Saturday 22 July 2017

सफलता की रफ्तार कैसे बढ़ाएं? | Time Management Tips In Hindi



आज की आधुनिक दुनिया (Modern world) बहुत तेजी से रोज नए कीर्तिमान बनाते हुए आगे बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक सफल व्यक्ति (Successful person) बनने के लिए Talented ही नहीं बल्कि Multi Talented होना बहुत जरूरी हो गया है।
Multi Talented होने के लिए जरूरी है कि हमें दुनिया की रफ्तार (Speed) के साथ-साथ आगे बढ़ना होगा वरना हम पिछड़ जाएंगे।
अब यदि हमें दुनिया की रफ्तार के साथ आगे बढ़ना है तो हमें अपने जीवन में सफलता (Success in life) पाने की रफ्तार भी बढ़ानी होगी।
हमें कम समय में अधिक सफलताएं (More success in less time) प्राप्त करनी होंगी।
दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि हमें कोई भी सफलता (Success) प्राप्त करने के लिए उसमे लगने वाले समय (Time) को कम करना होगा तभी हम दूसरे लोगों से आगे निकल पाएंगे और तभी हम एक सफल व्यक्ति बन पाएंगे।
अब प्रश्न यह है कि–

हम जीवन में तेजी से सफलता कैसे प्राप्त करें?

How to get fast success in life?

इसका एक ही उत्तर है कि–
आपको जब भी कोई सफलता प्राप्त करनी हो तो उस सफलता को पाने के लिए एक डेडलाइन (Deadline) तय कर लीजिए। ऐसा करने से आप एक निश्चित और कम समय में सफलता प्राप्त कर लेंगे।
time management tips, to achieve goals fastly by deadline, aapki safalta

“सफलता पाने के लिए डेडलाइन तय करना” क्या होता है?

What is “Setting a deadline for success”?

डेडलाइन (समय सीमा) का अर्थ होता है– “सफलता पाने के लिए समय सीमा निश्चित करना।” अर्थात यदि आप कोई सफलता पाना चाहते हैं तो उस सफलता को प्राप्त करने के लिए आप समय निश्चित कर लेते हैं कि अमुक समय में यह सक्सेस प्राप्त करनी है।
उदाहरण लिए, यदि आप आज 5 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ सकते हैं जो आपके लिए सामान्य बात है। अब आप कल के लिए यह Target निश्चित कर लीजिये कि आप 1 किलोमीटर केवल 3 मिनट में दौड़ेंगे तो इसका मतलब है कि आपने अब 1 किलोमीटर दौड़ने के लिए एक डेडलाइन तय कर दी जो 3 मिनट की है।
अब आप जीवन (Life) में कोई भी सफलता पाने के लिए Deadline तय कर सकते हैं।
सबसे पहले आप यह सोचें कि कोई कार्य (work) कितने समय में पूरा किया जा सकता है।
इसके बाद उस कार्य के लिए एक डेडलाइन (अर्थात कार्य पूरा करने की आखिरी तारीख) तय कर दीजिये।
कार्य को पूरा करते समय यदि आपको लगता है कि बीच में कोई Emergency work भी आ सकता है, तो इसके लिए आप कुछ Extra Time पहले से ही डेडलाइन तय करते समय जोड़ सकते हैं।
डेडलाइन तय करके अपने Goal को पाने में आपको शुरुआत में कुछ दिक्कत आ सकती है लेकिन यदि आप ऐसा करना जारी रखेंगे तो आपको इसकी आदत (Habit) हो जाएगी।
आदत हो जाने पर आप अपने लक्ष्य को तय Deadline में ही या उससे पहले ही पूरा कर लेंगे और जीवन में बहुत सी सफलताएं (Successes) प्राप्त करते हुए दूसरों से आगे बढ़कर एक सफल इंसान बन जाएंगे।
तेजी से सफलता (Speedy success) प्राप्त करने का यह एक बहुत अच्छा तरीका है।

डेडलाइन तय करने के क्या फायदे होते हैं?

What are the benefits of Deadline fixing?

डेडलाइन तय करने के बहुत फायदे हैं। यदि आप सफलता पाने के लिए एक Deadline तय करते हैं तो–
1- डेडलाइन तय करने से आपकी Mind और Body power बढ़ जाती है।
2- डेडलाइन तय करने से आपको एक स्पष्ट लक्ष्य (Clear Goal) मिल जाता है। जिसके लिए आप तेजी से काम कर सकते हैं।
3- डेडलाइन तय करने से आप अपने लक्ष्य (Target) के लिए एक अच्छी योजना (Good plan) बनाते हैं ताकि लक्ष्य सही समय पर प्राप्त किया जा सके।
4- डेडलाइन तय करने से आपका Mind केवल Target के बारे में सोचता है। सफलता पाने के लिए यह बहुत जरूरी है।
5- डेडलाइन तय करने से हम लक्ष्य को समय से पूरा करना चाहते हैं और उस लक्ष्य को पाने के नए-नए तरीके सोचने लगते हैं।

Deadline Fix करने से ऐसा क्या होता है

जिससे आपकी Mind and Body power बढ़ जाती है

और आप तेजी से Success होने लग जाते हैं?

जब आप डेडलाइन तय करते हैं कि “मैं यह कार्य अमुक समय में पूरा करूँगा!” तो अचानक ही आप पर Positive pressure कार्य करने लगता है और आपकी सभी इन्द्रियाँ (Senses) सक्रिय हो जाती हैं।
आप Active हो जाते हैं, आपका आलस (Laziness) भाग जाता है, आपका पूरा ध्यान अपने Goal पर रहता है। आपको ऐसा Feel होता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे दी गई डेडलाइन पर ही अपना कार्य पूरा करना है।
इसके लिए आप रात में भी जागते हैं, सुबह को जल्दी उठ जाते है। यानि सभी वह कार्य करते हैं जो आप अपना लक्ष्य को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए कर सकते हैं और आखिर में आप तय डेडलाइन में ही अपना लक्ष्य पूरा कर लेते हैं।
अब मैं एक Example द्वारा आपको समझाता हूँ।
यदि आप 5 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ लेते हैं। अब जब आप दौड़ रहे हो तो यदि आपके पीछे एक खतरनाक कुत्ता छोड़ दिया जाये तो आप अब बहुत कम समय में 1 किलोमीटर की दूरी पूरी कर लेंगे।
ऐसा क्यों हुआ?
ऐसा इसीलिए हुआ क्योकि अब आपके पीछे एक खतरनाक कुत्ता दौड़ रहा था, इससे बचने के लिए आप बहुत तेजी से भागे और बहुत कम समय में अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
डेडलाइन भी ऐसे ही खतरनाक कुत्ते की तरह होती है जो आपको कम समय में लक्ष्य तक पहुंचा देती है।
मैं खुद बहुत से कार्यों में डेडलाइन का प्रयोग करके सफलता प्राप्त कर चुका हूँ।
उदहारण के लिए, मैंने यह डेडलाइन तय की थी कि “मैं एक महीने में अपने ब्लॉग के लिए 10 आर्टिकल लिखूंगा।” और अब मैं पिछले 5 महीने से यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर रहा हूँ।
अब मैं कैसे भी अपनी job करने के बाद बचे समय में से इतना समय निकाल लेता हूँ कि अपना यह लक्ष्य पूरा कर लेता हूँ।
आपने भी कई बार ऐसा अनुभव किया होगा कि अगर किसी कार्य के लिए Time को Fix कर दिया जाये तो कार्य जल्दी पूरा हो जाता है। अतः आप अपने सभी कार्यों (All works) में इसका प्रयोग करके अपने जीवन को सफल (Successful Life) बना सकते हैं।

डेडलाइन तय करने के बाद

किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

After the deadline fixing,

what should take care of things?

जब भी आप किसी लक्ष्य को पाने के लिए डेडलाइन तय करते हैं तो आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना होगा–
1- किसी भी कार्य के लिए ऐसी Deadline तय करें जो Achieve की जा सके। ऐसा न हो कि आप 3 मिनट में 10 किलोमीटर दौड़ने की डेडलाइन तय कर लो, ऐसा करना गलत होगा।
2- डेडलाइन तय करने के तुरंत बाद अपने Target को पूरा करने में जुट जाइये, तभी आप तय डेडलाइन में अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे।
3- यदि आप डेडलाइन तय करने के बहुत बाद में अपना कार्य शुरू करते हो तो लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पायेगा और यदि हो भी गया तो उसकी क्वालिटी में कमी आ जाएगी।
अब आप अपने किसी भी Goal को Achieve करने के लिए एक डेडलाइन तय जरूर कीजिये और सफल जीवन का आनंद लीजिये।
————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/01/time-management-tips-on-deadline-as-key-to-success-in-hindi.html

No comments:

Post a Comment