दोस्तों! क्या आप सफलताओं से भरे जीवन (Life full of success) का आनंद लेना चाहते हैं?
क्या आप प्रत्येक दिन एक नई सफलता का स्वाद (Get new success) चखना चाहते हैं?
यदि आप ऐसा चाहते हैं तो यह Article खास तौर पर आपके लिए ही लिखा गया है।
जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे जरुरी है कि आप सफल होने की आदत (Habit to succeed) डाल लें।
यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो सफल होने की यह आदत आपको सफलता के उस शिखर तक पहुंचा देगी जहाँ बहुत कम व्यक्ति पहुंच पाते है।
आज जितने भी लोग सफलता के शिखर (Top of success) पर बैठे हुए अपने जीवन का आनंद (Enjoyment of life) ले रहे हैं, उन सभी ने सफल होने की आदत डाल ली थी।
सफल होने की आदत डालने के लिए सबसे पहले आपको अपने किसी एक कार्य में सफल होना होगा।
उसके बाद किसी दूसरे कार्य में सफल होना होगा, फिर तीसरे और फिर चौथे कार्य में सफल होना होगा………अगर आप लगातार सफल होते रहे तो आपको सफल होने की आदत हो जाएगी।
लेकिन यहाँ एक बहुत बड़ा प्रश्न यह आता है कि–
कोई भी व्यक्ति लगातार Success कैसे प्राप्त कर सकता है?
क्या कोई ऐसा तरीका है जिसे अपनाकर व्यक्ति लगातार सफल हो सकता है?
ऐसी कौन सी बातें हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति लगातार इतनी सफलता प्राप्त कर सकता है कि सफल होना उसकी एक Habit बन जाये?
जी हाँ! ऐसा तरीका मौजूद है जिसे अपनाकर आप एक बार ही नहीं बल्कि हजारों बार सफल बन सकते हैं और सफल होने की आदत डाल सकते हैं।
सफल होने के लिए आपको सफलता तक पहुंचने के उन पांच कदमों (5 Steps) को जानना होगा जिनको अपनाकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
सफलता तक पहुंचने के 5 कदम
5 Steps To Reach Success
सफलता तक पहुंचने के लिए यदि आप इन पांच कदमों को अपनाते हैं तो इस बात की गारंटी है कि आप सफल जरूर होंगे।
तो आइये जानते हैं उन पांच कदमों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप लगातार सफलता प्राप्त कर सकते हैं–
1st Step
एक स्पष्ट लक्ष्य बनायें
(Make a clear goal)
यदि आपको सफल होना है तो सबसे पहले आपको एक सटीक और स्पष्ट लक्ष्य (Precise and clear goals) बनाना होगा।
आपको यह पता होना चाहिए कि आप सफल होने के लिए किस मंजिल (Goal) तक पहुंचना चाहते हैं। मंजिल जितनी स्पष्ट दिखाई दे रही होती है उतना ही आप वहां पहुंचने के लिए अपना ध्यान केंद्रित कर पाते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आप कहते हैं कि “मैं बिज़नेस में सफलता प्राप्त करना चाहता हूँ।” तो आपने सफलता के लिए अपना लक्ष्य तो तय कर लिया लेकिन आपका यह लक्ष्य स्पष्ट (clear goal) नहीं कहा जायेगा। क्योकि इस समय आपका लक्ष्य “बिज़नेस करना” होगा।
लेकिन यदि आप यह सोचते हैं कि “मैं हीरे के बिज़नेस में सफल होना चाहता हूँ।” तो अब आपका लक्ष्य स्पष्ट कहा जायेगा। अतः सबसे पहले एक clear goal बना लें।
2nd Step
एक अच्छी योजना तैयार करें
(Make A Good Planning)
एक clear goal सोच लेने के बाद आपको अब इस goal को प्राप्त करने के लिए एक सरल और अच्छी योजना (Simple and good planning) बना लेनी चाहिए। आपके द्वारा बनाई गई योजना जितनी अच्छी होगी, उतनी ही जल्दी आप अपने goal तक पहुंच पाएंगे।
योजना बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके द्वारा बनाई गई योजना तार्किक (Logical) हो। ऐसा न हो कि जो कार्य 10 दिन में किया जा सकता है, उसके लिए आप 20 दिन की या 5 दिन की योजना तैयार कर लें।
आपको अपनी Planning के अंदर उन बातों को रखना चाहिए जो आपके Goal के हिसाब से सही हो। बिना अच्छी योजना के आप लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे।
किसी लक्ष्य के लिए एक अच्छी योजना उतनी ही जरुरी है जितना आपके घर से आपके ऑफिस तक पहुंचने के लिए सड़क जरुरी है। अतः एक Good planning जरूर तैयार कर लें।
3rd Step
योजना पर लगातार काम किया जाये
(Must be continuous work with planning)
सफलता प्राप्त करने के लिए एक अच्छी योजना पर लगातार काम करना बहुत जरुरी है।
कुछ लोग लक्ष्य तय कर लेते है और एक योजना भी तैयार कर लेते हैं लेकिन योजना को लगातार जारी नहीं रख पाते। थोड़ी सी परेशानी आने पर या तो योजना बदल लेते हैं या फिर अपना goal ही change कर लेते हैं।
सफलता प्राप्ति के रास्ते में परेशानियाँ तो आती ही हैं। हमारा काम परेशानियों (Problems) से डरकर भागना नहीं है बल्कि परेशानियों का सामना करना है।
हर problem का solution होता है। भागिए मत, solution को खोज लीजिए और आगे बढ़ जाइये। जब तक हम अपनी Planning को पूरा नहीं करेंगे तब तक मंजिल तक कैसे पहुंचेंगे।
अतः एक योजना बनाकर आपको उसके अनुसार लगातार कार्य करने होंगे। अगर आप ऐसा कर पाए तो मंजिल आपका स्वागत करेगी।
4th Step
नकारात्मक बातों का रास्ता बंद कर दो
(Ignore all negative thinking)
सफलता के रास्ते में आपको बहुत सी नकारात्मक बातों (Negative things) का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसा Time भी आता है जब आपके अंदर Negative feeling आने लगती है। या फिर ऐसा भी होता है कि आपके कुछ दोस्त और रिश्तेदार आपको नकारात्मक सुझाव (Negative suggestions) दे रहे हों।
यह Negative बातें आपको सफलता के रास्ते (Way to Success) से भटका सकती हैं। अतः सबसे जरुरी है कि आप इन नेगेटिव बातों का रास्ता रोक दो। इन Negative talks को अपने mind तक आने ही मत दो।
नकारात्मक बातें अपना effect तभी डालती हैं जब हम उन्हें अपने दिमाग में आने देते हैं। जब भी आपके अंदर कोई Negative feeling आये या कोई आपको Negative thought दे तो आप उसे Ignore कर दें। ऐसा करने से आप बहुत सी परेशानियों से बच जायेंगे।
5th Step
अच्छे लोगों और विचारों का स्वागत करें
(Welcome to good people and ideas)
सफलता के रास्ते में Positive रहना भी बहुत जरुरी होता है।
आपको ऐसे भी लोग मिलेंगे जो आपको प्रोत्साहित (Encouraging) करेंगे और आपको Positive thoughts देंगे। ऐसे लोगों को अपना दोस्त बना लीजिए और अधिक समय तक उनके साथ रहिये।
आपके अंदर भी बहुत सी Positive feeling आएंगी, तुरंत उनका स्वागत करो और अच्छे विचारों (Good thoughts) को बढ़ने का पूरा मौका दो। अच्छे विचारों को भी अपना दोस्त बना लो और जो विचार आपको बहुत प्रेरणा (Inspiration) देते हों उन्हें लिख लो और दिन में कई बार पढ़ो।
इससे आप बहुत जल्दी प्रेरित (Motivate) होंगे और अपनी मंजिल तक पहुंचने में आपको आसानी होगी। इससे आपकाSelf confidence भी बढ़ेगा जिससे आप अपने goal तक बिना किसी problem के पहुंच जायेंगे।
यह वह 5 कदम (5 Steps) हैं जिनके सहारे आप अपने किसी भी goal को achieve कर सकते हैं।
यह बात सत्य है कि यदि आप इन 5 steps को सही से follow करते हैं तो आप सक्सेस को जरूर प्राप्त करोगे।
अब यदि आप इन 5 steps को अपनी life के प्रत्येक goal के लिए use करेंगे तो आपको हर बार success हाथ लगेगी। लगातार ऐसा करने से आपको सफल होने की आदत (Habit to succeed) हो जाएगी। सफल होने की यही आदत आपको सफलता के शिखर (Top of success) तक पहुंचा देगी।
तो दोस्तों! देर किस बात की है, आज से ही सक्सेस के इन 5 स्टेप्स को प्रयोग करना शुरू कर दीजिये।
————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/05/steps-to-success-with-goal-planning-in-hindi.html
No comments:
Post a Comment