डियर Ravish Kumar आजकल बड़ा शोर है NDTV और चिदंबरम के 1100 करोड़ के घोटालो का आपने अब तक उस पर कोई बहस क्यों नहीं की अपने चैनल पर ? आपके#रNDTv ने 1100 करोड़ के इस घोटाले पर कोई प्राइम टाइम नही बनाया ?? जवाव जरूर दीजियेगा नही तो यह जनता जनार्दन फिर आपको दलाल कहेगी...
#लश्कर_ए_मीडिया की ओर से यह खबर ना Breaking News में है ना ही अखबारों में ...जो यह दर्शाने को काफी है कि #Presstitutes लोग नैतिकता, भ्रष्टाचार और "ऩिष्पक्ष पत्रकारिता" को ले कर "कितने गंभीर" और नैतिक ही हैं...
NDTV पर मनी लांड्रिंग समेत कई किस्म की आर्थिक गड़बड़ियों के आरोप लगे थे जिसकी सुनवाई सेबी में चल रही थी सेबी ने इन मामलों को लेकर सूचनाएं और तथ्य छिपाने समेत कई आरोपों को सही मानते हुए एनडीटीवी को दोषी करार दिया है.
सेबी ने इस कंपनी पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. न्यू देल्ही टेलीविजन लिमिटेड नामक कंपनी के बैनर तले NDTV 24x7 , NDTV India समेत कई न्यूज चैनलों का संचालन किया जाता है. कंपनी के कर्ताधर्ता प्रणय राय और राधिका राय हैं. इन पर कई किस्म की आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगे. एनडीटीवी की तरफ से आरोपों से इनकार किया जाता रहा है. पर अब सेबी द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद से एनडीटीवी की नैतिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है....इस अत्यंत सरकारी, न्यायियक और मीडियाई भ्रष्टाचारी सांठगांठ के ज्वलंत प्रकरण में कुछ नई जानकारियां आई हैं -
पहली तो ये कि कोर्ट की तरफ से उस आईआरएस आफिसर के बयान / कथन आदि को प्रकाशित करने पर रोक है जिन्होंने इस कथित करप्शन का खुलासा किया है. कोर्ट ने ऐसा आदेश आईआरएस अधिकारी के मानसिक रूप से गड़बड़ यानि पागल होने के अस्पताल के सर्टिफिकेट के आधार पर दिया है. दूसरी बात, नेता और चैनल पर आरोप को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत ने वर्ष 2011 में इस आईआरएस अधिकारी पर जुर्माना लगाया था क्योंकि अदालत ने इन आरोपों को निराधार पाया और आरोपों के समर्थन में कोई दस्तावेज न होने की बात कही है. विशेष सीबीआई अदालत के फैसले के बारे में उस वक्त स्टेट्समैन में जो खबर प्रकाशित हुई थी,, जिसे पूरी तरह से जानने और पढने हेतु नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करके पढें - http://bhadas4media.com/…/pr…/14190-2013-09-01-13-49-55.html
दूसरी इस धोखाधड़ी में अकेले NDTV के पत्रकार शामिल नही हैं बल्कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं " सत्य ही कहा गया है कि काँग्रेस के अधिनायकवाद राज्य की सबसे बड़ी शक्ति यह है कि जो लोग उसका अनुसरण करने से डरते हैं या विरोध करते हैं वो उस पर अनैतिक बल प्रयोग करता रहा है ..!! "
शासन, सत्ता, सिस्टम से प्रताड़ित आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने एनडीटीवी के हजारों करोड़ रुपये की ब्लैकमनी की जांच क्या की, उन्हें भांति भांति तरीके से प्रताड़ित उत्पीड़ित किया गया है. तरह तरह के आरोप लगाए गए और कई तरह से दंडित किया गया. न्याय की लड़ाई लड़ रहे आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव को पागल तक घोषित कर दिया गया, साथ ही सेक्सुअल हैरेसमेंट के चार्जेज भी इन पर लगाए गए. एनडीटीवी, चिदंबरम और आईआरएस अफसरों से जुड़ा मसला होने के कारण देश का मीडिया भी इस पर मौन साधे रहता है. जो कभी कोई इस पर लिखने पढ़ने की कोशिश करता है तो उसे तरह-तरह के आदेशों, फैसलों, निर्देशों का हवाला देते हुए चुप कराने की कोशिश की जाती है.. लेकिन जाने माने वकील और पूर्व राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने इनकम टैक्स अधिकारी एसके श्रीवास्तव का केस अपने हाथ में ले लिया था...
राम जेठमलानी के पी.चिदंबरम को लिखे पत्र पढने हेतु नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करके पूरा मामला व आरोप जानें- http://bhadas4media.com/…/pr…/17029-2014-01-06-14-21-12.html
नोट - प्रनॉव रॉय, बरखा दत्त आदि समेत एनडीटीवी समूह के हजारों करोड की मनी लॉन्ड्रिन्ग केस में पी.चिदंबरम के साथ शामिल रहने के सबूत साथ दिए हैं स्क्रीन शॉट के रूप मैं उन्हें भी देखे..और साथ में यह लिंक भी..!!
लिंक - http://www.sebi.gov.in/
No comments:
Post a Comment