जब भी कोई व्यक्ति successful हो जाता है तो वह अपनी life तो सफल बना ही लेता है लेकिन उस व्यक्ति के प्रेरक विचार (inspirational thoughts) लाखों लोगों को सफल बना सकते हैं। उनके सकारात्मक विचारों (positive quotes) में सफल होने के प्रेरक सन्देश (inspirational messages) छिपे होते हैं।
आज सभी सफल होना चाहते हैं। आप भी उनमे से ही एक हैं। अतः आपको भी सफल विचारों (success quotes) की बहुत जरुरत है।
सफल लोगों (successful people) से बात करने पर, उनके साथ रहने पर बहुत सी काम की बातें देखने या सुनने को मिल जाती हैं। यदि इन काम की बातों या विचारों को collect कर लिया जाये तो सफलता की कुंजी (key to success) तैयार हो जाती है।
सफलता की यह चाबियाँ (keys of success) जिसके भी पास होती हैं, उसे सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता।
लेकिन शर्त यह है कि जो भी व्यक्ति इन सफलता की चाबियों को रखे वह केवल अपने पास उन्हें रखे ही न रहे बल्कि इनका इस्तेमाल भी करे। क्योकि सभी जानते हैं कि सफलता का ताला तभी खोला जा सकता है जब उसमे सफलता की कुंजी लगायी जाये।
सफलता की कुंजी : 15 Key To Success
Inspirational Messages And Positive Quotes For Success In Hindi
दोस्तों! आज मैं आपको सफल लोगों के द्वारा दिए गए 15 ऐसे प्रेरक संदेशों (inspirational messages) या सफलता की कुंजियों के बारे में बताऊंगा जिसकी सहायता से आप अपने जीवन के सफलता का ताला खोल सकते हैं। तो आइये बिना देर किये इन 15 सफलता की कुंजियों या सकारात्मक विचारों (positive quotes) के बारे में एक एक करके जानते हैं। कृपया इन्हें ध्यान से पढ़िए और सफलता की ओर बढ़ जाइये।
1st
Copy for Success
“जब लोग आपके कार्यों या आपकी आदतों की नकल करने लगें तो समझ लेना कि आप अपने जीवन में सफलता की ओर बढ़ रहे हैं।”
कोई भी व्यक्ति जो सफल होना चाहता है और अपनी मंजिल (goal) की ओर बढ़ चला है। अब यदि वह यह जानना चाहता है कि वह सही रास्ते (right way) पर चल रहा है या नहीं? तो इसे जानने का एक बहुत अच्छा तरीका यह है कि वह यह देखे कि क्या उसके विचार, उसके कार्य या उसकी आदतें (habits) लोग copy कर रहे हैं या नहीं। यदि copy की जा रही हैं तो वह समझ ले कि रास्ता सही है।
2nd
One step for Top Position
“अगर आप किसी भी काम में टॉप पर पहुँचना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस आपको उस समय टॉप पर बैठे व्यक्ति से केवल एक कदम आगे बढ़ना है।”
यह बात बिलकुल सही है कि top पर पहुँचने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता। केवल आपको उस समय टॉप पर बैठे व्यक्ति का तरीका copy करना है और वहां तक पहुँच जाना है जहाँ topper बैठा है और अंत में खुद की creativity दिखाकर एक कदम और आगे (A step forward) बढ़ जाना है। एक कदम आगे बढ़ते ही आप स्वयं को top पर पाएंगे। केवल एक extra step और आप top पर होंगे।
3rd
Opportunities in Life
“अब तक जितने भी सफल लोग हुए हैं, उनमे से आज तक किसी ने अवसरों की कमी के बारे में कभी भी शिकायत नहीं की है।”
अवसर (opportunity) हमेशा हमारे सामने से आते और जाते रहते हैं। जो लोग इन्हें पहचान नहीं पाते, वह हमेशा अवसरों की कमी (Lack of opportunities) का रोना रोते रहते हैं और असफल (failure) कहलाते हैं। जो इन अवसरों को पहचान लेते हैं और इनका फायदा ले लेते हैं, उनके लिए जीवन में अवसरों की कोई कमी नहीं होती और वह हमेशा हर काम में सफल होते हैं। कमी अवसरों की नहीं बल्कि पहचानने वाले की है।
4th
Do only Interesting Work
“अगर जीवन में सफल होना चाहते हो तो वह काम करो जिसमें आपकी रूचि हो क्योकि वह काम आप रात को 2 बजे भी कर सकते हो।”
किसी भी व्यक्ति को हमेशा वही कार्य करना चाहिए जिसमे उसका मन लगता हो। ऐसा करने से वह उस काम को बिना किसी तनाव (tension) के एक खेल की तरह कर सकता है। मनपसंद कार्य करने से थकान (Fatigue) भी नहीं होती और अधिक काम किया जा सकता है। अब चाहे रात के 2 भी क्यों न बज रहे हो, आप उस काम को full energy के साथ कर पाएंगे।
5th
Do the Work Yourself for Best
“यदि आप चाहते हैं कि आपका कोई काम सबसे अच्छी तरह हो तो उसे आप स्वयं करें।”
बहुत से लोग खुद के important work के लिए दूसरों पर depend रहते हैं। और जब कार्य मनपसंद तरीके से न हो तो दूसरों को ही कोसते रहते हैं। अतः यदि आपको खुद का कोई भी कार्य बिलकुल सही करना है तो आप उसे स्वयं कीजिये क्योकि आप कार्य करते समय हर बार वह step लेंगे जिससे आपको अधिक satisfaction मिले। इसके अलावा आपके कार्य को करने की सबसे अच्छी Responsibility आप खुद ले सकते हैं और दूसरा कोई नहीं।
6th
Don’t Worry about Failure
“असफलता कि ज्यादा चिंता मत करो, बस अपने काम में लगे रहो क्योकि सफल होने के लिए आपको केवल एक बार ही सही होना है।”
यदि आप किसी काम में सफल होना चाहते हैं तो कार्य करते समय या तो आप सफल होंगे या असफल। यदि असफल हुए तो अपनी प्रत्येक असफलता से कुछ अच्छा सीखते (learn from failure) रहो और लगातार आगे बढ़ते रहो (Constantly keep moving forward) । और जिस बार भी आपने वह कार्य सही तरीके से कर दिया, आप सफल हो जाओगे। अतः विफलता से मत घबराओ! सीखते रहो और लगातार चलते रहो।
7th
Everybody has Talent
“हुनर तो दुनिया के हर एक इंसान में होता है। फर्क बस इतना होता है कि किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है।”
यह सच है कि इस दुनिया में कोई भी बिना किसी हुनर (skill) के नहीं आया है। बस गलती यह हो जाती है कि दुनिया में करोड़ो लोग जीवन भर यह नहीं जान पाते कि उनमे हुनर किस बात का है, लाखों लोग अपने हुनर का पता तो लगा लेते हैं लेकिन confidence कम होने की वजह से वह हमेशा छिपा (hidden) रहता है लेकिन हजारों ऐसे लोग भी होते हैं जो जानते हैं कि उनमे हुनर क्या है और दुनिया के सामने अपने हुनर (ability) को रखकर सफल कहलाते हैं।
8th
Don’t Make anyone your Ideal
“जिंदगी में यदि इस तरह सफल होना चाहते हो कि लोग आपको कभी न भूलें तो कभी किसी को अपना आइडियल मत बनाओ।”
आज हजारों लोग सफल हैं। क्या दुनिया सभी को याद रखेगी? बिलकुल नहीं! दुनिया उन्ही को याद रखती है तो कुछ अलग और नया (something different and new) करते हैं। यदि आप कुछ अलग और नया करना चाहते हैं तो किसी को अपना ideal मत बनाओ क्योकि जब आप किसी को अपना ideal person बनाओगे तो आप उसकी copy करना चाहोगे। और यह सच है कि copy करके आप कुछ नया नहीं कर सकते।
9th
Formula for Success
“जीवन में सफल होने का एक बेहतरीन फार्मूला है कि लगातार चलते रहो जिस प्रकार आधी दुनिया के सो जाने पर भी सूरज लगातार अपना प्रकाश देता ही रहता है।”
एक बार जब target निश्चित करके आगे बढ़ जाओ तो तब तक मत रुको जब तक मंजिल (goal) न मिल जाये। problem आने पर भी उन्हें solve करते हुए लगातार आगे बढ़ते रहिये। कोई कुछ भी कहे या करे, आप लगातार आगे बढ़ते रहो। आपको सूरज की तरह लगातार रोशन रहना है क्योकि चाहे आधी दुनिया सोती रहे या कोई भी काम न करे लेकिन सूरज कभी अपना काम नहीं छोड़ता है। यही उसकी सफलता की चमक (shining of success) है।
10th
Handle your Problems
“परेशानियाँ तो सभी के जीवन में आती हैं लेकिन सफलता और असफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप आने वाली परेशानियों को किस प्रकार हैंडल करते हो।”
व्यक्ति के जीवन में problem तब से start हो जाती हैं जब से वह इस दुनिया में आता है और जाती भी तभी हैं जब वह इस दुनिया से चला जाता है। सभी के जीवन में समस्याएं (problems in life) होती हैं। लेकिन सुखी और सफल वही होता है जो खुद को इन समस्याओं से बड़ा बना लेता है अर्थात problems को handle करना सीख जाता है। एक बार आप problems में से positive points खोजना शुरू कर दो तो आपकी life में success आना शुरू हो जाएगी।
11th
Think Big for Big Success
“कमाओ, कमाओ और तब तक कमाते रहो जब तक आपको प्रत्येक महँगी चीज सस्ती न लगने लगे।”
यदि आपको 20000 Rs. की चीज खरीदनी हो और आपकी earning 15000 Rs. हो तो वह चीज आपको महँगी लगेगी लेकिन यदि आप 100000 Rs. earning करने लगें तो वही चीज आपको सस्ती लगेगी। इसी तरह किसी बड़ी सफलता (Big success) को प्राप्त करना हो तो आपको उससे भी बड़ी अपनी सोच (big thinking) बनानी होगी, तब वही बड़ी सफलता आप आसानी से प्राप्त कर लोगे। अतः अपनी सोच इतनी बड़ी कर लो कि आप सब कुछ संभव (everything possible) कर सको।
12th
Books are the Best Friends
“यदि जीवन में आप ऐसे दोस्त चाहते हो जो आपको कभी धोखा न दें, आपको हमेशा अच्छी सलाह दें और जब भी आपको जरूरत हो तो तुरंत सहायता करें तो किताबों से दोस्ती करो।”
आजकल दोस्ती करना भी किसी risk से कम नहीं है। सच्चा दोस्त प्राप्त करना है तो किताबों से दोस्ती कर लो क्योंकि एक अच्छी किताब 1000 अच्छे दोस्तों से बराबर होती है। किताबें कभी धोखा नहीं देती बल्कि हमेशा सही advice देती हैं। जब भी प्रॉब्लम आये तुरंत solution देती हैं वह भी बिलकुल सही। आपको कभी boring feel नहीं होने देतीं और जीवन भर दोस्ती निभाती हैं।
13th
Know Yourself
“दुनिया कि हर एक चीज काम की है, हर एक चीज कीमती है। बस जरुरत एक अच्छे जौहरी की है जो उसे पहचान सके।”
सच है कि दुनिया में जो भी है, बहुत काम का है और कीमती (expensive) है। जरुरत उस नजर की है जो उस चीज की क़ाबलियत (ability) को देख सके। कूड़े को लोग घर से बहुत जल्दी बाहर फेंक देते हैं लेकिन एक नजर ऐसी भी आयी जिसने कूड़े को भी कीमती बना दिया। आज कूड़े से electricity बनायी जा सकती है। जब कूड़ा इतना कीमती हो गया तो आप तो एक इंसान है। अतः खुद की कीमत पहचानों।
14th
Self Confidence
“आत्मविश्वास एक ऐसी रोशनी की तरह होता है जो जिस चीज पर पड़ती है, वह चमक उठती है। तभी उसकी जगमगाहट सारी दुनिया देख पाती है।”
आत्मविश्वास एक रोशनी की तरह (self confident as like a light) ही होता है। जिस प्रकार एक बहुत अच्छी तरह सजा हुआ कमरा यदि अँधेरे में रहे तो बेकार होता है। जैसे ही उसमे प्रकाश आता है, वह जगमगा उठता है और आप उस कमरे की सजावट देख पाते हैं। उसी प्रकार आत्मविश्वास आपके जीवन में प्रकाश लेकर आता है। तब आपके अंदर की सभी शक्तियां (all inner powers) जाग जाती हैं और आप सफलता की ओर बढ़ते चले जाते हैं। अतः अपना self confidence बढ़ाइए।
15th
Nothing is Impossible
“इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है क्योकि जो कार्य किये जा चुके हैं, वह आप सरलता से कर सकते हैं और जो अब तक नहीं किये जा सके, उन्हें करने की आप योग्यता रखते हैं।”
यह दुनिया सम्भावनाओं (possibilities) से भरी हुई है। इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं। अब तक जो भी कार्य किये जा चुके हैं, वह आज सबके लिए सरल हैं क्योंकि उन कार्यों को कैसे किया जाये, यह आज सभी जानते हैं। लेकिन जो कार्य आज तक नहीं किये जा सके हैं, उन्हें करने की ability आप में भी है। उन्हें भी आप चाहें तो संभव बना सकते हैं। हर रोज हजारों असंभव कार्य (impossible work) संभव किये जा रहे हैं क्योकि असंभव कुछ भी नहीं है।
————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/10/inspirational-messages-positive-quotes-in-hindi.html
No comments:
Post a Comment