परीक्षा में टॉप करने के सबसे अच्छे दस नियम
Exam Top krne ke Top 10 Tips
हर Students के मन में यही Question आता है वह पढाई कैसे करे, क्या पढाई करे, कितना पढाई करे और किस प्रकार पढ़े की Exam में अच्छे से अच्छे नंबर लाकर Top Kare तो आईये आपको Exam me Top krne ke liye 10 Best Tarike बताते है
1- FIRST RULE – पहला नियम
नियमित पढाई करना
Regular Study
ये एकदम सीधी सी बात है जैसे हम अपने काम Daily Base पर रोज करते है जैसे सूर्य अपने समय पर निकलता है और और अपने समय पर रोज अस्त होता है ठीक उसी प्रकार हमे भी अपनी Study रोज करनी चाहिए
लेकिन बहुत से Students Daily न पढ़ते हुए जब Exam नजदीक आता है तो वे रात दिन पढने लगते है ऐसा करना ठीक नही है क्यूकी इससे हमारे Health पर बुरा असर पड़ता है इसलिए हमे पढाई Regular Basis पर करनी चाहिए
2- SECOND RULE – दूसरा नियम
नियमित स्कूल क्लास में पढाई करना
To Daily Class Attend
पढाई का मूलमंत्र है रोज स्कूल जाना और स्कूल में अपने अपने सभी Subject के Class में उपस्थित होकर अध्यन करना, क्यू की आजकल विद्यार्थियों में सबसे बड़ी यही कमी देखी जाती है की वे Regular School नही जाते है और यदि जाते भी है तो अपने सारे Class Attend नही करते है जो की एक तरह से अपने आप को धोखा देने के बराबर है
और अक्सर विद्यार्थी यही सोचते है की चलो जो हमारा Class छूटा है उसे हम अपने Tution में अच्छी तरह से पढ़ लेंगे
लेकिन जब यदि हम Class में कोई Subject पढ़ते है फिर उसे घर पर दोबारा और फिर अपने Tution में भी पढेगे तो तो Subject हमे निश्चित ही बहुत अच्छे से समझ में आ जायेगा और उसे हम कभी नही भूल सकते है इसलिए Exam में अगर Top करना है तो हमारा School का Class भी बहुत मायने रखता है
3- THIRD RULE – तीसरा नियम
अध्ययन के लिए समय सारिणी बनाये
To Set Time Table for Study
हर चीज का समय होता है जैसे समय पर खाना खाना, स्कूल जाना , समय पर एग्जाम का होना, समय पर नये क्लास में एडमिशन, यानी दुनिया का हर काम के लिए एक समय फिक्स होता है तो हमे अपने पढाई के लिए भी Time Table Set करना चाहिए
प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे Entrance Exam Tips
Time Table Set करते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की हम जिस Subject में काफी कमजोर हो तो उसे Study के लिए Jyada वक़्त, फिर साथ में हर Subject के लिए पढने का समय दे और कभी कभी ऐसा भी होता है की हम सिर्फ एक ही विषय पर ज्यादा ध्यान देते है तो बाकी अन्य Subject पीछे रह जाते है ऐसा कदापि नही करना चाहिए
और हमे अपने Time Table में Study के साथ साथ लिखने के लिए भी वक्त देना चाहिए क्यू की Exam में Examiner के सामने हमारे लिखे हुए Solve Question ही जाते है इसलिए हम जो भी कुछ पढ़ते हो उसे पढने के साथ साथ लिखते रहना भी चाहिए क्यू की लिखने से कोई भी चीज Mind में Set हो जाती है और हमारा लिखावट (Writing) भी सुंदर होती जाती है जो की Exam के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
4- FOURTH RULE – चौथा नियम
स्वास्थ्य का ध्यान रखना
Care With Health
यदि हम जो भी कुछ पढ़ते हो वो हमारे समझ में जल्दी आ जाए और उसे हम जल्दी से याद कर ले तो इसके लिए हमारे स्वास्थ्य का अच्छा होना बहुत मायने रखता है क्यू की अगर हम Healthy रहेगे तो हम जो कुछ भी पढेगे तो जल्दी समझ आने के साथ साथ जल्दी याद भी होंगा
क्यू की जैसा की कहा भी गया है-
”स्वथ्य शरीर स्वस्थ्य मस्तिक का घर होता है”
”BRILLIANT MIND ALWAYS LIVES IN HEALTHY BODY”
इसलिए हमे अपने अध्यन के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है
5- FIFTH RULE – पाचवा नियम
अध्यन के बारे में विचार विमर्श करना
Group Study Discussion karna
जब हम कुछ भी पढ़ते है क्या हमारी जानकारी पूरी तरह से सही है या हमारे द्वारा पढ़ी गये Subject में हम कुछ भूल रहे है तो ऐसी स्थितियो से बचने के लिए हमे अपने Classmates के साथ Group में Study Discuss करना चाहिए क्यूकी ऐसा करने से हमे अगर जो चीजे नही मालूम रहेगी शायद हमारे Classmates जानते हो तो Discuss करते हुए हमे भी पता चल जायेगा जिससे की हमारा Concept भी Clear हो जायेगा, इसलिए हमे आपस में Question Answer करते रहना चाहिए
6- SIXTH RULE – छटा नियम
परीक्षा में तनाव
Exam Tension Ka Hona
जैसा की हम सभी जानते है तनाव या Tension में किया गया कोई भी काम अक्सर खराब हो जाता है इसलिए हमे अपने Exam का Tension कभी नही लेना चाहिए
बल्कि हमें तो अपना सारा ध्यान Subject को अच्छे से तैयार करने पर Focus करना चाहिए और नियमित अध्यन करने से तो हमारे सभी Subject टाइम पर तैयार हो जायेगे और फिर फिर हम अपने एग्जाम में सबसे अच्छे Number ला सकते है
7- SEVENTH RULE – तीसरा नियम
सुबह जल्दी उठकर अध्यन करना
To Early Morning Study
सुबह का समय अध्यन के लिए सबसे Best माना जाता है क्यू की यह वह वक़्त होता जब आस पास का वातावरण एकदम शांत होता है और अध्यन के लिए एक शोरगुलरहित तो सुबह जल्दी उठकर पढने से पढ़ी गयी चीजे जल्दी से याद हो जाती है
इसलिए हमे सुबह जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए और यह प्रश्न उठता है की हमने तो देर रात तक पढाई की तो सुबह जल्दी कैसे उठे
तो इसके लिए जब हम रात में अध्यन करते है तो हमे देर रात तक पढाई नही करनी चाहिए क्यू की इससे इससे हमारे नीद पर फर्क पड़ता है जिससे आगे चलकर स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है इसलिए हमे देर रात की अपेक्षा सुबह जल्दी उठकर पढने पे जोर डालना चाहिए
8- EIGHTH RULE – आठवा नियम
ध्यान एकत्रित करना
Concentrate Of Mind With Attention
आजकल हम सबके साथ सबसे बड़ी यही समस्या है की हम बिना Tv, Mobile Phone, Facebook या Whatsapp के बिना एक पल नही सकते है जो की कही न कही हमारे Study पर भी असर डालता है
अक्सर देखा जाता है बहुत से लोग पढ़ते हुए उनका ध्यान Tv, Mobile या अन्य जगहों पर होता है जिससे की हमारा ध्यान पूरी तरह पढाई में न होकर इधर उधर भी हो जाता है जिससे की हम जो कुछ भी पढ़ते है उसे या तो समझ नही पाते है या उसे जल्दी से भूल जाते है
इसलिए हम जब भी अपनी पढाई करे हमारा सारा ध्यान हमारे Books पर होना चाहिए, इस बात का पालन अच्छी तरह से करना चाहिए
9- NINTH RULE – नौवा नियम
अपने से बड़ो की सलाह
Senior’s Achhi Advice
किसी भी चीज को पाने के हमे हमे उस दिशा में कार्य करने की बहुत जरूरत होती है और हम जो कुछ भी कर रहे है या करना चाहते है वो एकदम सही है क्या, ऐसी बातो की समस्या के समाधान के लिए हमे अपने से बड़ो की हमेशा सलाह लेती रहने चाहिए
क्यू की हो सकता है हम अपनी Study को लेकर तनाव की वजह से कही कोई गलती तो नही कर रहे है या हमसे कोई कमी तो नही रह रही है इन सब बातो को अपने से बड़ो के साथ शेयर भी करते रहना चाहिए
जिससे की हमारे अध्यन के लिए एक अच्छा मार्ग मिल सके
10- TENTH RULE – दसवा नियम
अपने पूरे विषय पर फोकस करना
Prepare All Question for Exam
Exam के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण नियम है क्यू हम अपने नये Class में प्रवेश करते है तो शुरू में Subject के Lesson तो बहुत अच्छे से तैयार करते है लेकिन ज्यो ज्यो Exam नजदीक आते है हम अपने सब्जेक्ट के लास्ट Chapter अच्छे से पढ़ नही पाते है या कम समय के चलते वे Lesson छुट जाते है
और जब Exam में Question पूछे जाते है तो वे पूरे Books से पूछे जाते है जिससे की हमारे वे Lession तैयार न होने से एग्जाम में वे क्वेश्चन छुट जाते है इसलिए हमे अपने पूरे बुक्स की स्टडी पर ध्यान देना चाहिए
तो दोस्तों अगर आप भी Exam Me Top Krna चाहते है तो ये EXAM ME TOP KRNE KE LIYE TOP 10 TARIKO को जरुर ध्यान दे तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी
तो आपके एक उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ दोस्तों आप सबको धन्यवाद और यदि Exam से Related तैयारी के बारे में पूछना चाहते है तो आप Comment Box में जरुर पूछ सकते है !!
Source: http://www.achhiadvice.com/2016/09/14/top-10-tarike-exam-me-top-krne-ke-liye/
Source: http://www.achhiadvice.com/2016/09/14/top-10-tarike-exam-me-top-krne-ke-liye/
MUST READ:
ALKALINE WATER KILLS CANCER “– THIS IS HOW TO PREPARE IT!
Must Read Life Lessons, Written By 90 Year Old
Why Blood Type O Makes You Special?
Here Are The Locations Of All Of Earths Most Powerful Energy And Chakra Points
कमजोर नहीं, बहुत ज्यादा खास होती हैं ज्यादा रोने वाली लड़कियां, होते हैं ये सारे गुण…
6 Reasons Why Highly Intelligent People Can’t Find Happiness
19 Things a Mother should tell her Son
TOP 10 LIES MEN TELL WOMEN
Psoriasis Diet: Natural Treatments, Supplements & Essential Oils
3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
‘जीत आपकी’ by शिव खेड़ा की 35 थॉट प्रवोकिंग बातें You Can Win Quotes in Hindi
सफलता के लिए इच्छा शक्ति जरूरी क्यों है Speech On Will Power
धैर्य रखो, सफलता जरूर मिलेगी | Patience Is Key Of Success
मिटा दो मन के डर को | Motivational Poem On Self Confidence
न्यूटन के नियम से सफलता कैसे प्राप्त करें?
धन के सही उपयोग Inspiring Story On Money Management
उम्मीद न टूटने दो, हौसला न हारो Best Hindi Poem On Courage
संभालना सीख लो, सब कुछ मिलेगा Story On Life Management
जीवन में Motivation जरुरी क्यों है?
स्वस्थ रहने के आयुर्वेदिक उपाय... Natural remedy for good health
शराब की लत – कारण, लक्षण, नुकसान एवं छोड़ने के उपाय
क्यों अधिक इनकम से भी आपकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स ख़तम नहीं हो पातीं? 7 reasons!
No comments:
Post a Comment