Short Hindi Story On Smart Work & Hard Work
कार्तिक और पवन बहुत जल्दी दौड़ते हुए एक साथ पंद्रह मंजिल की एक बिल्डिंग में घुसे और पंद्रहवीं मंजिल पर जाने के लिए रास्ता खोजने लगे।
(दरअसल यह एक बहुत बड़ी company की बिल्डिंग थी जहाँ इन दोनों को interview के लिए बुलाया गया था। interview का time निकला जा रहा था और सही समय पर उन दोनों को पंद्रहवीं मंजिल पर बने company के office में पहुंचना था।)
दोनों ऊपर जाने का रास्ता खोज रहे थे तभी कार्तिक को ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां दिख गयीं। वह तुरंत सीढ़ियों के सहारे ऊपर की ओर बढ़ चला लेकिन पवन ने ऐसा नहीं किया।
अब उसने तुरंत वहां के एक व्यक्ति से लिफ्ट के बारे में पूछा। उस व्यक्ति ने पवन को इशारा करते हुए लिफ्ट के बारे में जानकारी दी। पवन तुरंत लिफ्ट की ओर बढ़ा।
कुछ ही समय में वह Lift के सहारे पंद्रहवीं मंजिल पर पहुंच गया। वह तुरंत ऑफिस में गया जहाँ interview होना था। interview लेने वाले officers ने उसे एक chair पर बैठने को कहा। उसका इंटरव्यू start हो चुका था।
दस मिनट बाद सीढ़ियों के सहारे चढ़कर कार्तिक भी ऑफिस पहुंच गया और ऑफिस के बाहर interview के लिए इन्तजार करने लगा। कुछ समय बाद पवन इंटरव्यू देकर बाहर आया। अब कार्तिक को अंदर बुलाया गया। उसका भी इंटरव्यू हुआ और वह भी कुछ समय बाद ऑफिस के बाहर आ गया।
दोनों का interview बहुत अच्छा हुआ था। इस बात से दोनों बहुत खुश थे। लेकिन दोनों में से कंपनी को जॉब के लिए केवल एक को ही चुनना था। दोनों को 5 मिनट इन्तजार करने को कहा गया ताकि कंपनी के officers आपस में बात कर सकें कि दोनों में से किसको select करना है।
कुछ ही समय में रिजल्ट बाहर आ गया। कंपनी ने पवन को जॉब के लिए चुन लिया।
कार्तिक न चुने जाने के कारण बहुत परेशान हो गया। उसने खुद के न चुने जाने का कारण वहां के officers से जानना चाहा। वहां के officers ने कार्तिक के प्रश्न का उत्तर एक paper पर लिखकर ऑफिस के बाहर भेजा। इस paper में लिखा था–
“हमें अपनी company के लिए ऐसे Hard worker की जरुरत नहीं है जो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों जैसे रास्ते को चुनें बल्कि हमें ऐसे Smart worker की जरुरत है जो लिफ्ट का सही प्रयोग करके अपनी मंजिल तक कम मेहनत करने के बाद भी सही समय पर पहुंच सके।”
यह कहानी हमें क्या सिखाती है?
Moral Of The Story
दोस्तों! इस Hindi story से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
आज का समय बहुत बदल चुका है। आजकल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काम और जिम्मेदारियां (Responsibility) तो बहुत बढ़ गयीं हैं लेकिन Time उतना ही है जितना पहले था, वह एक सेकंड भी नहीं बढ़ा है।
यदि आज के समय में कोई व्यक्ति केवल Hard work में believe करता है तो वह success प्राप्त नहीं कर सकता। Success प्राप्त करने के लिए आज Smart work की बहुत जरुरत है।
कहानी में कार्तिक ने ऑफिस तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का रास्ता चुना। यह एक ऐसा रास्ता था जिसमे कार्तिक ने Hard work किया और Time भी बहुत अधिक spend हुआ। अपने Hard working और time consuming रास्ता choose करने के कारण ही उसे company ने जॉब पर नहीं रखा।
जबकि पवन ने ऑफिस तक पहुंचने के लिए लिफ्ट का रास्ता चुना। यह एक ऐसा रास्ता था जिसमे पवन ने Smart work किया और जिसमे टाइम भी बहुत कम खर्च हुआ। अपने Smart working और Time saving रास्ता चुनने के कारण ही कंपनी के officers ने पवन को जॉब के लिए perfect candidate के रूप में चुना।
आज का समय Hard work का नहीं है बल्कि Smart work का है। पहले के लोग Hard work को success पाने के लिए सबसे अधिक अच्छा रास्ता मानते थे लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी मे Hard work का स्थान Smart work ने ले लिया है।
कहते हैं कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है (Change is the law of life) और यदि यह परिवर्तन सकारात्मक (Positive change) है तो इसे तुरंत अपना लेना चाहिए।
दोस्तों! Hard work और Smart work में कौन अच्छा है, इस बात को लेकर बहुत सी debates होती रहती हैं। दोनों ही रास्तों को मानने वाले लोग अपना अपना logic देते हैं और अपने रास्ते को सही बताने की कोशिश करते हैं लेकिन इन debates के results पर यदि ध्यान दें तो Hard work की जगह Smart work ज्यादा powerful महसूस होता है।
मैं भी Smart work को ही success प्राप्त करने का सबसे अच्छा रास्ता मानता हूँ। (Smart work is the best way to success)
हार्ड वर्क की जगह स्मार्ट वर्क अच्छा क्यों है?
Hard Work Vs Smart Work
अब मैं आपको Hard work और Smart work में कुछ ऐसे अंतर बताना चाहता हूँ जिससे आपके अंदर भी Smart work को लेकर विश्वास मजबूत हो जायेगा और आप Hard work की जगह Smart work करने के लिए प्रेरित (Motivate) हो जायेंगे।
(Difference between Hard work and Smart work)
1- यदि आप सफलता तक पहुंचने के लिए कठिन परिश्रम का रास्ता (Hard working way) चुनते हैं तो आपको अपनी मंजिल (Target) तक पहुंचने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी और अधिक समय भी देना होगा जबकि यदि आप Smart working way चुनते हैं तो इस रास्ते में आपको कम मेहनत करनी होगी जो आपको कम समय में सक्सेस तक पहुंचा देगा।
Hard Work = More Work + More Time
Smart Work = Less work + Less time
2- यदि कोई व्यक्ति Hard working को चुनता है तो उसे बहुत अधिक मेहनत करनी होगी लेकिन परिणाम मेहनत के अनुसार नहीं मिलेगा। अतः ऐसे व्यक्ति को उसके लगाए गए input की अपेक्षा बहुत कम output प्राप्त होगा। जबकि यदि कोई व्यक्ति Smart work को चुनता है तो कम मेहनत में भी परिणाम अच्छे मिलेंगे। अर्थात वह जितना input में खर्च करेगा उससे बहुत अधिक output प्राप्त कर सकेगा।
Hard Work = High Input = Low Output = Poor Result
Smart Work = Low Input = High Output = Good Result
3- यदि आप हार्ड वर्क का रास्ता चुनते हैं तो आप जो भी कार्य करेंगे, उसमे मेहनत भी अधिक होगी और आपके ऊपर हर समय काम का pressure भी रहेगा। इस Working pressure से आपको बहुत जल्दी थकान हो जाएगी। लेकिन यदि आप Smart work को चुनते हैं तो आप कम मेहनत करेंगे और काम का आप पर कोई pressure नहीं होगा। और जब Working pressure नहीं होगा तो आप थकान महसूस नहीं करेंगे।
Hard Work = Work with Pressure = Tiredness = Failure
Smart Work = Work without Pressure = No Tiredness = Success
4- यदि कोई person हार्ड वर्क को चुनता है तो वह बिना Logic के मेहनत करता रहता है और जिसका अच्छा परिणाम प्राप्त नहीं कर पाता है जबकि यदि कोई person स्मार्ट वर्क को चुनता है तो वह कम मेहनत में जो भी कार्य करेगा वह Logic के साथ करेगा। हम सभी जानते हैं कि Logical work से सक्सेस बहुत जल्दी मिल जाती है।
Hard Work = Work without Logic = Less Success
Smart Work = Work with Logic = More Success
5- यदि आप Hard work करते हैं तो आपको अपनी Physical power का अधिक use करना पड़ेगा और इसमें Mental power का बहुत कम use हो पाता है जिसकी वजह से आप जल्दी थक जाते हैं और अधिक समय तक लगातार काम नहीं कर पाते जबकि यदि आप Smart work करते हैं तो आप अपनी Mental power का अधिक use करेंगे और इसमें Physical power का कम use हो पाता है जिसकी वजह से थकान बहुत कम होती है और आप अधिक समय तक काम कर सकते हैं।
Hard Work = More Physical power + Less Mental power = Work not continue for long time
Smart Work = More Mental power + Less Physical power = Work continue for long time
————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/07/smart-work-hard-work-short-story-in-hindi.html
No comments:
Post a Comment