कुछ नया भी नहीं कर रहे हैं । लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि कुछ नया करने के लिए गलती करना जरूरी ही है । इसका सीधा अर्थ हम कुछ इस तरह से समझ सकते हैं :

जब भी आप कोई नया काम करने की सोच रहे हों या कोई नया काम शुरू कर रहे हों तब आपके अन्दर गलतियाँ करने , अपने दम पर रिस्क उठाने और हो चुकी गलती से सीख लेने का जज़्बा होना चाहिए ।
गलतियाँ न करने वाला एक इंसान आत्ममोह में फंस सकता है या Simple Words में कहें तो वह स्वार्थी बन सकता है मतलब सिर्फ अपने बारे में ही ज्यादा सोच सकता है लेकिन अपनी गलतियों को जानने वाला इंसान खुद में सुधार लाने और बहुत सारी नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहता है ।
फोटो क्रेडिट साभार : shutterstock
बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है कि Entrepreneurship के सफर में होने वाली गलतियों को सही ढंग से Manage किया जाए । आइये इस पोस्ट में हम इसी से सम्बन्धित कुछ जानकारी आपके साथ शेयर करते हैं :

न बनिए परफेक्ट

इस पूरे World में कोई भी इंसान Perfect नहीं है । तो फिर हम क्यों अपने Mind में Perfection का इतना बड़ा बोझ लादे फिरते हैं ? यह बोझ आपको कभी भी अपने अनुसार जीने नहीं देगा । बिजनेस में अपने द्वारा लिए गलत फैसलों पर खुद को ही कोसते मत रहिये । मुश्किल Situation में फंसने पर अकेले जूझने के बजाए  किसी Expert से Advice ले लेंगे तो आपको मुर्ख नहीं समझा जाएगा । दुनिया की नजर में Perfect बनने के चक्कर में अपनी गलतियों को मत नकारिये । अपनी गलतियों को स्वीकार कीजिये, और अपनी पूरी Energy आगे बढ़ने की तरफ लगाइए । इससे आप Perfect भले ही न हों लेकिन कल से बेहतर जरूर हो जाएँगे ।

गलती को आदत न बनने दें

गलती करने और अपनी गलती से सीखने के साथ-साथ अपनी गलती का रिस्क उठाने की क्षमता विकसित करना अच्छा है लेकिन यदि गलती करना आपकी आदत में शामिल हो जाएगा तो यह नुकसान कर सकता है । आप इस बात पर हमेशा फोकस कीजिये कि एक ही गलती को बार-बार न दोहराएँ । एक ही गलती को दोहराते रहने से आपके कस्टमर्स आपके Competitors के पास जा सकते हैं । अपनी पुरानी गलतियों को ध्यान में रखिये और कोशिश कीजिये कि धीरे-धीरे इन गलतियों को कम किया जाए ।

गलती से फायदा

ज्यादातर लोग गलती करने वाले लोगों को कमजोर मानते हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि गलती करने वाले लोग, सीखने या कुछ नया जानने के मामले में कभी गलती न करने वालों से ज्यादा बेहतर साबित होते हैं । जो लोग गलती नहीं करते उनके मन में एक अहंकार आ जाता है कि हम तो गलती कभी कर ही नहीं सकते लेकिन यहीं पर वे गलतियाँ कर जाते हैं । जबकि जो लोग गलती कर चुके होते हैं वे नम्रता के साथ नई चीजें सीखने के लिए तैयार रहते हैं । यहाँ पर उनका एटीट्युड उन्हें फायदा दिलाता है ।

कहीं बिगड़ तो नहीं जाएगी इमेज

हममे से बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि गलती हो जाने पर हमारी बनी बनाई इमेज ख़राब हो सकती है । यदि हम कोई जॉब कर रहे हैं और उस जॉब से बुरी तरह से ऊब चुके हैं और कुछ खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं लेकिन बस हम यही सोचकर डर रहे होते हैं कि यदि गलती हो जाए तो सब ख़त्म हो सकता है । लेकिन हर समय पुराने तरीके से काम करते रहने से भी आपकी इमेज कमजोर ही होगी तो क्यों न आप गलती का रिस्क लेकर ही कुछ नया करने की कोशिश करें ।
क्या पता इससे आपका काम बेहतर हो जाए  और आपकी इमेज पहले से भी शानदार बन जाए ।

नया जरूर करते रहिये

पुरानी गलतियों के डर से आप अपने बिजनेस का Flow रोक देते हैं । आपके माइंड में बस यही चीज बैठे रहती है कि आप तो अपने पुराने प्रोजेक्ट या टेकनिक में ही माहिर हैं । और यदि पुरानी तकनीक से काम चल रहा है तो रिस्क क्यों लिया जाए या अपने कम्फर्ट जोन से क्यों बाहर निकलकर कुछ नया करने के एक बड़े चक्कर में फंसा जाए ! ऐसी स्थिति या इस तरह की सोच से हमेशा बचना चाहिए । लगातार कुछ न कुछ नया जरूर करिए । गलती हो जाने के डर से अपने बिजनेस का दम क्यों घोटना । आप तभी आगे बढ़ेंगे जब कुछ न कुछ नया करते रहेंगे ।

गलतियों से मिल जाते हैं कई बड़े लाभ

हम कोई भी काम शुरू करते हैं तो मन में एक डर रहता है कि कहीं कुछ गलती हो गयी तो! इसी गलतियों के डर को मन में रखने से ही हम कुछ बड़े फैसले नहीं कर पाते । हमारे मन में डर बैठ जाता है और हम जैसे हैं वैसे ही रहना पसंद करते हैं । क्यों न इस बार गलतियों से डरकर खुद को पंगु बना लेने के बजाय गलतियों से सबक लेने का सोचें और रिस्क से घिरे बड़े फैसले लेने का साहस जुटाएं, इसी को हम एक बेहतर एरर मैनेजमेंट कह सकते हैं । आज ही एक फैसला कीजिये कि आप अपनी गलतियों को नजरअंदाज करने की बजाय उनसे सीखेंगे और कुछ नया करते हुए जीवन में आगे बढ़ेंगे…
धन्यवाद !
MUST READ:

मुस्कराहट का मूल्य – Life Changing Article in Hindi

दोस्तों, आज मैं आपके साथ डेल कारनेगी की किताब लोक व्यवहार जो How to Win Friends and Influence People का हिंदी अनुवाद है से पढ़ी कुछ अच्छी बातें शेयर करूँगा जो आपकी लाइफ को और भी खुबसूरत बनाने में मदद करेंगी ।

मुस्कान – आपकी मुस्कराहट दूसरों को ख़ुशी देने का सबसे बड़ा श्रोत है 
चीन के दार्शनिक बहुत समझदार थे । वे इस बात को समझ चुके थे कि दुनिया किस तरह से चलती है । उन्होंने एक बहुत ही अच्छी कहावत लिखी है जिसे हम सभी को किसी ऐसी जगह पर चिपका लेना चाहिए जहाँ उसे हर दिन हम पढ़ सकें , “जिस व्यक्ति के पास मुस्कुराता हुआ चेहरा न हो , उसे दूकान नहीं खोलनी चाहिए ।“
आपकी मुस्कुराहट आपके लिए एक तरह से Goodwill का काम करती है । यह उन सभी लोगों की जिंदगियों को रोशन करती है जो इसे देखते हैं । उस व्यक्ति के लिए जिसनें दर्जनों लोगों को नाक-भौं सिकोड़ते-झुंझलाते हुए देखा हो, आपकी मुस्कराहट बादलों के बीच से झांकते सूर्य की तरह होती है । ख़ास तौर पर तब जब कोई अपने बॉस, कस्टमर्स, टीचर्स, या पेरेंट्स या अपने बच्चों के कारण दबाव या तनाव में हों ऐसे टाइम पर आपकी मुस्कराहट ही उसे बता सकती है कि निराशा से किसी भी प्रोब्लम का solution नहीं हो सकता । मुस्कुराहट हमें बताती है कि दुनिया अभी भी खुशगवार और रंगीन है ।

मुस्कराहट का मूल्य

इसमें कुछ खर्च नहीं होता, पर इससे मिलता बहुत है ।
जिन्हें यह मिलती है वे समृद्ध हो जाते हैं, परन्तु जो देते हैं वे गरीब नहीं होते ।
यह एक पल में हो जाती है पर इसकी याददाश्त कई बार हमेशा कायम रहती है ।
कोई भी इतना अमीर नहीं, कि इसके बिना जी सके और कोई भी इतना गरीब नहीं कि इसका लाभ न उठा सके ।
यह घर में सुख लाती है , बिजनेस में सदभावना भरती है और यह दोस्ती का हस्ताक्षर है ।
यह थके हुओं के लिए आराम है , निराश लोगों के लिए आशा की किरण है , दुखी लोगों के लिए सूर्य की रोशनी और कष्टों के लिए प्रकृति की सबसे बेहतरीन दवा है ।
परन्तु इसे ख़रीदा या चुराया नहीं जा सकता , उधार नहीं लिया जा सकता , यह भीख में नहीं मिलती क्योंकि इसका तब तक कोई मोल नहीं है जब तक इसे किसी दुसरे को न दिया जाता ।
और काम के प्रेशर से दुनिया के इस भीड़ में हमारे कुछ सेल्समैन थके हुए हों कि आपको मुस्कराहट न दे पायें तो क्या आप अपनी मुस्कान उन्हें देने का कष्ट करेंगे ?
क्योंकि मुस्कराहट की उसी व्यक्ति को सबसे ज्यादा जरूरत होती है जिसके पास देने के लिए मुस्कानें नहीं बची हैं ।

फोटो क्रेडिट साभार : pexels.com
दोस्तों जब तक हम जिन्दा हैं तब तक ऐसा कभी नहीं होगा कि हम निराश नहीं होंगे, परेशान नहीं होंगे और मुसीबत हम पर कभी टूटेगी नहीं ! इस बीच हमारी या आपकी मुस्कराहट ही होगी जो हमें हर एक चीज से लड़ने की हिम्मत देगी ।
पागल है क्या! कोई मुसीबत में या निराशा के पल में कैसे मुस्कुरा सकता है !

लेकिन ऐसी सोच उन लोगों की ही हो सकती है  जो निराशा में और निराश होना चाहते हैं और मन को और भी ज्यादा दुखी करना चाहते हैं क्योंकि वो आप ही हैं जो इन सबमें अन्दर तक घुसकर खुद को और भी ज्यादा दुखी करना चाहते हैं ।
कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों न हो, आपकी लाइफ कितनी भी बड़ी निराशा से क्यों न घिरी हो.. आपको हँसते मुस्कराते रहना है..
हँसते-मुस्कराते आप बड़ी से बड़ी प्रोब्लम को फेस कर लेंगे और आपको अपनी ज़िन्दगी और भी खूबसूरत लगने लगेगी..

SMILE PLEASE 🙂

धन्यवाद !

MUST READ: