जीवन में सफलता (Success) प्राप्त करने के लिए हमें बहुत से कार्य (Work) करने पड़ते हैं। यदि कठिन परिश्रम (Hard Work) के साथ में हम कुछ Powerful words, Best quotes, Motivational article आदि को पढ़ें और उनसे Inspire हो जायें तो सफलता पाने की Possibility अधिक हो जाती है। कुछ लोग कहते हैं कि जीवन बहुत जटिल है (Life is hard) लेकिन वह यह नहीं जानते कि सकारात्मक शब्दों में वह जादू (Magic of Positive Words) है जो आपके जीवन को आसान (Life is easy) बना सकते हैं। अतः सफल होने के लिए Inspiration बहुत जरुरी है।
दोस्तों! इस Hindi Post में मैंने कुछ सफलता के मंत्र (Success formulas) लिखें हैं जो आपकी जीवन के प्रति सोच (Life Approach) और सफलता के प्रति सोच (Success Approach) को सकारात्मक तरीके (Positive way) से बदलेंगे और आपको आपके Goal लिए Motivate करेंगे।
1- जीवन में संतुष्टि (Life Satisfaction) भी बहुत जरूरी है और Satisfaction पाने के एक ही Success Formula हैं–“जितनी जरूरत हो, उतने की ही इच्छा (Desire) करें।” जरुरत से ज्यादा की इच्छा (Desire) रखने से कभी कोई खुश (Happy) नहीं रह सकता।
2- सभी लोग जानते हैं कि “First impression is last impression”। अतः जब भी अपनी मंजिल (Target) को पाने के लिए शुरुआत करें (Starting point) तो आप सफलता के लिए पहला कदम (The first step to success) जोरदार तरीके से रखें और सफलता के पाने तक इसे Continue रखें।
3- सभी यह चाहते हैं कि हमें ऐसे लोग मिलें जिन पर हम विश्वास (Faith) कर सकें और यह तभी हो पायेगा, जब लोग आप पर Faith कर सकें। यदि आप दूसरों के लिए Faithful हैं तो आपको भी Faithful person जरूर मिलेंगे।
4- बड़ा करने के लिए बड़ा सोचना (Big Thinking) भी पड़ता है। हमेशा कुछ अच्छा और बड़ा करने की सोचें। अपने आप को Broad Minded बनाएं क्योकि Close minded या Narrow minded बनने से सफलता कभी नहीं मिल सकती।
5- “किसी की सहायता (Help) करने से आपको भी सहायता जरूर मिलेगी।” इस बात को मानें और Helpful person बनें और जितना कर सकते हैं उतनी दूसरों की सहायता (Help others) जरूर करें। Helping nature वाले व्यक्ति को सभी पसंद करते हैं।
6- सफलता पाने के लिए संघर्ष (Struggle) करना पड़ता है। सफलता की रास्ते (Way of success) में बहुत से लोग आपको पीछे खीचने की कोशिश करेंगे। आपको खुद पर नियंत्रण (Self control) रखते हुए आगे बढ़ते जाना है और अपनी मंजिल (Goal) तक पहुंचना है।
7- जीवन में सफल होने के लिए आपके अंदर Talent होना बहुत जरूरी है। एक Talented person दुनिया में प्रत्येक जगह सफल हो जाता है। आजकल तो अधिकतर जगह Multi talented person की बहुत Demand है। अतः हमेशा अपने Talent को बढ़ाते रहो।
8- जब भी आप परेशान (Upset) हों तो सबसे पहले तो खुद ही अपनी सहायता (Help yourself) करें। ऐसा करने से हम और ज्यादा मजबूत (Strong) बनते हैं। दूसरों की Help तभी लें जब बहुत ही जरूरी हो।
9- हर कोई Successful होना चाहता है अतः सफलता प्राप्त करने के लिए आपको एक प्रतियोगी (Competitor) की तरह बनना होगा। जीवन की Competition में आपको सफल होना होगा। इसके लिए Knowledge बहुत जरूरी है। यदि आप Knowledge रखते हैं तो आप अधिकतर Competitions को Pass कर लेंगे।
10- अपनी Thinking और अपना Attitude हमेशा Positive रखें। अपने मानसिक द्रष्टिकोण (Mental Attitude) को हमेशा सकारात्मक (Positive) ही रखें। Positive mental attitude आपको हमेशा Negativity से दूर रखेगा। इसके अतिरिक्त सकारात्मक सोच की शक्ति (The power of positive thinking) आपको एक विजेता (Winner) के रूप में पहचान दिलाएगी। अतः सकारात्मक बनें (Be positive)।
Source: http://www.aapkisafalta.com/2015/11/powerful-words-and-life-tips-for-positive-attitude-in-hindi.html
No comments:
Post a Comment