Friday 14 July 2017

समस्याएं आने के 5 फायदे | Create Opportunities From Problems



जीवन एक खेल की तरह होता है (Life is like a game)। यहाँ आने वाला प्रत्येक व्यक्ति एक खिलाड़ी (player) है और यह दुनिया उसके लिए एक खेल का मैदान (playground) है। इस खेल के मैदान में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति यहाँ खेल खेलता है।
यहाँ तीन तरीके के खिलाड़ी आते हैं। पहले, वह लोग होते हैं जो खेल में सक्सेस पाना चाहते हैं लेकिन खेल खेलते समय आने वाली समस्याओं (problems) को देखकर परेशान हो जाते हैं और game से दूर हट जाते हैं और failureकहलाते हैं।

create opportunities from problems in hindi
Opportunities From Problems

दूसरे, वह व्यक्ति होते हैं जो खेल में success पाना चाहते हैं और पूरे confidence से खेल खेलने लगते हैं। यदि कोई problem सामने आती है तो उसका डटकर सामना करते हैं और उसproblem का solution करने के बाद फिर से अपने खेल को खेलने लगते हैं और आगे जाकर success प्राप्त करते हैं।
लेकिन एक तीसरे प्रकार के व्यक्ति भी इस खेल के मैदान में आते हैं। यह success प्राप्त करने के लिए full confidence के साथ यह सोचकर आते हैं कि कैसे भी हो, उन्हें positive way को अपनाकर सक्सेस प्राप्त करनी ही है। अब यदि उनके सामने कोई problem आती है तो न तो वह इससे डरते हैं और न ही अपना खेल रोककर उसका डटकर सामना करते हैं बल्कि यह वो लोग होते हैं जो problem को opportunity में बदल लेते हैं और बहुत बड़ी सफलता (Big success)प्राप्त करते हैं।
जी हाँ! दुनिया में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में समस्याएं आती हैं लेकिन success इस बात पर निर्भर करती है कि कोई व्यक्ति आने वाली problems के लिए क्या नजरिया (attitude) अपनाता है।
यदि Big success को प्राप्त करना है तो आपको आने वाली प्रत्येक problem से होने वाले फायदे (profit) को देखना होगा और उसको opportunity में बदलना होगा।
लेकिन कैसे?
तो दोस्तों! आज मैं आपको ऐसे टिप्स बताऊंगा जिनकी help से आप अपने जीवन में आने वाली प्रत्येक समस्या से होने वाले फायदे को देख पाएंगे और उसे अवसर में बदल सकेंगे।
इसके लिए आपको problems के प्रति अपने attitude को बदलना होगा और तीसरे प्रकार का व्यक्ति बनना होगा। आपको प्रत्येक problem में मौजूद positive points को खोजना होगा और यही positive points आपके लिए फायदे वाले होंगे जो आपके लिए opportunity बन जायेंगे।

जीवन में समस्याएं आने के 5 फायदे
5 Advantages of Problems in Life

दोस्तों! problems को opportunities में बदलने वाले इन तरीकों को कृपया ध्यान से पढ़िए और एक बड़ी सफलता (Big success) की ओर आगे बढ़ जाइये। मैं इस बात की guarantee देता हूँ कि यदि आप इन तरीकों को सही से अपनी life में apply करेंगे तो इसके बाद आप जीवन में आने वाली problems से डरेंगे नहीं बल्कि आप यह महसूस करेंगे कि आपके जीवन में बहुत सारी समस्याएं आएं ताकि आप उनका फायदा ले सकें—

1- समस्याएं सफलता पाने के नए रास्ते खोल देती हैं (Problems open new success way)

कभी-कभी हमारे जीवन में problems आती हैं जिसकी वजह से success पाने के जिस रास्ते पर हम चल रहे होते हैं, वह रास्ता बंद हो जाता है और हम परेशान हो जाते है। लेकिन सच यह है कि जब कोई प्रॉब्लम किसी रास्ते को बंद कर देती है तो वह दूसरा रास्ता भी जरूर खोल देती है। यह दूसरा रास्ता भी आपको अपनी मंजिल (goal) तक पहुँचा सकता है।
उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति M.B.A करने के बाद एक बहुत अच्छी company में job लेकर सक्सेस प्राप्त करना चाहता है लेकिन बहुत सी ऐसी problems आ जाती हैं जिसके कारण वह जॉब नहीं कर पाता लेकिन जब उसके सामने सक्सेस पाने के लिए जॉब का रास्ता बंद हो जाता है तो एक दूसरा रास्ता खुल जाता है, और वह नया रास्ता है– बिज़नेस करना।
क्योकि M.B.A करने के बाद उसके पास ऐसी skills होती हैं जिनकी हेल्प से वह एक बहुत बड़ा business खड़ा कर सकता है और सफल हो सकता है।
WhatsApp के संस्थापक Jan Koum और Brian Acton ने जॉब के लिए Facebook में apply किया था लेकिन फेसबुक ने उन्हें जॉब पर नहीं रखा। अब इस समस्या ने उनके सामने एक नया रास्ता (new way) खोल दिया और वह रास्ता था– WhatsApp Messenger, जिसको बाद में facebook ने 19 अरब डॉलर में खरीदा और अब इसके founders अरबपति (Billionaire) बन गए।

2- समस्याएं हमें सही रास्ते की ओर ले जाती हैं (Problems connect us with right path)

अक्सर problems के आने का एक बहुत बड़ा फायदा यह भी होता है कि वह हमें बताती हैं कि हम गलत रास्ते पर जा रहे हैं। होता यह है कि गलत रास्ते (wrong way) से कभी सही मंजिल प्राप्त नहीं की जा सकती, तो जब कोई सफलता प्राप्त करने के लिए गलत रास्ते पर चलता है तो अनेकों समस्याएं उसे घेर लेती हैं, तब यही problems हमें बताती हैं कि अपनाया गया रास्ता गलत है।
अब हमारे पास दूसरे रास्ते (other way) पर चलने का अवसर होता है। हम दूसरे रास्ते को अपनाते हैं जो सही होता है जिसकी वजह से हम अपनी मंजिल (target) प्राप्त कर लेते हैं।
उदाहरण के लिए, कुछ लोग busy life की वजह से अपनी life style इस तरह से बना लेते हैं कि वह अपनी health पर ध्यान नहीं देते, लेकिन जब उन्हें health से related कुछ problems हो जाती हैं तब यही problems उन्हें सही रास्ते पर ले आती हैं क्योकि अब उन्हें अपनी हेल्थ सही रखनी होती है।
अब उन लोगों की life style इस तरह से बन जाती है जो उनकी हेल्थ की हिसाब से positive होती है। दुनिया में बहुत से सफल लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में आने वाली problems के कारण ही सही रास्ता अपना सके और successful person बन सके।

3- समस्याएं हमारे अंदर की योग्यताओं को बाहर लाती हैं (Problems bring out our hidden qualities)

हमारे अंदर बहुत सी ऐसी hidden abilities होती हैं जिनके बारे में हमें पता तक नहीं होता। लेकिन problems का एक फायदा यह भी है कि यह हमारी inner qualities को बाहर ला देती हैं। कभी-कभी कुछ ऐसी problems हमारे सामने आ जाती हैं जिनका सामना करते समय हमारा कोई hidden talent बाहर आ जाता है और बाद में हम सोचते हैं कि “वाह! मेरे अंदर भी इतनी अच्छी ability थी।”
उदाहरण के लिए, संदीप नाम का लड़का एक बहुत बड़ी company में work करता था, एक दिन office से लौटते समय उसका accident हो जाता है, लोग उसे hospital ले जाते हैं। डॉक्टर उसे हॉस्पिटल में ही एक महीने का rest करने को कहते हैं। इसी एक month में वह कुछ stories और poems लिखता है। बाद में उसे कोई बताता है कि उसके द्वारा लिखी गयीं stories और poems बहुत अच्छी हैं। उस समय उसे विश्वास (believe) नहीं होता कि उसके अंदर एक लेखक (writer) भी छिपा हुआ था।
तो दोस्तों! उसकी writer बनने की hidden potential केवल और केवल problems की वजह से बाहर आ सकी।

4- समस्याएं हमें बहुत कुछ अच्छा सीखने का मौका देती हैं (Problems gives us a chance to learn something good)

समस्याएं हमें बहुत कुछ सीखने का मौका देती हैं। हर किसी की लाइफ में problems आती हैं और हर कोई इंसान इन आने वाली problems से कोई न कोई lesson जरूर सीख सकता है।
अक्सर problems हमें यह बताती हैं कि हमारे कार्य करने का कौन सा तरीका सही है और कौन सा तरीका सही नहीं है, problems ही हमें बताती हैं कि कौन सा relation हमारे लिए अच्छा है और कौन सा अच्छा नहीं है।
हमारे जीवन में आने वाली प्रत्येक समस्या हमें कुछ न कुछ सीखने के लिए force करती है। यदि हम active हैं तो इन problems से बहुत अच्छा और नया सीख सकते हैं।
उदाहरण के लिए, एक shopkeeper ने अपनी shop पर हर तरीके का अच्छा और qualitative सामान रखा लेकिन उसके खराब व्यवहार (rude nature) के कारण वहां बहुत कम customer आते थे। यह बात उस शॉप पर काम करने वाला नौकर बहुत नोट करता था।
यहाँ उसने इस समस्या से सीखा कि यदि customer से अच्छा behavior न किया जाये तो चाहें हम कितना भी अच्छी quality का सामान रख लें, ग्राहक आना पसंद नहीं करता। बाद में यही लड़का एक बहुत बड़ा businessman बना।

5- समस्याएं हमारे आत्मविश्वास और साहस को बढ़ाती हैं (Problems increase our self-confidence and courage)

समस्याओं के आने से हमारा आत्मविश्वास और साहस बहुत बढ़ जाता है। कैसे? आइये जानते हैं।
जब भी problems हमारे जीवन में आती हैं तो वह हमें परेशान करती हैं, हमें अंदर से तोड़ती हैं, हमें बहुत कुछ करने को मजबूर करती हैं लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद जब हम सीना तानकर उसका सामना करते रहते हैं, ऐसा करते समय यदि समस्या थोड़ी सी भी कम होती है तो हमारा साहस बढ़ जाता है, हमारा self confidence बढ़ जाता है जिसके कारण हम उस problem का और अच्छी तरह सामना करते हैं और उसे अपने जीवन से दूर भगा देते हैं।
अब प्रॉब्लम के दूर भागते ही हमारा self-confidence कई गुना और बढ़ जाता है और आगे भविष्य में आने वाली problems का सामना करने का साहस भी हमारे अंदर बहुत बढ़ जाता है।
उदाहरण के लिए, रमेश का अपने business में बहुत बड़ा नुकसान हुआ तो वह बुरी तरह टूट गया, उसने सोच लिया था कि अब वह कुछ नहीं कर सकता और न ही एक रुपया कमा सकता है। लेकिन बाद में जब उसने एक दिन निश्चय किया कि वह अपनी इस situation का सामना करेगा।
उसने एक शॉप पर नौकरी कर ली, जब उसे पहली payment मिली तो उसने सोचा जब मैं इतना पैसा कमा सकता हूँ तो अपना business भी एक बार फिर से खड़ा कर सकता हूँ। अब उसका self confidence बढ़ गया और हिम्मत (courage) भी बढ़ गई। अब जैसे-जैसे उसका business अच्छा होता गया, उसका आत्मविश्वास और साहस बढ़ता गया।
आज उसका आत्मविश्वास और साहस इतना ज्यादा है कि वह आज चार industries का मालिक (owner) है जबकि problem आने से पहले वह केवल एक industry का मालिक था। अतः problems ने ही उसके आत्मविश्वास और हिम्मत को बढ़ाया।
————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/09/how-to-create-opportunities-from-problems-in-hindi.html

No comments:

Post a Comment