Friday, 7 July 2017

आसानी से सफलता पाने के 8 तरीके | How To Achieve Success Easily



सोचिए कि हम इस दुनिया में क्यों आये हैं? दोस्तों! सच यह है कि हम सभी लोग इस दुनिया में सफलता (Success) प्राप्त करने के लिए आये हैं।
इस दुनिया में आने के बाद जब हम समझदार हो जाते हैं तो हम देखते हैं कि हमारे आसपास करोड़ो ऐसी चीजे हैं जिनकी सहायता से हम मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

how to get success
Get Success Easily

दोस्तों! सफलता प्राप्त करने के लिए हर वह चीज, हर वह रास्ता, जिनकी जरुरत सफलता पाने के लिए होती है, आपके चारों तरफ है। बस इंतजार इस बात का है कि आप इन रास्तों और चीजों को अपने लिए अवसर (Opportunity) बनाकर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयोग कर पाते हैं या नहीं।
तो यह बात तो क्लियर है कि सफलता के अवसर (Success opportunities) हमारे चारों ओर मौजूद हैं और इस दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति सफलता प्राप्त भी करना चाहता है।
कोई छोटी सफलता प्राप्त करना चाहता है, कोई बड़ी सफलता (Big Success) प्राप्त करना चाहता है, तो कोई बहुत बड़ी सफलता प्राप्त करना चाहता है।
अच्छी बात है कि सभी को अपने जीवन में सफलता (Success in life) हासिल हो। लेकिन कुछ लोग बहुत कठिनाई से सक्सेस प्राप्त कर पाते हैं तो कुछ लोग बहुत सरलता से सफलता हासिल कर लेते हैं।
सोचिये कि यदि हमें कुछ ऐसे तरीके पता चल जाएं जिससे सफलता प्राप्त करना आसान हो जाये तो कैसा रहेगा?
जी हाँ! यह तो बहुत अच्छी बात होगी। तो दोस्तों! आज मैं आपको 8 ऐसे तरीके बताऊंगा जिन्हें यदि आप अपनाएंगे तो आपको सफलता हासिल करना बहुत आसान हो जायेगा।
तो आइये जानते हैं कि जीवन में आसानी से सफलता कैसे प्राप्त करें? (How to get success in life easily?)

आसानी से सफलता प्राप्त करने के 8 तरीके

8 Ways To Achieve Success Easily

आसानी से सफलता प्राप्त करने के तरीके (Ways to achieve success easily) जानने के बाद कृपया आप इन्हें अपने जीवन (Life) में जरूर अपनाएं ताकि सफलता प्राप्त करने की इच्छा (Desire to achieve success) जो आपके अंदर है वह सफलता में बदल सके–

1- अपने बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे भाग में तोड़ लें (Break your Big goal in Small Parts)

जब भी हम कोई लक्ष्य (Goal) बनाते हैं तो अधिकतर लोगों को अपना कोई भी लक्ष्य शुरुआत में बहुत बड़ा लगता है। ऐसे में आप अपने लक्ष्य को कई छोटे छोटे पार्ट में तोड़ लीजिये।
अब पहले पार्ट को टारगेट कीजिये और उसे पूरा कीजिये, इसके बाद दूसरे पार्ट को टारगेट करके उसे पूरा कीजिये। इस प्रकार आप सभी पार्ट को टारगेट करके और उन्हें पूरा करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लीजिये। बड़े लक्ष्य (Big goal) को छोटे भागों में तोड़ने से उसे प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है।

2- सफलता पाने के लिए एक अच्छी योजना बनायें (Make a Good plan to Achieve Success)

यदि आप सफलता को आसानी से पाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छी और सुनियोजित योजना (Good and Strategic planning) जरूर बनानी चाहिए। एक अच्छी योजना के द्वारा हम अपने लक्ष्य तक पहुंचने का एक ऐसा रास्ता बना लेते हैं जिसमे हमें पता होता है कि उस रास्ते में हमें कब और क्या करना है।
प्लानिंग से हम अपने आलस (Laziness) को दूर रख पाते हैं, किसी भी काम को टालते नहीं हैं क्योकि इसमें हर काम का एक Fix time होता है और हमें यह भी पता होता है कि हम कितना आगे निकल आये और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कितना आगे तक और चलना है।

3- प्रेरणादायक किताबें, ब्लॉग्स और लेख जरूर पढ़ें (Read Inspirational Books, Magazine, Blogs and Articles)

आसानी से सफलता (Easy success) पाने के लिए आप प्रत्येक दिन कम से कम एक प्रेरणादायक लेख जरूर पढ़ें। Motivational Articles के लिए आप Motivational books पढ़ सकते हैं, Magazine पढ़ सकते हैं और Blogs पढ़ सकते हैं।
कोई भी अच्छा प्रेरणादायक लेख पढ़ने के बाद आप अपने अंदर Positive energy का अनुभव करेंगे। यही सकारात्मक ऊर्जा आपको वह सभी कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी जो आपके सफल होने के लिए जरुरी है और इस तरह आप आसानी से सफल हो पाएंगे।

4- ऐसे कार्य करें जिनसे आप खुद को ऊर्जावान बनाये रख सकें (Do things that you can keep Yourself Energetic)

आप दिनभर में बहुत से कार्य करते हैं। जरुरी है कि आपके अधिकतर कार्य ऐसे होने चाहिए जो आपको सफलता दिलाने में सहायता करते हों। लेकिन आपको पूरे दिन में कुछ काम ऐसे भी करने चाहिए जो आपको बहुत पसंद हों और जिन्हें करने से आप ख़ुशी (Happiness) महसूस कर सकें या जिन्हें करके आपके अंदर एनर्जी आ जाये और आपकी सभी थकान (Fatigue) दूर हो जाये।
ऐसे कार्य आपको तरोताजा बनाते हैं। दिनभर में अपने जरुरी कार्यों के बीच बीच में आप अपने मनपसंद कार्यों को रखिये ताकि हर जरुरी कार्य के बाद आप Refresh feel कर सकें। ऐसा करने से आप अपने जरुरी काम जल्दी और आसानी से कर पाएंगे।

5- सफलता पाने के जुनून को अपने अंदर बढ़ने दीजिये (Let the Passion of Success Grow Inside You)

आसानी से सक्सेस हासिल करने के लिए बहुत जरुरी है कि आप सफलता को पाने के जोश और जुनून (Passion) को अपने अंदर बढ़ने दें। सक्सेस पाने का जुनून (Passion to get success) आपको सफलता के रास्ते से भटकने नहीं देता और आप सीधे अपने Target पर Focus कर पाते हैं।
जितना ज्यादा आप अपने टारगेट को फोकस करते हैं उतनी ही सफलता आपके पास आती जाती है। इस तरह सफलता प्राप्त करना बहुत आसान हो जाता है। जितने भी लोग इस दुनिया में बड़ी सफलता प्राप्त कर चुके हैं, सभी में अपने लक्ष्य को पाने का जुनून बहुत अधिक था।

6- किसी एक या एक से अधिक व्यक्ति को अपना आदर्श जरूर बनायें (Make one or more People as your Ideal)

प्रत्येक सफल व्यक्ति (Successful person), किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए जो सक्सेस होना चाहता है, के लिए आदर्श (Ideal person) हो सकता है। यदि आप सफलता को आसानी से प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी एक या एक से अधिक व्यक्ति को अपना Ideal person बना लीजिये। अधिक अच्छा होगा कि आप जिस क्षेत्र में सक्सेस प्राप्त करना चाहते हैं, उसी क्षेत्र में सफल हुए किसी व्यक्ति को अपना Ideal person चुनें।
अपने आइडियल पर्सन के बारे में पढ़ें, उसके Habits के बारे में जाने, उसके तरीकों के बारे में जाने और इन सभी को अपने जीवन में अपनाएं और अगर संभव हो सके तो उससे जरूर मिले। आपके Ideal person ने जो गलतियां की थी, उनसे सीख (Lesson) लें और आप ऐसी गलतियों से बचे रहें तभी आप आसानी से सफल हो सकते हैं।

7- अपने लक्ष्य को एक चुनौती के रूप में लें (Take your Goal as a Challenge)

आसानी से किसी भी लक्ष्य को भेदकर सफलता प्राप्त करने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है। इस तरीके में आपको अपने Goal को एक चुनौती के रूप में अपने सामने रखना है। आपका यह तरीका आपको अपने goal के लिए बहुत सी Positive energy देगा। जब आप इस ऊर्जा का उपयोग करेंगे तो आसानी से और जल्दी सफल हो जायेंगे।
वैसे भी सच तो यह है कि यह जीवन बहुत अनमोल है और अपने इस अनमोल जीवन को ऐसे ही बेकार न जाने दे। उठो! और इस जीवन की चुनौती को स्वीकार करो ताकि आपका जीवन अनमोल ही बना रहे।

8- सफल होने का सपना हमेशा अपने माइंड में रखें (Always keep the Dream of being Successful in your Mind)

आपके जीवन का जो भी सपना (Dream) है उसे हमेशा अपने दिल में और अपने दिमाग में रखें। आसानी से सक्सेस प्राप्त करने के लिए ऐसा करना बहुत जरुरी है। जब हमारा सपना, हमारा लक्ष्य, हमारा उद्देश्य, हमारी मंजिल हमारे दिल और दिमाग में रहता है जो बार बार हमें वह याद आता रहता है।
इससे एक सकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर बनती है जो आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है। अगर आप अपने Goal को अपने mind में रखेंगे तो कोई भी Negative thinking आपके दिमाग में नहीं आ सकती। अतः अपने सपने को एक पल के लिए भी न भूलें।
————-*******———— 
Source: http://www.aapkisafalta.com/2017/04/how-to-get-success-in-life-easily-hindi.html

No comments:

Post a Comment