दिनभर में हम बहुत से नए लोगों (new people) से मिलते हैं जिनमे से अधिकतर को हम जल्द ही भूल जाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका पहली बार मिलना (first impression) इस तरीके से होता है जिसके कारण वह हमें हमेशा याद रहते हैं।
आजकल First impression की importance बहुत बढ़ गयी है क्योंकि आजकल की busy life में यदि success प्राप्त करनी है तो अपने daily routine के प्रत्येक कार्य के लिए time को fix करना होता है और उसी fix time में लोगों के सामने इस तरह present होना होता है जो उन्हें impressive और attractive लगे ताकि हम उन पर ऐसा impression बना सके जिसके कारण वह हमसे impress हो सके।
आजकल कोई भी अच्छी job पाने के लिए हमें job interview देना होता है या जॉब करते समय किसी project work के लिए presentation देना होता है या फिर किसी भी ऐसे व्यक्ति से मिलते समय जो आपके लिए special हो, उसको impress करना होता है। इन सभी कार्यों के लिए Positive first impressionबहुत जरुरी होता है।
positive first impression के द्वारा हम लोगों के मन में खुद के प्रति एक ऐसी छाप छोड़ सकते हैं जिसके कारण वह हमसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे।
कहते हैं कि First impression is the last impressionअतः positive first impression के द्वारा हम लोगों को ऐसी feelings दे सकते हैं जिसके कारण लोग हमें कभी नहीं भूल सकते। यहाँ एक बात समझने की है कि जब भी आप किसी से पहली बार positive first impression के साथ मिलते हैं तो आपके द्वारा दिए गए positive feelings को लोग कभी नहीं भूल सकते।
Maya Angelou ने इस बात को कुछ इस अंदाज में कहा है…….
“After the first positive impression, People will forget what you said. People will forget what you did. But people will never forget how you made them feel.”
“एक अच्छी पहली मुलाकात के बाद, हो सकता है लोग यह भूल जाएं कि आपने उस समय क्या-क्या बातें की, हो सकता है लोग यह भूल जाएं कि उस समय आपने क्या-क्या कार्य किये लेकिन लोग यह कभी नहीं भूल सकते कि उस समय आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।”
लेकिन अब प्रश्न यह आता है कि–
पहली मुलाकात में लोगों को कैसे प्रभावित किया जाये?
How to impress people in first meeting?
तो दोस्तों! positive first impression की इतनी बड़ी importance को देखते हुए आज मैं आपको कुछ ऐसे tips बताऊंगा जिनको अपनाकर आप किसी को भी पहली मुलाकात में ही impress कर सकते हैं और अपने जीवन में सफलता (success in life) प्राप्त कर सकते हैं।
इस article से पहले मैं “लोगों को Impress करने के 12 तरीके” नाम से एक post लिख चुका हूँ जिसे हमारे Readers ने बहुत पसंद किया। आज भी यह पोस्ट रोज हजारों बार पढ़ी जाती है।
पहली मुलाकात में लोगों को कैसे प्रभावित करें?
How to make impression in first meeting?
कृपया आप इन first impressions tips को बहुत ध्यान से पढ़िए और इन्हें अपने जीवन में अपनाकर सफलता की ओर एक और कदम (Another step towards success) बढ़ा दीजिये—
1- कपड़े पहनने के तरीके को बेहतर बनायें (Improve your dressing sense)
जब भी हम पहली बार किसी से मिलते हैं तो उसे हमारे व्यवहार (behavior) और skills के बारे में नहीं पता होता। सबसे पहले किसी व्यक्ति की नजर हमारे कपड़ों (clothes) पर ही जाती है। हमें ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो हमारी personality के हिसाब से सही हों। जिसे पहनकर हम लोगों को अपने gentle person होने का feeling दे सकें और उसे first sight में ही impress कर सकें। जरुरी नहीं कि कपड़े नए ही हों लेकिन उनके पहनने का तरीका impressive होना चाहिए।
2- खुले दिमाग और आत्मविश्वास के साथ लोगों से मिलें (Be open minded and confident)
यदि पहली मुलाकात में लोगों को इम्प्रेस करना है तो open mind के साथ full confident होकर लोगों से मिलें। आपका open mind हर अच्छे विचार को accept और receive करेगा तथा आपका self confidence सामने वाले व्यक्ति को आपके एक बेहतर व्यक्ति होने का संकेत दे देगा। अपना self confidence बढ़ाने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं– आत्मविश्वास बढ़ाने के 10 तरीके
3- अपनी बॉडी लैंग्वेज को अच्छा बनायें (Positive body language)
किसी से भी पहली मुलाकात के समय आपकी body language का लोगों पर बहुत बड़ा impression पड़ता है। जब भी किसी से पहली बार मिलें तो आपके face पर एक प्यारी सी smile जरूर होनी चाहिए, साथ ही सामने वाले व्यक्ति से इस तरह hand shake करें तथा eye contact बनाये रखें जिससे उसे आपके अंदर आत्मविश्वास feel हो सके। आपकी body language का first impression में बहुत बड़ा रोल होता है। अतः इसे improve जरूर करें।
4- आपके बात करने का तरीका अच्छा हो (Positive way of talking)
यदि first meeting में ही लोगों को impress करना हो तो आपको बात करने के ऐसे तरीके सीखने होंगे जो सामने वाले व्यक्ति को इम्प्रेस कर सकें। आप जो भी बात करें positive way में हो जिससे सामने वाले को अच्छा feel हो सके। आप अपनी बात को सामने बैठे व्यक्ति के सामने इस तरह कहिये जिससे उसे positive feeling हो सके। किसी खराब बात को भी इस तरह सामने रखें कि बात भी हो जाये और सामने वाले को ख़राब भी न लगे।
5- पहली मीटिंग से पहले एक प्लान जरूर बना लें (Set an intention or plan)
यदि आपको किसी job interview के लिए जाना हो या किसी ऐसे व्यक्ति से पहली बार मिलना हो जिससे मिलना पहले से ही fix हो चुका है, तब आप उससे मिलने से पहले एक effective plan बना सकते हैं। आप अपनी प्लानिंग में उन सभी बातों को रख सकते हैं जो सामने वाले व्यक्ति को firstly impress कर सकें। आप अपने प्लान में ऐसी बातों को भी शामिल कर सकते हैं जो आपकी skills को show कर सके। ध्यान रहे आपका प्लान मीटिंग के topic से ही रिलेटेड होना चाहिए।
6- मीटिंग करते समय अपने उद्देश्य को जरूर ध्यान रखें (Give preference on meeting goal)
जब भी किसी से किसी special topic को लेकर first meeting करनी हो तो पूरी मीटिंग के समय उस टॉपिक पर concentration बनाये रखें जिसके लिए वह मीटिंग रखी गई है। टॉपिक से अलग बात करना आपका impression ख़राब कर सकता है। यदि अन्य बातें भी करें तो वह भी टॉपिक से ही related हों तो अधिक अच्छा होगा। साथ ही आप इस तरीके से बात करें कि सामने वाले व्यक्ति को लगे कि आप खुद से ज्यादा उसे preference या importance दें रहे हैं।
7- विनम्र और सभ्य तरीके से बात करें (Be courteous and polite)
प्रत्येक इंसान को polite way में की गयीं बातें बहुत पसंद आती हैं। जब भी आपकी किसी से फर्स्ट मीटिंग हो तो soft तरीके से बातें करें जिससे आपके सभ्य होना feel किया जा सके। बात करते समय बिलकुल भी rude (असभ्य) न बने क्योकि आपका rude होना सामने वाले पर wrong impression डाल सकता है। यदि आप polite और soft तरीके से बातें करेंगे तो सामने वाला आपके first impression से नहीं बच सकता।
8- पहली मुलाकात में हमेशा सतर्क रहें (Be attentive in first meeting)
जब भी किसी को पहली मुलाकात में impress करना हो तो हमेशा इस बात से सतर्क रहे कि कोई भी ऐसी बात न हो जिससे सामने वाले के दिल को ठेस लगे। हमेशा सामने वाले की बातें ज्यादा सुने। फालतू की बातें बिलकुल भी न करें। केवल जरुरी बातों को ही सामने वाले व्यक्ति से कहें। उसकी face reading करते रहे और यह अनुभव करते रहें ही आपकी बातों का सामने वाले पर क्या effect हो रहा है।
9- फर्स्ट मीटिंग में अच्छे शब्दों का प्रयोग करते रहें (Use impressive words in first meeting)
जब भी किसी से पहली बार मिलें और बातें हों तो बात करते समय अच्छे और प्रभावपूर्ण शब्दों का प्रयोग बहुत ही कुशलता से करते रहें। धन्यवाद (Thank you), कृपया (Please), मैं आपकी बातों से सहमत हूँ (I agree with you) आदि शब्दों का प्रयोग आप बात करते time जरूर करें। ऐसे शब्द हर किसी को अच्छा feel कराते हैं। अतः यह positive words आपके first impression को और भी बढ़ा देंगे।
10- फर्स्ट मीटिंग को सकारात्मक रूप से समाप्त करें (Finish first meeting in positive way)
यदि आपको किसी के साथ की गयी अपनी first meeting को first impression में बदलना चाहते हैं तो किसी से पहली बार मिलने के बाद Good bye या Tata की जगह “आपसे मिलकर अच्छा लगा” (Nice to meet you) , या “आपसे मिलने के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ” (I am feeling lucky after meet you) आदि शब्दों का impressive तरीके से प्रयोग करें। आपके द्वारा कहे गए यह शब्द सामने वाले व्यक्ति के दिल को छू जायेंगे और आपका first impression उसे हमेशा याद रहेगा।
————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/09/first-impression-is-the-last-impression-in-hindi.html
No comments:
Post a Comment