How To Save Environment in Hindi
पर्यावरण बचाने के 10 प्रैक्टिकल तरीके
हाल ही में हम Indians ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अन्य किसी भी देश के लिए तोड़ना लगभग असम्भव है. और वो रिकॉर्ड है दुनिया के 14 सबसे polluted शहर बनाने का.
Image Source
Friends, आपको बताने की ज़रुरत नहीं कि ये पृथ्वी..ये हवा.. ये पानी और ये पर्यावरण हमारे लिए कितना ज़रूरी है और आप ये भी जानते हैं कि हम human beings ने इन्हें कितना नुक्सान पहुंचाया है और पहुंचा रहे हैं… इसलिए आज मैं इस बारे में बात नहीं करूँगा. मैं बात करूँगा ACTION लेने के बारे में.
इस पर्यावरण दिवस पर कुछ न कुछ ऐसा करिए और continuously करते रहिये जो हमारे environment को बचाने में काम आये. और इस काम को आसान बनाने के लिए आज मैं आपके साथ ऐसे ही कुछ environment friendly practical ideas शेयर कर रहा हूँ जिन्हें आप बिना किसी ख़ास मेहनत के अपनी routine life का हिस्सा बना सकते हैं.
May be, इनमे से कुछ आप पहले से follow कर रहे होंगे… अच्छा है, but अगर आप यहाँ से कुछ ले पाएं और अपनी life का हिस्सा बना पाएं तो बहुत अच्छा होगा.
So let’s see the list:
1. आधा किलोमीटर तक की राउंड ट्रिप पैदल या साइकिल से तय करें:
बहुत से लोग 100 कदम चलने के लिए भी पट्रोल फूंकते हैं…please don’t do it. एक Thumb Rule बनाइये –
अगर आना जाना मिला कर 1/2 km के अन्दर है तो मैं पैदल या साइकल जाऊँगा / जाउंगी.
ऐसा करने से पर्यावरण के साथ-साथ आपकी हेल्थ भी अच्छी हो जायेगी.
2. RO का waste water वेस्ट न होने दें:
Typically RO में जब 4 litre पानी डाला जाता है तब वो 1 लीटर पीने योग्य पानी देता है. यानी एक के लिए तीन बर्बाद. थोडा सा effort करके आप इस पानी को बचा सकते हैं और इसे-
- बर्तन धोने
- कपड़े धोने
- पौधों में डालने घर की सफाई करने
- इत्यादि के काम ला सकते हैं.
ये इतना मुश्किल भी नहीं है, मैं खुद RO से निकलने वाला पानी बचाता हूँ. इन पिक्चर्स को देखिये:
3. कमरे से निकलते समय lights, fans, AC off कर दें:
ये तो स्कूल डेज से ही सिखाया जा रहा है, बहुत लोग follow भी करते हैं, पर अभी भी बहुत से लोग नहीं करते. So, if you don’t, plz follow it.
4. वाश बेसिन का फ्लो कम कर दें:
ये एक बेहद आसान और प्रैक्टिकल तरीका है पानी बचाने का.वाश बेसिन के नीचे भी पानी कण्ट्रोल करने के लिए एक टैप लगी होती है, अकसर वो पूरी खुली होती है, अगर आप उसे थोड़ा सा घुमा देंगे तो पानी का फ्लो अपने आप कुछ कम हो जाएगा और काफी पानी बर्बाद होने से बच पायेगा।
5. अपनी कार / बाइक / स्कूटी में शौपिंग बैग्स रखें:
क्या आप जानते हैं –
प्लास्टिक को ना कहिये.. खुद से ना कहिये… सरकारी नियम और प्लास्टिक पे बैन का इंतज़ार मत करिए…अपनी गाड़ी में शौपिंग बैग्स, (preferably made of jute) रखिये, ख़ास तौर पर सब्जियां और किराने का सामन लेते समय. और इस बार (2018) पर्यावरण दिवस की थीम भी है “beat plastic pollution”. इसलिए आज से ये आदत डालने का बहुत अच्छा दिन है.
How To Save Environment From Pollution in Hindi
6. उतना खाना लीजिये जितना खा सकते हैं:
क्या आप जानते हैं?
अन्न की बर्बादी सिर्फ अन्न की नहीं होती…उसके साथ करोड़ों लीटर पानी, तेल और उर्जा भी बर्बाद हो जाती है. घर हो या बाहर…पैसे का हो या फ्री का… खाना उतना ही लें जितना आसानी से ख़त्म कर सकें. खासतौर से restaurants में जाकर कम आर्डर करने में शर्म महसूस नहीं करें…शर्म सिर्फ खाना बर्बाद करने में आनी चाहिए.
7. इस बात को समझिये- पैसा आपका है लेकिन संसाधन समाज के हैं:
जब जमर्नी में रतन टाटा के कुछ दोस्त अपनी प्लेट्स में खाना छोड़ कर उठे तो restaurant में बैठे कुछ जर्मन्स ने विरोध किया और पुलिस बुला ली.
दोस्तों ने कहा हमने इसे पैसे दिए हैं.
तब पुलिस कर्मी ने उन पर 50 यूरो का फाइन लगाते हुए कहा –
पैसा आपका है लेकिन संसाधन समाज के हैं।
इस बात को आप भी गाँठ बाँध लीजिये… पैसा आपको किसी natural resource को वेस्ट करने का अधिकार नहीं देता.
आपका पैसा आपको बिजली, पानी, खाना बर्बाद करने का अधिकार नहीं देता.
आपका पैसा आपको बिजली, पानी, खाना बर्बाद करने का अधिकार नहीं देता.
8. Use and throw नहीं use and reuse करें
- नयी पेन लेने की जगह उसकी रिफिल बदलवाएं
- थोड़ी से खारबी के कारण जूते-कपड़े डंप करने की जगह मोची-दर्जी के पास जाएं
- पुराने क्लास की कॉपीयां के सादे पन्ने प्रयोग करें
9. Sachin Tendulkar की तरह नहाएं
सचिन बाथ टब में या झरने से नहीं नहाते, वे बस 1 बाल्टी पानी से नहाते हैं. सचिन के लिए आपने बहुत तालियाँ बजायीं हैं, एक बाल्टी पानी से नहाने की आदत डालकर कर उन्हें भी आपके लिए तालियाँ बजाने का मौका दें.
10. बच्चों में Environment Friendly आदत डालें
हमने जो गलतियाँ कीं वो हमारे बच्चे ना करें इसके लिए ज़रूरी है कि हम शुरू से उन्हें पर्यावरण और उसके महत्त्व के बारे में बताएँ. हम उन्हें सिखाएं कि –
- नहाने या brush करते समय पानी वेस्ट नहीं करना है.
- Bed room हो या क्लास रूम, बाहर निकलते समय लाइट्स / फैन्स ऑफ करने हैं.
- प्लास्टिक को ना कहना है.
- जहाँ साइकिल से जा सकते हैं वहां मोटरसाइकिल से नहीं जाना है… जहाँ मोटरसाइकिल से जा सकते हैं वहां कार से नहीं जाना है.
- घर का कूड़ा सड़क पर न फेंकना है न जलाना है.
- etc
दोस्तों, अंत में बस इतना याद रखियेगा कि-
“हमें यह ग्रह हमारे पूर्वजों से उत्तराधिकार में नहीं मिला, ये हमें अपने बच्चों से उधार में मिला है.”
Let us build a greener tomorrow..let us care for our environment.
Thank You!
Courtesy: Gopal Mishra
Must Read:
तंबाकू से होते हैं इतने रोग फिर क्यों नहीं डरते हैं लोग....!
अरेंज मैरिज के 5 फायदे पढ़कर सिर से उतर जाएगा लव मैरिज का भूत
IAS टॉपर ने दिए UPSC एग्जाम क्रैक करने के 10 फॉर्मूले
एक दिन में आपको कितना पानी पीना चाहिए इस फार्मूला से समझिए
Drink Water On Empty Stomach Immediately After Waking Up
शिव लिंगम के साथ Circular Water Channel
आईआईटी की तैयारी कैसे करे
परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
नींद में छुपी है सफ़लता Success Tips in Hindi
सेहत के बहानों से बचने के 4 आसान तरीके
भटक तो नहीं गए टाइम ट्रैक से ? Daily Motivation in Hindi
टाइम मैनेजमेंट का सही तरीका Time Management in Hindi
बिजनेस में जरूरी एरर मैनेजमेंट Business Mantra 01
मुस्कराहट का मूल्य – Life Changing Article in Hindi
100 Evidence Based Awesome Health Benefits of Turmeric
What alcohol REALLY does to your body - and how quickly you can repair the damage
30 Great Reasons to Quit Drinking Alcohol
Quotes By Successful Entrepreneurs in Hindi सफल उद्द्यमियों के 51 प्रेरक कथन
वर्जिन ग्रुप फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन के 52 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
परीक्षा में सफल होने के 25 मंत्र Exam Success Mantra
कैसे बनें एक खुश रहने वाला इंसान ? Just a simple idea by Robin Sharma
सफल होना है तो छोडें excuse देना!
नरेन्द्र मोदी जीवन परिचय Narendra Modi Biography In Hindi