टाइम मैनेजमेंट का सही तरीका Daily Motivation
शॉपक्लूज़ की Co-founder राधिका अग्रवाल Regular अपने Office सुबह 8.30 बजे पहुँच जाती हैं । ऑफिस पहुँचने के बाद वह सिर्फ अपने काम पर ही Focus करती हैं । वह ज्यादा से ज्यादा समय का सदुपयोग करती हैं । इस दौरान न तो वह Music सुनती हैं न ही अपने Email चेक करती हैं । वह सिर्फ और सिर्फ अपने Project पर ध्यान देती हैं ।
इनकी तरह ही बहुत सारे Entrepreneurs हैं जो अलग-अलग तरह से Time Management का इस्तेमाल करते हैं ।
Zivame.com की Founder, Richa Kar कैलेण्डर की Help से अपना Time Management करती हैं ।
Hokey Pokey के Founder रोहन मीरचंदानी अपने टाइम मैनेजमेंट के लिए 1-3-5 का तरीका अपनाते हैं । उनका कहना है कि हर Entrepreneur को रोज 1 बड़ा काम, 3 मीडियम काम, और 5 छोटे काम जरूर पूरे करने चाहिए ।
अगर आप अपने टाइम को सही तरह से मैनेज करना चाहते हैं तो आपको हमेशा कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना चाहिए । आइये जानते हैं इन ख़ास बातों के बारे में :
फोटो क्रेडिट साभार : lynda.com
ऐसे कीजिये काम
- दिन की Starting में ही टू डू लिस्ट बनाइए और इसी के अनुसार अपने काम की Planing कीजिये । जब तक आपको clear नहीं होगा कि आप दिन भर में क्या-क्या करने वाले हैं तब बस दिन ही गुजरता जाएगा लेकिन आप एक काम भी ठीक से नहीं कर पाएंगे । इसलिए दिन की शुरुआत में ही तय कर लें कि आज दिन भर में आपको क्या-क्या काम करने हैं !
- काम की प्राथमिकतायें तय कीजिये । जब तक आपका माइंड क्लियर नहीं होगा कि कौन-सा काम पहले करना है और कौन-सा बाद में तो आप उलझन में ही रहेंगे । प्राथमिकतायें तय करने से आपको एक्शन लेने में परेशानी नहीं होगी ।
- दिन का एक ख़ास समय खुद के लिए जरूर बचायें । ताकि आप अपने चाहने वालों को भी समय दे सकें ।
- क्रिएटिव वर्क को सबसे पहले करें ।
- अपने काम को भरोसेमंद लोगों के साथ शेयर करें ताकि काम बंट सके और पूरा प्रेशर आप पर ही न हो!
- ई-मेल्स/व्हाट्सऐप को सुबह या रात में ही चेक करें ताकि आपका माइंड डिस्टर्ब न हो सके ।
- मीटिंग या कहीं बाहर जाने की प्लानिंग एक दिन पहले ही कर लें ।
- कोशिश करें कि सुबह अपने फ़ोन से दूर ही रहें, ताकि आपका दिमाग शांत हो और पूरे दिन अच्छे से काम कर सकें ।
इन बातों का हमेशा ध्यान रखें
- हर चीज को लेकर उत्तजित होने से हमेशा बचें । छोटी-छोटी बातों पर शिकायत मत कीजिए । पार्टनर के साथ झगड़ने से बचिए । ऐसा न हो कि पूरा दिन आप किसी को रूठने-मनाने में ही निकाल दें । जो जरूरी काम है उसी पर फोकस करें ।
- Official और Personal फ़ोन नम्बर अलग-अलग रखें ।
- Working Hours में सोशल मीडिया से दूर रहें ।
- ऑफिस से ज्यादा दूर मत रहें, Office के पास में ही घर लें ।
- गैरलाभकारी कार्यों में खुद को Busy मत रखें ।
टीम की मदद लें
- टीम मेम्बर्स को हमेशा मोटिवेट करते रहें, उन्हें Time Management और अनुशासन के बारे में बताते रहें ।
- टीम को पिछले दिन से ज्यादा और अच्छा Result देने के लिए Inspire करते रहें ।
- कुछ ऐसा System बनाएं जिसमें आपको पता लग सके कि हर कोई अपनी Duty सही से कर रहा है ।
- अपने Business या काम को किस तरह से और आगे बढ़ाया जाए या Long Term Growth के बारे में अपने टीम से Discuss करते रहें ।
- हर काम सही टाइम पर हो रहा है कि नहीं इसका पता लगाने के लिए Follow up भी करते रहें ।
दोस्तों आप किस तरह से अपने Time Management का इस्तेमाल करते हैं । इसके बारे में कृपया Comment करके बताएं ।
धन्यवाद !
MUST READ:
ALKALINE WATER KILLS CANCER “– THIS IS HOW TO PREPARE IT!
Must Read Life Lessons, Written By 90 Year Old
Why Blood Type O Makes You Special?
Here Are The Locations Of All Of Earths Most Powerful Energy And Chakra Points
कमजोर नहीं, बहुत ज्यादा खास होती हैं ज्यादा रोने वाली लड़कियां, होते हैं ये सारे गुण…
6 Reasons Why Highly Intelligent People Can’t Find Happiness
19 Things a Mother should tell her Son
TOP 10 LIES MEN TELL WOMEN
Psoriasis Diet: Natural Treatments, Supplements & Essential Oils
3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
‘जीत आपकी’ by शिव खेड़ा की 35 थॉट प्रवोकिंग बातें You Can Win Quotes in Hindi
सफलता के लिए इच्छा शक्ति जरूरी क्यों है Speech On Will Power
धैर्य रखो, सफलता जरूर मिलेगी | Patience Is Key Of Success
मिटा दो मन के डर को | Motivational Poem On Self Confidence
न्यूटन के नियम से सफलता कैसे प्राप्त करें?
धन के सही उपयोग Inspiring Story On Money Management
उम्मीद न टूटने दो, हौसला न हारो Best Hindi Poem On Courage
संभालना सीख लो, सब कुछ मिलेगा Story On Life Management
जीवन में Motivation जरुरी क्यों है?
स्वस्थ रहने के आयुर्वेदिक उपाय... Natural remedy for good health
शराब की लत – कारण, लक्षण, नुकसान एवं छोड़ने के उपाय
क्यों अधिक इनकम से भी आपकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स ख़तम नहीं हो पातीं? 7 reasons!
No comments:
Post a Comment