Tuesday, 11 July 2017

स्वयं को इंटेलिजेंट बनाने के 7 तरीके | Increase Your Intelligence



आपने कुछ ऐसे लोगों को अपने आसपास जरूर देखा होगा जो किसी भी कार्य को, चाहें वह कितना भी उलझा हुआ और कठिन क्यों न हो, बड़ी आसानी से पूरा कर लेते हैं।
जीवन से जुड़ा हुआ कोई भी निर्णय (Decision) यदि लेना हो तो वह उसे बहुत समझदारी (Intelligently) से ले लेते हैं। ऐसे लोग जिनका इस दुनिया और जीवन (Life) को देखने का एक अलग ही नजरिया (Attitude) होता है।
जी हाँ! ऐसे बहुत से लोग होते हैं। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जरूर जानते होंगे।

increase your intelligence in hindi
Increase Your Intelligence

आप शोभित को ही देख लें। आज पूरा शहर उसे एक सफल इंसान (successful person) के रूप में जानता है। अपनी real life में वह कई कार्यों को बहुत ही अच्छी तरह एक साथ हैंडल कर सकता है।
बहुत सी problems उसके सामने आती हैं लेकिन वह उन्हें बहुत आसानी से solve कर लेता है। उसका मानना है कि समस्याएं कितनी भी बड़ी क्यों न हों, हमसे और हमारी सोच (thinking) से बड़ी नहीं हो सकतीं। अगर हम मजबूत हैं तो उन्हें झुकना ही पड़ता है।
वह जहाँ भी जाता है, वहां के माहौल (environment) को बहुत जल्दी समझ लेता है। हर रोज नई नई चुनौतियों (new challenges) का सामना करना उसे बहुत अच्छा लगता है।
कुल मिलाकर जीवन के हर पहलू को समझने की उसमे बहुत अच्छी समझ है।
अब प्रश्न यह है कि–
शोभित में ऐसा क्या है जो बहुत कम लोगों में होता है लेकिन सभी में नहीं होता?
बहुत सोचने के बाद मैंने एक चीज शोभित में अलग देखी और वह है— उसकी समझदारी (His intelligence)
उसकी intelligence ही है जो उसे दूसरे लोगों से अलग पहचान देती है। शोभित को अपनी यह समझदारी (intelligence) किसी विरासत में नहीं मिली है और न ही कोई ऐसा चमत्कार हुआ जिसकी वजह से वह अचानक intelligent बन गया। उसकी यह intelligence उसने खुद ही हासिल की है। और इसी की वजह से वह एक सफल व्यक्ति के रूप में जाना जाता है।
लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यहाँ intelligence को बढ़ाने का मतलब यह नहीं है कि आपके अंदर कोई super power आ जाएगी और आप सब कुछ अच्छा करने लगेंगे बल्कि यहाँ intelligence बढ़ाने का मतलब अपने अंदर की और अपने दिमाग की क्षमताओं (capabilities of the mind) का सही और पूर्ण उपयोग करने से है।

 स्वयं को इंटेलिजेंट बनाने के 7 तरीके

How To Increase Your Intelligence

आप भी शोभित की तरह समझदार (intelligent) बन सकते हैं। तो आइये आज मैं आपको intelligence बढ़ाने के 7 तरीके बताता हूँ जिन्हें अपनाना शुरू में आपको थोड़ा कठिन जरूर लगेगा लेकिन यदि आप डटे रहे तो उसके बाद सब कुछ possible हो जायेगा।

1- स्वयं के लिए रोज नई चुनौतियां देना (Give yourself new challenges in everyday)

अपने दिमाग की intelligence को बढ़ाने के लिए आप हर रोज नई नई चुनौतियों का सामना कीजिये। इसके लिए आप खुद ही अपने लिए नई तरह के Challenges को बनाइये और खुद ही इनका सामना कीजिये। आपका mind रोज इन Challenges का सामना करेगा तो वह उतना ही strong बनता जायेगा और लगातार ऐसा करने से आपके दिमाग का डेवलपमेंट होता जायेगा।
आप हर रोज किसी न किसी नई बाधा का सामना जरूर करें। जितनी ज्यादा Challenges आप face करते जायेंगे, आपकी mind intelligence उतनी ही बढ़ती जाएगी और आप इसका उपयोग एक बेहतर जीवन (better life)बनाने में कर सकेंगे।

2- एक से अधिक कार्य एक साथ करने की आदत डालिए (Develop the habit of doing more than one task simultaneously)

हमारे दिमाग की एक खासियत यह होती है कि वह एक साथ कई कार्य करने की पॉवर रखता है। आज के जीवन में बहुत बार हमें कई कार्य एक साथ करने होते हैं। एक normal person कई कार्य एक साथ आने पर घबड़ा जाता है जबकि एक intelligent person बिना परेशान हुए सभी कार्यों को बहुत आसानी से पूरा कर लेता है।
ऐसा करने से उसका बहुत सा समय (time) भी बचता है क्योंकि यदि वह एक एक करके कार्य को पूरा करता तो अधिक समय लगता। अतः आप एक साथ कई कार्य करने की आज से ही आदत डाल लीजिये। ऐसा करने से आप अपनी intelligence बढ़ा पाएंगे, दूसरों से अधिक काम कर पाएंगे और सफल बन पाएंगे।

3- ऐसे कार्य कीजिये जिन्हें आप कठिन समझते हैं (Get used to difficult tasks)

अपनी intelligence को बढ़ाने के लिए आप कठिन कार्यों को करने की habit भी develop कर सकते हैं। यदि आपको सुडोकू (sudoku) (एक तरह का खेल) को हल करना कठिन लगता है तो इसे रोज हल करने की कोशिश कीजिये। सुबह जल्दी उठना कठिन लगता है तो रोज सुबह जल्दी जरूर उठिये। अगर daily exercise करना कठिन लगता है तो कल से ही इसे शुरू कर दीजिये।
अपने लिए हर वह जरुरी काम जिससे आप भागते हैं क्योकि वह आपको कठिन लगता है, उसको जरूर शुरू कर दीजिये। इस तरीके से आपका दिमाग कुछ समय बाद उसे सरल मानने लगेगा और आप अपनी intelligence बढ़ाने के साथ ही साथ सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते चले जायेंगे।

4- कुछ नया करने की कोशिश करते रहना चाहिए (To keep trying something new in life)

आज का समय पुरानी चीजों और विचारों (thoughts) को पकड़े रहना का नहीं है, कुछ नया करने का है, कुछ नया सोचने का है और कुछ नया अपनाने का है। अपनी intelligence बढ़ाने के लिए आपकी भी लगातार यही कोशिश रहनी चाहिए कि आपके जीवन में कुछ न कुछ नयापन जरूर होता रहे।
यहाँ नया करने से मतलब यह नहीं कि आप ऐसा कुछ नया सोचें या करें जो जरुरी ही न हो बल्कि आप हर उस नयी चीज और नए विचार को अपनाएं और ऐसे नए कार्य करें जो आपको सफलता की ओर ले जाएँ। तो आज से ही अपने अंदर अच्छे और बहुत काम के नए विचारों को जन्म लेने दें। यह नए विचार आपसे कुछ ऐसा नया जरूर करवाएंगे जिससे आप भीड़ से अलग हटकर कुछ अच्छा और नया इस दुनिया को दे पाएंगे

5- हमेशा कुछ अलग और रचनात्मक करते रहना चाहिए (Must do something different and creative)

लाइफ में creativity बहुत जरुरी है क्योकि इसके बिना हम सफलता प्राप्त नहीं कर सकते। पुराने विचारों (old thoughts), पुरानी चीजों को यदि हम लें और उन्हें काट छांट कर आज के ज़माने के हिसाब से बना दें तो इसे क्रिएटिविटी कहते हैं।
यदि आप भी कुछ क्रिएटिव करने की आदत डाल लें तो आपका दिमाग हर उस चीज को अच्छा बनाने की सोचने लगेगा जो आज किसी काम की नहीं है। आपकी creativity उस बेकार चीज को एक नयी और useful चीज में बदल देगी। तो आज से ही इसकी शुरुआत कर दीजिये और अपने intelligence को बढ़ाना शुरू कर दीजिये।

6- कोई नया और जरुरी काम सीखते रहें (Always learn something new and important)

अपने intelligence को बढ़ाने के लिए आपको अपने जीवन में, चाहें आपकी उम्र कुछ भी हो, लगातार कुछ न कुछ नया और अच्छा सीखते रहना चाहिए। अपने जीवन में आप जितनी अधिक चीजों के बारे में सीख पाएंगे आपका दिमाग उतना ही develop करता जायेगा। intelligent बनने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
लगातार सीखने से आपके decision लेने की power बहुत बढ़ जाती है और आप सफलता की ऊंचाइयों को छूने लगते हैं। दुनिया के प्रत्येक सफल व्यक्ति में सीखते रहने की आदत एक common habit होती है। आप भी इस आदत को अपना लीजिये और अपने intelligence को बढ़ाकर success की ओर बढ़ जाइये।

7- अधिक से अधिक लोगों से मेलजोल बनाइये (Make more social relationship)

अपने intelligence को बढ़ाने के लिए आपको हर रोज नए नए लोगों से मुलाकात करनी चाहिए (meet with new person everyday) और अधिक से अधिक लोग आपकी जान पहचान के होने चाहिए। ऐसा करने से आपको नए अनुभव (New experience) सीखने को मिलते हैं, नयी बातें सीखने को मिलती हैं।
सबसे अच्छी बात यह है कि आप जब बहुत से लोगों से रिलेशन रखते हैं तो आपका mind इन relations को manage करना भी सीख लेता है। इसका फायदा यह होता है कि इससे आपकी intelligence power बढ़ जाती है और आप एक अच्छे और सफल व्यक्ति बनने की तरफ बढ़ने लगते हैं। आजकल बहुत से ऐसे तरीके हैं जिससे आप हजारों लोगों से बहुत जल्दी जुड़ सकते हैं। इन तरीकों में social media, seminars और social work करने वाले NGOs आते हैं।
 ————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2017/01/how-to-increase-your-intelligence-in-hindi.html

No comments:

Post a Comment