इस दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति का जन्म केवल सफलता (Success) प्राप्त करने के लिए ही हुआ है। अपने जीवन (Life) में सफलता प्राप्त करना हमारी जिम्मेदारी (Responsibility) ही नहीं बल्कि हमारा अधिकार (Right) भी है।
लेकिन अधिकतर लोग अपने विचारों (Thoughts) को कुछ इस तरह बना लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें असफलता (Failure) का सामना करना पड़ता है।
वैसे असफल (Unsuccessful) होना कोई ख़राब बात नहीं है क्योकि सफलता की राह (Way of success) में असफलता एक बाधा के रूप में नहीं होती बल्कि एक सबक (Lesson) के रूप में होती है।
असफलता केवल हमें यह बताती है कि हम सफलता पाने के प्रयास में कुछ गलती (Mistake) कर रहे हैं जिसे हमें सुधारना है।
दुनिया (World) में तीन प्रकार के लोग होते हैं–
1- पहले, असफल लोग (Unsuccessful person) होते हैं, जो अपनी जिंदगी में असफलता का सामना कर चुके हैं। जो कल असफल हुए थे और आज भी असफल हैं तथा उनकी आदतों (Habits) से उम्मीद इस बात की है कि वह भविष्य (Future) में भी असफल कहे जायेंगे।
2- दूसरे ऐसे लोग होते हैं जो सफलता और असफलता के बीच बनी खाई में गिरे हुए होते हैं। उन्हें न तो सही से सफलता हाथ लग पाती है और न ही वह पूरी तरह असफलता के जाल में फंसते हैं। ऐसे वह लोग होते हैं जिनके पास पैर तो दो हैं लेकिन वह केवल एक पैर से चलना जानते हैं।
2- दूसरे ऐसे लोग होते हैं जो सफलता और असफलता के बीच बनी खाई में गिरे हुए होते हैं। उन्हें न तो सही से सफलता हाथ लग पाती है और न ही वह पूरी तरह असफलता के जाल में फंसते हैं। ऐसे वह लोग होते हैं जिनके पास पैर तो दो हैं लेकिन वह केवल एक पैर से चलना जानते हैं।
3- तीसरे, सफल लोग (Successful person) होते हैं जो सफलता के शिखर (Top of success) पर एक चमकते हुए तारे के समान सभी को दिखाई दे रहे होते हैं और उनकी सफलता की चमक (Shining of success) से बहुत लोगों के जीवन में सफलता की रोशनी साफ़ दिखाई देती है। अधिकतर सफल लोगों को सफलता एक बार में ही नहीं मिल जाती बल्कि उन्हें अनेकों बार असफलता का सामना भी करना पड़ता है।
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हुए हैं जिन्हें सफल होने से पहले अनेकों बार असफलता का सामना करना पड़ा है।मैं आपको कुछ उदाहरण देना चाहता हूँ–
1- हेनरी फोर्ड : यह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अमेरिका में एक प्रसिद्ध कार बनाने की कंपनी स्थापित की थी। इन्होने शुरुआत में अपने इस बिज़नेस में असफलता का सामना करना पड़ा था। लगातार पांच बार असफल होने के बाद उन्होंने Ford Motor Company नाम से एक सफल कंपनी की स्थापना की।
2- Sidney Poitier : यह एक सफल अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन जब उन्होंने Director के सामने अपना First audition दिया था तो Director ने कहा था, “आप लोगों का समय (Time) क्यों ख़राब कर रहे हैं, जाइए और कोई दूसरा काम (Work) कीजिये।” तब उन्होंने यह निश्चय किया कि वह एक अच्छा और सफल अभिनेता बन कर दिखाएंगे। बाद में उन्होंने एक सफल अभिनेता के रूप में सबसे बड़ा पुरस्कार Oskar award जीता।
3- Thomas Edison (थॉमस एडिसन) : सभी जानते हैं कि यह एक Famous scientist थे जिन्होंने बल्ब का आविष्कार किया था जिससे रात में भी हर घर में रोशनी संभव हो सकी। अपने बल्ब का सफल आविष्कार करने से पहले थॉमस एडिसन को लगभग 1000 बार Failure का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने साहस (Courage) नहीं खोया और बल्ब का आविष्कार करके पूरी दुनिया के लिए एक मिशाल बन गए।
इसके अतिरिक्त दुनिया में बहुत बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने सफल होने से पहले अनेकों बार असफलता का सामना करना पड़ा था।
क्या आप यह बता सकते हैं कि ऊपर दिए गए तीनों महान लोगों (Great people) ने अनेकों बार असफल होने के बाद भी सफलता कैसे प्राप्त की?
आखिर इन लोगों ने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से यह सफल हो पाये?
अर्थात प्रश्न यह भी आता है कि–
सफल लोग अपनी असफलता को सफलता में कैसे बदल देते हैं?
(How do successful people change failure into success?)
इस प्रश्न का बहुत ही सरल उत्तर है–
सफल लोग अपनी असफलता से सीखते हैं!!!
Successful people learn from your failure !!!
Successful people learn from your failure !!!
सफल लोग अपनी असफलता से कुछ अच्छा हासिल करते है!!!
Successful person achieve something good from your failure!!!
Successful person achieve something good from your failure!!!
सफल लोग अपनी असफलता को सीढ़ी बनाकर सफलता के शिखर पर पहुंच जाते हैं!!!
Successful people make ladder by their failure to reach the top of success!!!
Successful people make ladder by their failure to reach the top of success!!!
इसे भी पढ़ें- अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानें | Know Yourself
जब भी कोई व्यक्ति अपने जीवन में असफलता का सामना करता है तो उसके पास दो रास्ते होते हैं–
1- पहला यह कि वह जीवन में मिलने वाली असफलता से निराश (Hopeless) हो जाये और जीवन भर कभी दूसरों को तो कभी अपने भाग्य (Luck) को दोष देता रहे।
2- दूसरा यह कि जीवन में मिलने वाली असफलता को स्वीकार करे और उससे सीख ले, वह अपनी असफलता से कुछ ऐसा अच्छा हासिल करे जो उसे सफल बना दे।
निर्णय (Decision) आपके हाथ में है कि आप असफल होने के बाद कौन सा रास्ता अपनाते हैं।
आपको मैं एक छोटा सा उदाहरण देकर बताता हूँ–
दोस्तों मैं एक टीचर हूँ। मैं जिस स्कूल में पढ़ाता हूँ वहां यदि बच्चों के Exam में Marks कम आते हैं तो यह बच्चे के लिए ही नहीं बल्कि हमारे लिए भी Failure मानी जाती है।
तो इसके लिए हम बच्चों या किसी और को दोष नहीं देते और न ही इस बात को भाग्य के सहारे छोड़ देते हैं।
बल्कि इस असफलता को दूर करने के लिए सभी टीचर एक मीटिंग करते हैं। बातचीत इस Topic को लेकर होती है कि इस असफलता के क्या कारण रहे (What are the reasons of failure?)।
कारण जानने के बाद इसे दूर किया जाता है और फिर उस असफलता को सफलता में बदल (Turn failure into success) दिया जाता है।
असफल होना भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है यदि हम उससे कुछ सीखें।
असफल होना सफलता को दावत देने के समान है, बस केवल हमें असफलता से कुछ अच्छा सीखकर उसे हासिल करना होगा।
असफलता की जिम्मेदारी खुद लें और सफल होने के लिए खुद में सकारात्मक बदलाव (Positive change in yourself) लाएं।
अब मैं आपको 5 ऐसे Steps बताना चाहता हूँ जिन्हे अपनाकर आप अपनी हार को भी जीत में बदल सकते हैं–
1- जब भी जीवन में आप Failure का सामना करें तो सबसे पहले घबरायें नहीं बल्कि मिलने वाली हार का डटकर सामना करें। इसके लिए आप असफलता को अपना एक ऐसा दोस्त समझें जो आपको यह बताने आता है कि आप क्या गलती कर रहे हैं।
2- इसके बाद आप अपनी Failure के बारे में गहराई से विचार करें और यह जानने का प्रयास करें कि ऐसे क्या कारण रहे जिससे आपको असफलता का सामना करना पड़ा। यहाँ यह ध्यान रखें कि आप जो भी कारण खोजें उसमे किसी दूसरे को दोषी न बनाएं।
3- Failure के कारणों को जानने के बाद इन्हे दूर करने के लिए एक अच्छी योजना तैयार करें (Make good planning)। आपकी ये Planning ऐसी होनी चाहिए जिसमे आप असफलता के कारणों (Failure factors) को दूर करने के साथ ही साथ कुछ अच्छा भी सीख सकें।
4- अब जब प्लानिंग बन जाये तो अपनी Planning के हिसाब से एक-एक करके असफलता के सभी कारणों को दूर कर दें और यह सीख लें कि अब आप इन कारणों को दोबारा अपने Life में नहीं आने देंगे।
5- जब आप असफलता के सभी कारणों अर्थात गलतियों (Mistakes) को दूर लें तो फिर से सफलता की ओर कदम बढ़ा दें और पहले की गयीं गलतियों को न दोहराएं (Do not repeat mistakes)। ऐसा करने से सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।
————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/03/how-to-be-successful-in-life-after-failure-in-hindi.html
No comments:
Post a Comment