संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari), एक ऐसा नाम जो बहुत साधारण सा लगता है लेकिन यह नाम जिस व्यक्ति का है, वह बहुत ही असाधारण (special person) है।
आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Sandeep Maheshwari को न जानता हो। एक ऐसा person जो खुद में एक Positive Energy की खान (unlimited stock) है और जिसका दूसरा नाम Inspiration है।
Sandeep ji का जन्म 28 सितम्बर 1980 को दिल्ली में हुआ था। इनकी एक कंपनी जिसका नाम Imagesbazaar.com है, इस website पर लाखों की संख्या में pictures हैं। Sandeep ji इस company के founder और C.E.O. हैं।
लेकिन Sandeep Maheshwari अपनी इस वेबसाइट की वजह से famous नहीं हैं बल्कि वे तो अपने प्रेरणादायक सेमिनारों (Motivational Seminars) और प्रेरणादायक स्पीच (Inspirational Speeches) के लिए famous हैं।
Sandeep ji अपनी speech और seminar से करोड़ो लोगों का जीवन में positive change ला चुके हैं। उनके कहे गए शब्द लोगों के दिल में इस तरह जादू (magic) डालते हैं जिससे किसी की भी सफलता पाने की ललक बढ़ जाती है और Successful होना उसकी Habit बन जाती है।
Sandeep Maheshwari का एक famous quotes है– “सब कुछ आसान है।”
संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार
Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi
दोस्तों! आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कहे गए कुछ Successful Hindi Quotes को आपको बताने जा रहा हूँ जो बहुत ही सरल हैं। इसके अतिरिक्त मैंने Sandeep Maheshwari के Hindi Quotes को explain भी कर दिया है ताकि सभी को और भी आसानी से समझ में आ सके।
“हमेशा याद रखो, आप अपनी प्रॉब्लम से कई गुना बड़े होते हो।”
–By Sandeep Maheshwari–
दुनिया में बहुत सारी problems हैं जो हमारे सामने मुँह उठाये खड़ी रहती हैं। अधिकतर लोग आने वाली इन समस्याओं से डर जाते हैं और इनको खुद से बड़ा समझने लगते हैं लेकिन हकीकत यह है कि दुनिया की कोई भी समस्या आपसे बड़ी नहीं हो सकती क्योकि हर problem का solution जरूर होता है।
“जिस समय आप उस चीज की तरफ देखते हो जो आपके पास में नहीं है उस वक्त आपकी किस्मत बुरी होती है और जिस समय आप उस चीज की तरफ देखते हो जो आपके पास में है उस मोमेंट में आपकी किस्मत अच्छी होती है।”
–संदीप माहेश्वरी–
यह सच है कि हम बहुत सी चीजों के मालिक होते हैं। हमारे पास जो भी बस्तुएं हैं या जो हमारा चरित्र (character) और आदतें हैं, उन सबके हम मालिक होते हैं। यदि हम इन सभी को देखें तो उस समय हम खुद को lucky अनुभव करते हैं और अगर हम उन चीजों और आदतों (habits) के बारे में सोचे जो हमारे पास नहीं है, तो उस समय हम अपनी किस्मत को ख़राब मानते हैं। अब निर्णय (decision) आपके ऊपर है कि आप क्या देखते हैं।
“यह जिंदगी क्रिकेट की तरह एक के बाद एक बॉल के रूप में अवसर देती रहती है, अगर एक अवसर छूट जाये यानी बॉल छूट जाये तो हमारा ध्यान दूसरी बॉल यानी अगले अवसर पर होना चाहिए।”
–By Sandeep Maheshwari–
संदीप माहेश्वरी जी ने यह बहुत अच्छी बात कही है। हमारे पास जीवन में बहुत से अवसर (chance) आते हैं। यदि एक अवसर हाथ से निकल जाये तो परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि निकल गए अवसर के बारे में सोचने की जगह आगे आने वाले अवसर (opportunity) पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
“कभी भी खाली मत बैठो, उस खाली समय में आप वह भी सीख लो जिससे आपके करियर का कोई भी सम्बन्ध नहीं है तब भी वह टाइम पास करने से लाख गुना बेहतर होगा।”
–संदीप माहेश्वरी–
कभी भी खाली नहीं बैठना चाहिए। यदि आपका कार्य (work) पूरा भी हो गया है, तब भी आप खाली न बैठें बल्कि कुछ भी अच्छा करते रहें। यदि आप खाली समय (free time) में ऐसा काम भी करें जो आपके मतलब का न भी हो, तब भी वह काम खाली बैठने से लाखों गुना बेहतर माना जायेगा।
“अपने आप से मुकाबला करते जाओ, वहां कोई भी रिस्क नहीं है, हारे तब भी आपकी जीत है और जीते तब भी।”
–By Sandeep Maheshwari–
यह आगे बढ़ने और सफलता पाने का एक बहुत अच्छा और सुरक्षित तरीका (safe way) है। आप खुद को ही अपना competitor मान लो। ऐसे में यदि आप आज एक छोटी सफलता (small success) प्राप्त करते हैं तो कल इससे भी बड़ी सफलता प्राप्त करने की planning कर लो। यदि जीते तो एक कदम आगे और बढ़ जाओगे और यदि हारे तब भी जो जीतेगा, वह आप ही होंगे। प्रत्येक कोशिश पूरे मन से करो।
“Talent की अपनी एक लिमिट होती है, goal setting की अपनी एक लिमिट होती है,Motivation जो कि बाहर से अन्दर की तरफ आता है उसकी एक लिमिट होती है लेकिन inspiration जो अन्दर से बाहर की तरफ जा रहा है न, उसकी कोई लिमिट नहीं होती है।”
–संदीप माहेश्वरी–
कोई व्यक्ति कितनी अच्छी तरह कार्य कर सकता है, इसकी एक सीमा होती है। कोई भी व्यक्ति कितना बड़ा कार्य कर सकता है, इसकी भी एक सीमा होती है। सफल होने के लिए यदि आप motivate होना चाहते हैं तो बाहर से मिलने वाले motivation की एक सीमा होती है लेकिन सफल होने के लिए यदि आप अपने अंदर से inspire होते हैं तो इसकी कोई सीमा नहीं होती। एक बार जब आप अपने अंदर से inspire हो जाएँ तो इतनी energy बनती है जो कभी समाप्त नहीं होती।
“आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए, अगर वह बड़ी है तो वो अपने आप ही आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।”
–By Sandeep Maheshwari–
यदि आप केवल खुद के लिए जीना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। यदि आप अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आपको कुछ अच्छा करना होगा। यदि आप अपने शहर के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आपको कुछ बड़ा करना होगा और यदि आप अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आपको कुछ बहुत बड़ा करना होगा। जितनी बड़ी आपकी वजह होगी, उतना बड़ा आपको करने की खुद से प्रेरणा (inspiration) मिलेगी। अतः बड़ी सफलता (Big success) के लिए आपको वजह भी बड़ी बना लेनी चाहिए।
“अगर में आपका सर किसी पानी से भरे ड्रम में मुँह पकड़ कर उसके अन्दर कर दूँ, तो आप अपने आप को बचाने के लिए पूरी एनर्जी लगा दोगे क्योंकि प्रॉब्लम बड़ी है, तो जितनी बड़ी प्रॉब्लम उतनी बड़ी एनर्जी।”
–संदीप माहेश्वरी–
प्रॉब्लम हमारी life में परेशानी पैदा करने नहीं आती बल्कि यह देखने आती हैं कि हमारे अंदर कितनी power है। सच यह है कि हमारे अंदर अनंत शक्ति (infinite power) होती है। जब बहुत बड़ी समस्या हमारे सामने आती है जो हमारे अंदर से उतनी ही ज्यादा एनर्जी निकलती है ताकि हम उस समस्या का समाधान कर सकें।
“जिस व्यक्ति ने अपनी आदत बदल ली वह कल बदल जाएगा और जिसने नहीं बदली उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।”
–By Sandeep Maheshwari–
यदि आपको असफलता (failure) हाथ लग रही है तो आपको तुरंत अपनी कुछ आदतों को बदलना होगा। यदि आप अच्छी आदतें अपना लेंगे तो आप कल सफल (success) जरूर हो जायेंगे। यदि आप आज भी अपनी आदतों को बदलने को तैयार नहीं हैं तो कल सफल होने की उम्मीद छोड़ दीजिये, तो कल भी आपके साथ वही होगा जो अब तक होता आया है।
“न भागना है, न रुकना है, भागने में Risk है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा Risk है, तो करना क्या है? धीरे-धीरे चलते रहना है, बस चलते रहना है।”
–By Sandeep Maheshwari–
यदि आप बहुत ही जल्दी सफल होना चाहते हैं तो सफल होना आपके लिए सपना बनकर ही रह जायेगा क्योंकि सफलता का कोई shortcut नहीं होता। यदि आप सफल होना चाहते हैं और इसके लिए कुछ भी नहीं कर रहे तो सफलता मिल ही नहीं सकती क्योकि सफल होने के लिए action लेना पड़ता है। यदि सच में सफल होना चाहते हो तो न तेज़ दौड़ो और न ही रुको रहो बल्कि चलते रहो, चलते रहो, सफलता मिल जाएगी।
“अरे मिलेगा भाई, इतना मिलेगा जितना आप सपने में भी सोच नहीं सकते, खिलाड़ी तो बनो, अपने Field के पक्के खिलाड़ी तो बनो।”
–संदीप माहेश्वरी–
संदीप जी ने यह बहुत ही अच्छी बात कही है। यदि आपने अपने लिए जो भी career सोच लिया है तो उसमे आपको success जरूर मिलेगा। आपको इतना बड़ा सक्सेस मिलेगा जितना बड़ा आप सोच भी नहीं सकते। इसके लिए आपको बस एक ही कार्य करना है और वह है– अपने field के पक्के खिलाड़ी अर्थात expert बनो। जितने पक्के आप खिलाड़ी होंगे, उतनी ही बड़ी सफलता आपको मिलेगी।
“इस दुनिया में जो सबसे बड़ी Power है, सबसे बड़ी Power! वह है–Desire की Power” जिसका Desire जितना बड़ा है, उसकी Success उतनी ही बड़ी है।”
–By Sandeep Maheshwari–
आप जो भी कार्य करते हैं उसकी शुरुआत एक desire से ही होती है। वह desire ही है जो आपको कुछ करने के लिए प्रेरित करती है। यदि आप छोटी इच्छा रखते हैं तो आपके कार्य कभी बड़े नहीं हो सकते लेकिन यदि आप बड़ी इच्छा रखते हैं तो यह आपसे बड़े काम ही करवाएगी और आप जितना बड़ा काम करेंगे, उतनी ही बड़ी आपको सफलता मिलेगी। इसलिए अपनी desire हमेशा बड़ी ही बनाओ।
“Life में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है? “खुद की नज़रों में उठना” आपको खुद की नज़रों में उठना है। जो इंसान खुद की नज़रों में उठ गया वह दुनिया की नज़रों में तो अपने आप ही उठ जाएगा।”
–संदीप माहेश्वरी–
यदि आप चाहते हैं कि दुनिया आपकी इज्जत करे तो इसके लिए सबसे पहले आपको खुद की इज्जत करना सीखना होगा। यदि आप स्वयं की इज्जत करोगे तो खुद की नजरों में ऊपर उठ जाओगे। इससे आपका self confidence बढेगा और आप कोई भी सफलता प्राप्त करने के लिए able हो जाओगे। और यदि आप सफल हो गए तो पूरी दुनिया की नजरों में ऊपर उठ जाओगे।
“आप चाहे जॉब करो, चाहे बिज़नस करो, एक स्किल ऐसी है जो आपके अन्दर होनी ही चाहिए, उसके बिना आप लाइफ में आगे नहीं बढ़ सकते, वह है–कम्युनिकेशन स्किल।”
–By Sandeep Maheshwari–
सफलता प्राप्त करने के लिए आपको कुछ न कुछ तो करना ही होगा और कुछ करने के लिए आपको लोगों से भी मिलना पड़ेगा, उनको impress करना पड़ेगा। ऐसे में सबसे जरुरी होगी– आपकी कम्युनिकेशन स्किल। इसके बिना आप कुछ भी नहीं कर सकते। अतः अपनी communication skill को बेहतर बनाओ।
“आप किसी भी Loser के पास चले जाओ उसके पास लिस्ट होगी बहानो की, कि मैं इस वजह से फैल हुआ अपनी लाइफ में, इस वजह से में कुछ नहीं कर पाया, बहुत लम्बी लिस्ट है और दूसरी तरफ Winner के पास चले जाओ उसके पास में हजार वजह होगी न करने की जो वह करना चाहता है, सिर्फ एक वजह होगी वह करने की जो वह करना चाहता है और वह कर जाएगा।”
–संदीप माहेश्वरी–
कोई भी असफल व्यक्ति अपनी असफलता का दोष खुद पर न लेकर किसी दूसरे पर देना चाहता है। उसके पास बहानों (excuses) की एक बहुत बड़ी लिस्ट होती है। लेकिन एक सफल व्यक्ति हजार बहानों के बीच सफल होने के लिए कोई न कोई एक वजह जरूर सोच लेगा और इसी वजह से वह सफल भी हो जाता है।
“अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है जो आपकी ज़िंदगी बदल देगा, तो आईने में देख लें।”
–By Sandeep Maheshwari–
अगर आप यह सोचते हैं कि कोई आएगा और आपको समझायेगा कि तुम्हें सफल होना है तो जिंदगी भर इन्तजार कर लो, ऐसा कोई व्यक्ति नहीं आने वाला। यदि आपकी जिंदगी कोई बदल सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ आप खुद ही हैं। तो देर किस बात की है, बदल दीजिये खुद को और सफलता को प्राप्त कर लीजिये।
“अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर कीजिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है।”
–संदीप माहेश्वरी–
दोस्तों! संदीप माहेश्वरी जी ने यह सबसे अच्छी बात कही है। यदि आपके पास इतना सब कुछ है कि आपकी सभी जरूरतें पूरी होने के बाद भी बहुत कुछ बच जाता है तो उस बचे हुए को आप किसी ऐसे व्यक्ति को दे दीजिये जिसको इसकी बहुत जरुरत हो। ऐसा करने से आपकी चीज का सबसे अच्छा use भी हो जायेगा और किसी जरूरतमंद (needy person) की जरुरत भी पूरी हो जाएगी।
————-*******————
No comments:
Post a Comment