Friday, 21 July 2017

लोगों से जुड़ने के 7 बेहतरीन तरीके | How to Connect With People



हम सभी जानते हैं कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। (Man is a social animal)
हम सभी लोग समाज (Society) में इसीलिए रहते हैं ताकि हमारा संपूर्ण विकास (Overall development) हो सके।
हमें सफल होने की प्रेरणा (Motivation to succeed) समाज से ही मिलती है।
हम अधिक से अधिक लोगों से जुड़ना (connect with people) चाहते हैं क्योकि हम सभी चाहते हैं कि जब भी हम सफल हों तो अधिक से अधिक लोग हमारे बारे में जानें।
हम अधिक लोगों से इसीलिए भी जुड़ना चाहते हैं ताकि हम लोगों से कुछ सीख (Learn) सकें।
जितने ज्यादा लोगों से हम जुड़े होंगे उतना ही हम अधिक सीख पाएंगे। जितना अधिक हम सीखेंगे उतनी ही जल्दी और बड़ी सफलता (Big success) हम प्राप्त कर सकेंगे।
अतः सफलता प्राप्त करने का एक तरीका (way to achieve success) यह भी है कि हम अधिक से अधिक लोगों से जुड़ें, उनसे और उनके अनुभवों (Experiences) से बहुत कुछ सीखें तथा उनसे सफलता के लिए सहायता प्राप्त करें।

लोगों से जुड़ने के क्या फायदे हैं?

What are the Advantages to connecting with people?


पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि लोगों से जुड़ने के क्या-क्या फायदे हैं (What are the benefits to connect the people)। अधिक से अधिक लोगों से जुड़कर हमें यह फायदे होते हैं–
A- हम अधिक से अधिक लोगों में अपनी पहचान बना सकते हैं।
B- सफलता के लिए हमें सफल लोगों से जुड़ना (Connect with successful people) होगा जिनसे हम प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं।
C- सफलता के लिए बहुत कुछ सीखना होता है। जितने अधिक लोगों से हम जुड़े होंगे उतना ही हम अधिक सीख सकेंगे।
D- यदि हमारे पास कोई ऐसी Ability है जिससे हम लोगों की Help कर सकते हैं तो अधिक से अधिक लोगों से जुड़कर हम उनकी सहायता कर सकते हैं।
E- यदि आप एक Businessman हैं तो अधिक लोगों से जुड़ना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है क्योकि अधिकतर बिज़नेस तभी सक्सेस होते हैं जब अधिक से अधिक लोगों में हमारी एक अच्छी पहचान हो।
अब प्रश्न यह है कि–

अधिक से अधिक लोगों से कैसे जुड़ा जाए?

How to connect more and more people?

how to connect and meet with people in hindi, aapki safalta

दोस्तों! आज मैं आपको कुछ ऐसे अच्छे तरीके (Best Tips) बताऊंगा जिनसे आप अधिक से अधिक लोगों से जुड़ सकते हैं और अपनी एक पहचान (identity) बना सकते हैं। आप इस तरीकों का प्रयोग कीजिये और करोड़ों लोगों से जुड़ जाइये–

1st

सोशल वेबसाइट के द्वारा लोगों से जुड़ें

(Connect with social networking sites)

आजकल इंटरनेट पर बहुत सारी social websites उपलब्ध हैं जिनके द्वारा करोड़ो लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। यदि हमें लोगों से जुड़ना है और अगर अपनी एक अलग पहचान बनानी है तो हमें इन social websites से जुड़ना होगा।
Facebook, Twitter, Google plus, आदि बहुत सी social networking sites सीधे हमें करोड़ों लोगों से जोड़ सकती हैं।
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह social sites केवल शेरो शायरी लिखने या तरह-तरह की फोटो अपलोड के लिए ही नहीं है बल्कि यदि इन social networking sites का हम सही प्रयोग करें तो बहुत से अच्छे लोगों से जुड़ सकते हैं, लोगों की सहायता कर सकते हैं, अच्छी जानकारी लेकर अपनी knowledge को बढ़ा सकते हैं और लोगों से सहायता भी प्राप्त कर सकते हैं।
आप Facebook पर अपना account बनाकर अपने मित्रों, रिश्तेदारों आदि के अतिरिक्त बहुत से ऐसे लोगों से जुड़ सकते हैं जो बहुत famous हैं और जिनके अनुभव आपके बहुत काम आ सकते हैं।
बहुत से अच्छे Facebook page और Facebook groups हैं जिनसे connect होकर आप करोड़ों लोगों के बीच अपनी पहचान बना सकते हैं।
यदि आप बहुत से V.I.P लोगों से जुड़ना चाहते हैं तो Twitter पर account बनाना अच्छा रहेगा। साथ ही आप Google+ पर एक अकाउंट बनाकर बहुत सी communities से जुड़ सकते हैं जो आपको बहुत से लोगों से सीधे जोड़ देगी।
अतः आप social websites के द्वारा अपने social network को जितना चाहें उतना बढ़ा सकते हैं।
social websites से जुड़िये तथा उनका सही उपयोग कीजिये और कृपया AapkiSafalta के इन social network से जुड़ना न भूलें–

2nd

अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर लोगों से जुड़ें

(Create your Blog or Website to connecting people)

हम सभी में कोई न कोई योग्यता जरूर होती है। यदि आप अपनी योग्यता का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जिस क्षेत्र (working field) में आप knowledge रखते हैं उससे related topic पर आप एक Blog बना सकते हैं।
ब्लॉग या वेबसाइट बनाने से बहुत फायदे हैं। यदि आप अपना एक Blog बनाते हैं तो–
A- अपने ब्लॉग के द्वारा आप सीधे पूरी दुनिया के संपर्क (Contact with World) में आ सकते हैं।
B- अपने ब्लॉग के द्वारा आप लोगों की सहायता कर सकते हैं।
C- अपने ब्लॉग के द्वारा आप चाहें तो बहुत सा पैसा (Money) भी कमा सकते हैं।
यहाँ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप ब्लॉग या वेबसाइट से करोड़ों लोगों से जुड़ सकते हैं और अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।
मैंने भी AapkiSafalta.com नाम से यह ब्लॉग बनाया है और आज मैं हजारों लोगों से सीधे जुड़ा हुआ हूँ।
“AapkiSafalta” ब्लॉग बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों की सोच को positive बनाकर उन्हें success की ओर जाने में Help करना है। इसके लिए आप About me को भी पढ़ सकते हैं।
मेरे पास रोज बहुत से ईमेल आते हैं जिनमे बहुत से लोग अपनी Problems लिख कर भेजते हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि सभी E.Mail का अपनी योग्यता के अनुसार सही उत्तर दे सकूँ।
अतः यदि आप एक ब्लॉग बना लें तो सीधे बहुत से लोगों से जुड़ सकते हैं और उनकी सहायता भी कर सकते हैं।

3rd

सोशल कार्य या एन.जी.ओ. के द्वारा लोगों से जुड़ें

(Connect with people by social work or N.G.O)

यदि आप लोगों की मदद करना चाहते हैं या यदि आप बहुत से लोगों के सामने अपनी एक अच्छी पहचान बनाना चाहते हैं तो social work से जुड़ जाइये।
इसके लिए आप एक NGO बना सकते हैं तथा जो NGOs बन चुके हैं उनसे आप जुड़ सकते हैं।
NGO का पूरा नाम है- Non-Governmental Organization (गैर सरकारी संगठन) । यह ऐसे Organization हैं जिनकी सहायता से आप social welfare का कार्य बहुत अच्छी तरह कर सकते हैं।
आजकल बहुत से NGOs पूरी दुनिया में और भारत में खुल चुके हैं जो बहुत से लोगों की सहायता कर रहे हैं।
women welfare, child welfare, handicap welfare, poor welfare आदि बहुत से welfare topics पर NGO पूरी दुनिया में खुल चुके हैं जिनके साथ आप जुड़ सकते हैं और लोगों की सहायता कर सकते हैं
 NGO से जुड़ने के बाद आप लाखों लोगों के Contact में आयेंगे और उनसे आप जुड़ जायेंगे।
यहाँ मैं आपको NGO से related बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे पाऊंगा क्योकि यहाँ मेरा उद्देश्य केवल यह बताना है कि आप NGOs की मदद से लाखों लोगों से जुड़कर और उनकी सहायता करके अपनी एक पहचान बना सकते हैं।
यदि आप NGO के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो wikipedia पर इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

4th

एक हेल्प डेस्क बनाकर लोगों से जुड़ें

(Create a help desk to connecting with people)

आप एक हेल्प डेस्क को create कर सकते हैं। इस help desk के द्वारा आप लोगों की मदद कर सकते हैं।
इसके लिए आप जिस क्षेत्र के बारे में बहुत अच्छी तरह जानते हैं उसी टॉपिक से सम्बंधित एक help desk बना लीजिये और पूरे मन से ईमानदारी के साथ लोगों की हर संभव सहायता कीजिए।
लोगों की यह सहायता आप मुफ्त में भी कर सकते हैं या बदले में कुछ अपनी फीस भी ले सकते हैं।
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका पूरा ध्यान लोगों की सच्ची मदद (Real Help) करके अधिक से अधिक लोगों से जुड़ना और उनके बीच अपनी एक अच्छी पहचान बनाने पर रहे, न कि अपनी फीस बसूलने में रहे।
बहुत से लोग help desk बनाकर लोगों की Help कर रहे हैं और जिनकी लोगों के बीच एक अच्छी पहचान भी बन चुकी है।
आपकी हेल्प डेस्क का प्लेटफार्म एक office के रूप में भी हो सकता है। News paper, television या radio के रूप में भी हो सकता है। इसके लिए आप एक वेबसाइट भी बना सकते हैं।
Platform चाहे कुछ भी हो लेकिन उद्देश्य केवल एक ही रहे- “लोगों की सहायता करके अधिक से अधिक लोगों से जुड़कर अपनी एक अच्छी पहचान बनाना।”

5th

किसी अच्छे क्लब की मेम्बरशिप लेकर लोगों से जुड़ें

(Join people with a club membership)

अधिकतर शहरों में बहुत से clubs होते हैं जिनमे रोज बहुत से लोग आते हैं। आप भी अच्छा सा क्लब join कर सकते हैं। क्लब में आने वाले लोगों से आपकी जान पहचान बढ़ेगी और लोग आपको जानने लगेंगे।
यहाँ इस बात का ध्यान दें कि आप उस club से जुड़ें जिससे जुड़कर आप समाज और अपने लिए कुछ अच्छा कर सकते हों।
महंगे और केवल मनोरंजन से जुड़े क्लब से जुड़ने की मैं आपको सलाह नहीं दूंगा।
आप social और welfare से related clubs से ही जुड़ें ताकि आप कुछ अच्छा भी कर सकें और बहुत से अच्छे लोगों से भी जुड़ सकें।

6th

अच्छे फोरम का मेंबर बनकर लोगों की सहायता कर उनसे जुड़ें

(connect people with a forum membership)

आजकल इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Forums हैं जिनसे हजारों लोग जुड़े हुए हैं और एक दूसरे की सहायता भी कर रहे हैं। आप भी किसी ऐसे ही फोरम की मेम्बरशिप ले लीजिए और हजारों लोगों से एक साथ जुड़ जाइए।
इसके लिए आप Tinybuddha forum से जुड़ सकते हैं जो इंग्लिश में है और Myhindiforum से जुड़ सकते हैं जो हिंदी में है।
इसके अतिरिक्त बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप लोगों के प्रश्नों के उत्तर देकर बहुत से लोगों से जुड़ सकते हैं। इसके लिए आप Yahoo answer और Quora से जुड़कर लाखों लोगों से जुड़ सकते हैं और अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

7th

एक अच्छे वक्ता बनकर या सेमिनार के द्वारा लोगों से जुड़ें

(Connect with people by being a speaker or by join seminar)

यदि आप एक अच्छी स्पीच (Impressive speech) दे सकते हैं जो लोगों को impress कर सके और उनके जीवन में अच्छे बदलाव (Good changes in life) ला सके तो आप एक स्पीकर बन जाइए और अनेक जगहों पर अपनी स्पीच देकर लोगों से जुड़ जाइये।
इससे आपको एक पहचान भी मिलेगी और बहुत से लोग आपसे जुड़ जायेंगे।
इसके अतिरिक्त आप विभिन्न जगहों पर होने वाले बड़े seminars को join कर सकते हैं। ऐसी जगहों पर बहुत से अच्छे लोग आते हैं। इन लोगों से मिलकर (meet people) आप उनसे जुड़ सकते हैं और उनसे help भी प्राप्त कर सकते हैं।
————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/03/how-to-connect-with-people-in-hindi.html

No comments:

Post a Comment