दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति की कुछ इच्छाएं (Desires) जरूर होती हैं। कुछ लोग कम इच्छाएं रखते हैं तो कुछ बहुत ज्यादा रखते हैं।
लोग अपनी Desires को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसके लिए कुछ लोग गलत रास्ते (wrong way) अपनाते हैं तो कुछ सही रास्ते (right way) अपनाते हैं। कैसे भी हो, लोग अपनी सभी इच्छाएं (All Desires) पूरी करना चाहते हैं।
यहाँ important यह है कि हमारी इच्छाएं ही हमें कुछ कार्य (work) करने को प्रोत्साहित (Encourage) करती हैं। अगर इच्छाएं न हों तो कोई भी कुछ भी कार्य नहीं करेगा।
लेकिन प्रश्न यह है कि हमें किस प्रकार की इच्छाएं रखनी चाहिए? (What kind should we desire?)
इसके उत्तर के लिए मैं आपको एक छोटी कहानी (short story) बताता हूँ।
केशव और सोमिल दो दोस्त थे। केशव की इच्छा थी कि वह एक दिन पुलिस इंस्पेक्टर बनेगा और सोमिल एक IPS Officer बनने की इच्छा रखता था।
दोनों ने अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए पूरे आत्मविश्वास (full confidence) के साथ कठिन परिश्रम किया।
दोनों की मेहनत (hard work) रंग लायी और एक समय ऐसा आया जब दोनों अपनी मनपसंद जॉब करने लगे। दोनों ने सफलता प्राप्त की।
लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि दोनों में से किसने बड़ी सफलता (Big success) प्राप्त की थी?
केशव ने या सोमिल ने? सोच कर बताइये?
जी हाँ! सोमिल IPS Officer बना था तो उसकी सफलता ज्यादा बड़ी हुई।
अब क्या आप बता सकते हैं कि सोहन ने ही बड़ी सफलता क्यों प्राप्त की?
इसका बहुत सरल उत्तर है– क्योंकि सोहन की इच्छा बड़ी (Big desire) थी इसीलिए उसको मिलने वाली सफलता भी केशव से बड़ी थी।
तो दोस्तों! यहाँ यह बात साफ़ है कि यदि हमें बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो हमें अपनी desires को भी बड़ा बनाना होगा। जिसकी जितनी बड़ी इच्छा होगी, उसे उतनी ही बड़ी सफलता प्राप्त होगी।
यदि हम अपनी बहुत सी इच्छाओं में से एक या दो इच्छाओं को अपनी महत्वाकांक्षा (Ambitions) बना लें तो आप अपनी जिंदगी (life) में वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो आपने अपने बारे में सोच रखा है।
जी हाँ! आप अपने जीवन में सब कुछ अपने मन का प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपनी एक या दो इच्छाओं को अपनी Ambitions में बदलना होगा।
लेकिन प्रश्न यहाँ यह है कि हम अपनी इच्छा को ambition में कैसे बदलें और यह ambition क्या होती है?
महत्वाकांक्षा क्या होती है?
(What is Ambitions? or Ambitious meaning)
जब हम अपनी किसी इच्छा को इतना बड़ा कर लेते हैं जिसे पूरा करने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी होती है तो उस बहुत बड़ी इच्छा को ही महत्वाकांक्षा कहते हैं।
अर्थात जब आपकी कोई इच्छा इतनी बड़ी हो जाये कि उससे मिलने वाली सफलता भी बहुत बड़ी हो तो ऐसी बड़ी इच्छा (Big desire) को ही महत्वाकांक्षा कहते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आप एक कंपनी चलाते हैं और उसे अपने शहर की नंबर-1 कंपनी बनाना चाहते हैं तो यह आपकी इच्छा कही जाएगी लेकिन यदि आप अपनी कंपनी को देश की नंबर-1 कंपनी बनाना चाहते हैं तो यह आपकी इच्छा नहीं बल्कि Ambition कही जाएगी।
अपनी ambitions को पूरा करने के लिए आपको extra hard work करना पड़ता है, कुछ extra efforts करने पड़ते हैं, इसके लिए आपको अपने comfort zone से बाहर निकलना पड़ता है।
Ambition को जानने के लिए एक बहुत जरुरी चीज यह है कि इच्छा तो positive और negative दोनों तरह की हो सकती है लेकिन Ambition हमेशा positive ही होती है, कभी negative नहीं होती।
दोस्तों! कुछ लोग कहते हैं कि Ambitions नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इसको achieve करना बहुत कठिन होता है।
लेकिन मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूँ कि वो सफलता ही क्या जो आसानी से मिल जाए, मंजिलें तो सभी हमारे सामने हैं तो क्यों न सबसे बड़ी मंजिल पर ही नजर डाली जाये।
कुछ लोग पूछ लेते हैं कि क्या हमें महत्वाकांक्षी (ambitious) होना चाहिए?
तो मेरा उत्तर यह है कि हाँ! हम सभी को ambitious होना चाहिए क्योकि एक सफल जीवन (successful life) जीने के लिएambitions का होना बहुत जरुरी होता है और इसके बहुत ज्यादा फायदे होते हैं।
हमें महत्वाकांक्षी क्यों होना चाहिए?
(Why should we ambitious?)
यदि लाइफ में सफल होना है तो आपको ambitious होना ही चाहिए। ambitious होने के बहुत से फायदे होते हैं। आइये इन फायदों के बारे में जानते हैं………
1- यदि आप महत्त्वाकांक्षी हैं तो अपनी इस बड़ी इच्छा को पूरा करने के लिए आपको extra works करने होंगे जिससे आपकी कार्यक्षमता (efficiency or working power) बढ़ जाएगी।
2- यदि आप ambitions हैं तो इससे मिलने वाली सफलता बहुत बड़ी होगी। सफलता बड़ी होगी तो इससे मिलने वाली खुशी (happiness) भी बहुत ज्यादा होगी।
3- छोटी-छोटी इच्छाएं (small desires) हमारे जीने की वजह नहीं बन सकती। हमारा Ambition ही हमें जीवन जीने की असली वजह दे पाता है।
4- Ambition हमेशा positive होती है, हमारी छोटी-छोटी इच्छाएं ही हमें negative बना सकती हैं। इसीलिए हमें हमेशा एक Ambition रखनी चाहिए ताकि हम हमेशा positive बने रहे और negativity हमसे बहुत दूर रहे।
5- कई बार हम बड़ी सफलता प्राप्त करने की राह (way) में चलते चलते गिर भी जाते हैं अर्थात असफल (failure) भी हो जाते हैं। ऐसे समय में हमारी ambitions ही हमें उठाती हैं और उठकर आगे बढ़ने की प्रेरणा (inspiration) देती हैं।
6- जब हम अपनी ambitions को प्राप्त करने में लग जाते हैं तब हम करोड़ो की भीड़ से हटकर अलग नजर आने लगते हैं। Ambitions ही हमें दूसरों से अलग पहचान देती हैं क्योकि तब हमारे कार्य करने के तरीके अच्छे और अलग नजर आने लगते हैं।
7- जब हमारे पास Ambitions होती हैं तब हम एक Focused life जीने लगते हैं। फिर हमें अपनी ambitions के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता।
8- जब हमारे पास Ambitions होती हैं तब हमारे लिए एक target या goal मिल जाता है कि अब हमें करना क्या है? और जीवन में क्या प्राप्त करना है?, clear पता होता है। इससे big success मिलने में आसानी हो जाती है।
ऐसे लोगों की आदते जिनकी महत्वाकांक्षा पूरी होती है?
(Habits of people who achieve ambition)
दोस्तों! इस दुनिया में करोड़ो लोग ambitious हैं लेकिन सभी को बड़ी सफलता प्राप्त नहीं होती। तो यहाँ प्रश्न यह है कि ऐसे कौन से लोग होते हैं जिनकी ambitions पूरी हो जाती हैं? ऐसे लोगों की आदतें (habits) क्या होती हैं? तो आइये जानते हैं कि ऐसे लोगों में क्या अलग होता है जो बाकी सभी में नहीं होता—-
1- जो लोग अपने जीवन में कुछ अच्छा और बड़ा करना चाहते हैं और यह निश्चित कर लेते हैं कि क्या अच्छा और क्या बड़ा करना है, ऐसे ही लोगों की ambitions पूरी होती हैं।
2- जो लोग खुद को common people की तरह नहीं देखना चाहते और special people बनना चाहते हैं, उनकी ambitions जरूर पूरी होती हैं।
3- जिनके पास बड़ी सफलता प्राप्त करने का जुनून (passion) होता है और जो लोग अपने goal को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, वही अपनी ambitions को पूरा कर पाते हैं।
4- जो लोग अपने आरामदायक क्षेत्र (comfort zone) से बाहर निकलने की हिम्मत (courage) रखते हैं, वह अपनी ambition को पूरा कर सकते हैं।
5- जो लोग extra hard work कर सकते हैं और अपना दिन और रात एक करने को तैयार हैं, वह अपनी ambition को पूरा कर पाते हैं।
Ambitions बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अब मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताना चाहता हूँ जो ambitions रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी हैं। Ambitious people को कुछ सावधानियाँ (precautions) जरूर रखनी चाहिए—
1- Ambitions रखने से कुछ नहीं होने वाला बल्कि आपको इसे पूरा करने की लगातार कोशिश करते रहना चाहिए।
2- Ambitions हमेशा अच्छी ही होनी चाहिए। यदि यह पॉजिटिव नहीं होंगी तो big success नहीं दे पाएंगी।
3- Ambition हमेशा ऐसी रखनी चाहिए जो achieve करने लायक हो। कोई भी ऐसी ambition नहीं बनाएं जिन्हें practically पूरा किया ही न जा सके।
————-*******————
Source: http://www.aapkisafalta.com/2016/11/achieve-ambition-in-life-essay-speech-in-hindi.html
No comments:
Post a Comment