दोस्तों ! आजकल सभी लोग यात्राएँ करते हैं। यात्रा हमारे दिनचर्या की एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। बहुत से लोग बहुत सी यात्राएँ करते हैं जिनमे बहुत सा समय लगता है। यात्रा करते समय बहुत से लोग खाली बैठे रहते हैं और अपनी मंजिल आने का इंतजार करते हैं जबकि बहुत से लोग यात्रा करते समय यात्रा के समय का उपयोग करते हैं।प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में समय बहुत महत्वपूर्ण चीज है जिसका हमें सही उपयोग करना आना चाहिए। यात्रा करते समय भी हमें समय के सही उपयोग की तरफ ध्यान देना चाहिए। आज मैं आपको यात्रा के समय का सही उपयोग करने के कुछ तरीके बताना चाहता हूँ। यदि आपको यह बताये गए तरीके अच्छे लगें तो इन्हे यात्रा के समय जरूर अपनाएं।
1- यात्रा करते समय अच्छी किताबें पढ़ें (Read a good book in travel time)
यात्रा के समय का उपयोग आप अच्छी किताबों को पढ़ने में कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप कुछ अच्छी पत्रिकाओं तथा News paper को अपने साथ पढ़ने के लिए ले जा सकते हैं। इनको पढ़ने से आपका ज्ञान भी बढ़ेगा और यात्रा के समय का सही उपयोग भी हो जायेगा।
2- यात्रा करते समय आप कुछ लिख सकते हैं (Write something in travel time)
यात्रा के समय का उपयोग आप कुछ अच्छा लिखने में भी कर सकते हैं। यदि आपको लिखने का शौक है तो आप अच्छा सा Article लिख सकते हैं, कोई Story लिख सकते हैं , Poem लिख सकते हैं, Research paper लिख सकते हैं, अपनी Daily diary में कुछ लिख सकते हैं। इस तरीके से आपका लेखन कार्य भी हो जायेगा और यात्रा के समय का सही उपयोग भी हो जायेगा।
3- यात्रा करते समय आप कुछ योजनाएं भी बना सकते हैं (Make some planning in travel time)
यदि आप यात्रा के समय का सबसे अच्छा उपयोग करना चाहते हैं तो यात्रा करते समय आप कुछ अच्छी Planning कर सकते हैं। आप अपने अगले दिन की Planning कर सकते हैं, किसी महत्वपूर्ण कार्य की Planning कर सकते हैं, अपने Business या Money से Related planning कर सकते हैं। आप जो भी चाहे Planning कर सकते हैं क्योकि Planning करने के लिए खाली समय की जरूरत होती है जो यात्रा करते समय आपके पास होता ही है।
4- यात्रा करते समय आप खुद को आराम दे सकते हैं (Take some relax in travel time)
यदि आपकी यात्रा लम्बी है या आप किसी भी वजह से थक गए होते हैं तो आप यात्रा के समय अपनेआप को Relax दे सकते हैं। अपनेआप को Relax देने के लिए आप Music सुन सकते हैं, अपने Mobile phone पर कोई अच्छी Video देख सकते है, किसी से बात कर सकते हैं या कोई Funny film का आनंद ले सकते हैं। यह सारी चीजें आपको Relax कर देंगी और आप अच्छा Feel करेंगे।
5- यात्रा करते समय आप कुछ रचनात्मक भी कर सकते हैं (Do something creative in travel time)
यदि आप एक Creative minded person हैं और यात्रा करते समय कुछ Creative करना चाहते हैं तो यात्रा आपके लिए बहुत अच्छा समय होता है। यात्रा के समय का उपयोग आप Paper painting करने में सकते हैं, कोई Craft work कर सकते हैं, कोई Sketch बना सकते हैं। यदि आप महिला हैं तो बुनाई कर सकती हैं, हाथ से कढ़ाई कर सकती है। बहुत से ऐसे Creative work हैं जिन्हे आप पसंद करते हों और यात्रा के समय किये जा सकते हो तो आप उन्हें कर सकते हैं।
6- यात्रा करते समय अपने ऑफिस या बिज़नेस का कार्य कर सकते हैं (You can some office and business work in travel time)
यदि आप किसी Office में Work करते हैं तो यात्रा करते समय अपने Office का कार्य पूरा कर सकते हैं। यदि आप एक Student हैं तो आप अपना Schoolwork कर सकते हैं। यदि आप एक Businessman हैं तो अपने Business से Related कार्य पूरा कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपना कार्य भी कर लेंगे और यात्रा के समय का सही उपयोग भी कर लेंगे।
Source: http://www.aapkisafalta.com/2015/09/how-to-use-time-management-in-travel-time.html
No comments:
Post a Comment