Monday, 7 August 2017

रक्षाबंधन के पर्व पर भाई बहन के पावन रिश्ते पर अनमोल कथन.... Rakshabandhan Special


रक्षाबंधन अनमोल कथन Rakshabandhan Quotes in Hindiरक्षाबंधन भाई-बहनों के अटूट पावन रिश्ते का उत्सव है। भाई-बहन के रिश्ते का सफ़र जहाँ बचपन की नोक-झोंक के साथ शुरू होता है वहीँ बड़े होने पर ये एक-दूसरे की सबसे बड़ी ताकत बन जाते हैं।
आइये आज हम कुछ ऐसे कथनों को जानते हैं जो इस प्रेमपूर्ण रिश्ते से जुड़ी कुछ प्रेरक और कुछ खट्टी-मीठी बातें बताते हैं।
Brothers and Sisters Rakshabandhan Quotes in Hindi

रक्षाबंधन के पर्व पर भाई बहन के पावन रिश्ते पर अनमोल कथन 


Quote 1: The best thing about having a sister was that I always had a friend.
In Hindi: एक बहन के होने के बारे में जो सबसे अच्छी चीज थी कि मेरे पास हमेशा एक दोस्त था।
Cali Rae Turner कैली रे टर्नर
Quote 2: Sisters may share the same mother and father but appear to come from different families.
In Hindi: बहनें भले ही एक ही माता-पिता शेयर करें लेकिन लगता है वे दूसरे घरों से आई हैं।
Unknown अनाम
Quote 3: A brother is a friend God gave you; a friend is a brother your heart chose for you.
In Hindi: एक भाई एक दोस्त है जो भगवान् ने तुम्हे दिया है; एक दोस्त एक भाई है जो तुम्हारे दिल ने तुम्हारे लिए चुना है।
A Proverb एक कहावत
Quote 4: Sisters function as safety nets in a chaotic world simply by being there for each other.
In Hindi: बहनें इस अराजक दुनिया में बस एक दूसरे के लिए मौजूद होकर एक सुरक्षा जाल की तरह काम करती हैं।
Carol Saline कैरोल सेलीन
Quote 5: My sister and I are so close that we finish each other’s sentences and often wonder who’s memories belong to whom.
In Hindi: मेरी सिस्टर और मैं इतने करीब हैं कि हम एक दूसरे के सेंटेंस ख़तम कर देते हैं और अक्सर सोचते हैं कि किसकी मेमोरी किसको बिलौंग करती है।
Shannon Celebi शैनन सेलेबी
Quote 6: A brother is a friend given by Nature.
In Hindi: भाई प्रकृति द्वारा दिया गया दोस्त है।
Jean Baptiste Legouve जीन बैप्टिस्ट लेगोव
Quote 7: Brothers and sisters are as close as hands and feet.
In Hindi: भाई और बहन इतने करीब होते हैं जितने हाथ और पैर।
Vietnamese Proverb वियतनामी कहावत
Quote 8: Friends come and go, but you my dear brother, are always there!
In Hindi: दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हेमशा मौजूद होते हो!
Catherine Pulsifer कैथरीन पल्सीफायर
Quote 9: The first-born in every family is always dreaming for an imaginary older brother or sister who will look out for them.
In Hindi: हर घर का पहला बच्चा हमेशा एक इमेजनरी बड़े भाई या बहन के बारे में सोचता है जो उसका ख़याल रखेगा।
Bill Cosby बिल कॉस्बी
Quote 10: You may be as different as the sun and the moon, but the same blood flows through both your hearts. You need her, as she needs you.
In Hindi: तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा, लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है। तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।
George R.R. Martin जॉर्ज आर.आर. मार्टिन
Quote 11: I know my older sister loves me because she gives me all her old clothes and has to go out and buy new ones.
In Hindi: मुझे पता है मेरी बड़ी बहन मुझसे प्यार करती है क्योंकि वे मुझे अपने सारे पुराने कपडे दे देती है और उसे नए खरीदने बाहर जाना पड़ता है।
Unknown अनाम
Quote 12: When sisters stand shoulder to shoulder, who stands a chance against us?
In Hindi: जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों, तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?
Pam Brown पैम ब्राउन
Quote 13: When mom and dad don’t understand, a sister always will.
In Hindi: जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।
Unknown अनाम
Quote 14: I sought my soul, but my soul I could not see. I sought my God, but my God eluded me. I sought my brother and I found all three.
In Hindi: मैंने अपनी आत्मा को खोजा, लेकिन मैं अपनी आत्मा नहीं देख पायी। मैंने अपने भगवान् को खोजा, लेकिन मै भगवान् से नहीं मिल पायी। मैंने अपने भाई को खोजा और मुझे तीनो मिल गए।
Author Unknown अनाम
Quote 15: Our brothers and sisters are there with us from the dawn of our personal stories to the inevitable dusk.
In Hindi: हमारे भाई और बहन हमारी व्यक्तिगत कहानियों की शुरुआत से अवश्यंभावी शाम तक हमारे साथ होते हैं।
Susan Scarf Merrell सुज़न स्कार्फ मेरेल
Quote 16: An older sister helps one remain half child, half woman.
In Hindi: एक बड़ी बहन आपको आधा बच्चा आधा औरत बने रहने में मदद करती है।
Unknown अनाम
Quote 17: A sister is a forever friend.
In Hindi: एक बहन एक हेमशा की दोस्त है।
Unknown अनाम
Quote 18: If your sister is in a tearing hurry to go out and cannot catch your eye, she’s wearing your best sweater.
In Hindi: अगर आपकी बहन बहुत अधिक जल्दबाजी में है और आपसे आँखें नहीं मिला पा रही है, तो उसने आपका सबसे अच्छा स्वेटर पहना हुआ है।
Pam Brown पैम ब्राउन
Quote 19: I, who have no sisters or brothers, look with some degree of innocent envy on those who may be said to be born to friends.
In Hindi: मैं, जिसके कोई भाई या बहन नहीं हैं, उन लोगों को कुछ भोली जलन के साथ देखता हूँ जिन्हें कहा जा सकता है कि वे दोस्तों के साथ पैदा हुए।
James Boswell जेम्स बोसवेल
Quote 20: Our roots say we’re sisters, our hearts say we’re friends.
In Hindi: हमारी जडें कहती हैं कि हम बहनें हैं, हमारे दिल कहते हैं कि हम दोस्त हैं।
Unknown अनाम
Quote 21: A sister is a gift to the heart, a friend to the spirit, a golden thread to the meaning of life.
In Hindi: एक बहन दिल के लिए एक उपहार है, आत्मा के लिए एक दोस्त, जीवन के अर्थ के लिए एक सुनहरा धागा है।
Isadora James इसाडोरा जेम्स
Quote 22: After a girl is grown, her little brothers – now her protectors – seem like big brothers.
In Hindi: एक लड़की के बड़े होने के बाद, उसके छोटे भाई – जो अब उसके रक्षक बन जाते हैं- बड़े भाई लगने लगते हैं।
Astrid Alauda ऐस्ट्रिड अल्युडा
Quote 23: There is no better friend than a sister. And there is no better sister than you.
In Hindi: एक बहन से अच्छा कोई दोस्त नहीं है। और तुमसे बेहतर कोई बहन नहीं है।
Unknown अनाम
Quote 24: How do people make it through life without a sister?
In Hindi: कैसे लोग बिना बहन के जीवन जी लेते हैं?
Sara Corpening सारा कोर्पेनिंग
Quote 25: Having a sister is like having a best friend you can’t get rid of. You know whatever you do, they’ll still be there.
In Hindi: एक बहन का होना एक बेस्ट फ्रेंड के होने की तरह है जिससे आप छुटकारा नहीं पा सकते। आपको पता है आप जो भी करें, वे तब भी वहां होंगी।
Amy Li एमी ली
Quote 26: Sisters share the scent and smells… the feel of a common childhood.
In Hindi: बहनें खुशबु और गंध शेयर करती हैं…. एक समान बचपन की अनुभूति।
Pam Brown पैम ब्राउन
Quote 27: Sisters is probably the most competitive relationship within the family, but once sisters are grown, it becomes the strongest relationship.
In Hindi: बहनें शायद परिवार का सबसे कॉम्पटीटिव रिश्ता होती हैं, लेकिन एक बार जब बहनें बड़ी हो जाती हैं, ये सबसे मजबूत रिश्ता बना जाता है।
Margaret Meed मार्गरेट मीड
Quote 28: Sisters are for sharing laughter and wiping tears.
In Hindi: सिस्टर्स लाफ्टर शेयर करने के लिए और आंसूं पोछने के लिए होती हैं।
Author Unknown अनाम
Quote 29: Sweet is the voice of a sister in the season of sorrow.
In Hindi: दुःख के मौसम में बहन की आवाज मीठी होती है।
Benjamin Disraeli बेंजामिन डिजरायली
Quote 30: The mildest, drowsiest sister has been known to turn tiger if her sibling is in trouble.
In Hindi: देखा गया है कि सबसे सौम्य, सुस्त बहनें भाई-बहनों पर मुसीबत आने पर शेर बन जाती हैं।
Clara Ortega क्लारा ओर्टेगा
Quote 31: A sister is a little bit of childhood that can never be lost.
In Hindi: एक बहन थोड़ा सा बचपन है जो कभी खोया नहीं जा सकता है।
Marion C. Garretty मैरियोन सी. गरेटी
Quote 32: Is solace anywhere more comforting than in the arms of a sister.
In Hindi: क्या सांत्वना बहन की बाहों से कहीं और अधिक आरामदायक है।
Alice Walker ऐलिस वॉकर
Quote 33: You can kid the world. But not your sister.
In Hindi: आप दूसरों को बेवकूफ बना सकते हैं लेकिन अपनी बहन को नहीं।
Charlotte Gray चैर्लोट ग्रे
Quote 34: As we grew up, my brothers acted like they didn’t care, but I always knew they looked out for me and were there!
In Hindi: जैसे-जैसे हम बड़े हुए, मेरे भाई ऐसे एक्ट करते थे मानो उन्हें मेरी फ़िक्र न हो, लेकिन मुझे हमेशा पता होता था वे मेरे लिए चौकस रहते थे और वहां मौजूद होते थे।
Catherine Pulsifer कैथरीन पल्सीफायर
Quote 35: A sister can be seen as someone who is both ourselves and very much not ourselves – a special kind of double.
In Hindi: एक बहन को किसी ऐसे व्यक्ति की तरह देखा जा सकता है जो हमारी तरह है भी और नहीं भी – एक विशेष प्रकार का डबल।
Toni Morrison टोनी मॉरिसन
Quote 36: What’s the good of news if you haven’t a sister to share it?
In Hindi: एक न्यूज़ में क्या अच्छा है अगर आपके पास इसे शेयर करने के लिए कोई सिस्टर नहीं है?
Jenny DeVries जेनी डीव्रीज
Quote 37: Sisters annoy, interfere, criticize. Indulge in monumental sulks, in huffs, in snide remarks. Borrow. Break. Monopolize the bathroom. But if catastrophe should strike, sisters are there. Defending you against all comers.
In Hindi: बहनें परेशान करती हैं, इंटरफीयर करती हैं। कभी ना भूलने वाली उदासी, गुस्से और मजाक में लिप्त होती हैं। उधार लेती हैं। चीजें तोडती हैं। बाथरूम पे कब्ज़ा कर लेती हैं। लेकिन अगर मुसीबत आती है, बहनें मौजूद होती हैं। आपकी सभी लोगों से रक्षा करती हैं।
Pam Brown पैम ब्राउन
Quote 38: There’s no other love like the love for a brother. There’s no other love like the love from a brother.
In Hindi: भाई के प्रति प्यार के जैसा दूसरा कोई प्यार नहीं है। भाई से मिले प्यार के जैसा दूसरा कोई प्यार नहीं है।
Astrid Alauda ऐस्ट्रिड अल्युडा
Quote 39: It was nice growing up with someone like you – someone to lean on, someone to count on… someone to tell on!
In Hindi: तुम्हारे जैसे किसी के साथ बड़ा होना अच्छा था- कोई ऐसा जिसका आप सहारा ले सकें, कोई ऐसा जिस पर आप भरोसा कर सकें… कोई ऐसा जिससे आप कुछ बता सकें!
Author Unknown अनाम
Quote 40: We may look old and wise to the outside world. But to each other, we are still in junior school.
In Hindi: हम बाहरी लोगों को बड़े और बुद्धिमान दिख सकते हैं। लेकिन एक दूसरे के लिए, हम अभी भी जूनियर स्कूल में हैं।
Charlotte Gray चैर्लोट ग्रे
Quote 41: A brother shares childhood memories and grown-up dreams.
In Hindi: एक भाई बचपन की यादें और बड़े होने पर दखे गए सपने शेयर करता है।
Author Unknown अनाम
Quote 42: A sister smiles when one tells one’s stories – for she knows where the decoration has been added.
In Hindi: एक बहन हंसती है जब कोई उसे अपनी कहानी सुनाता है- क्योंकि वो जानती है कि कहाँ सजावट की गयी है।
Chris Montaigne कृष माउंटेगने
Quote 43: If I could pick the best brother, I would pick you!
In Hindi: अगर मैं सबसे अच्छा भाई चुन सकती तो मैं तुम्हे चुनती।
Catherine Pulsifer कैथरीन पल्सीफायर
Quote 44: More than Santa Claus, your sister knows when you’ve been bad and good.
In Hindi: सांता क्लॉस से ज्यादा, आपकी बहन जानती है कि कब आप बुरे और अच्छे रहे हैं।
Linda Sunshine लिंडा सनशाइन
Quote 45: Whatever you do they will love you; even if they don’t love you they are connected to you till you die. You can be boring and tedious with sisters, whereas you have to put on a good face with friends.
In Hindi: आप जो भी करें वे आपसे प्यार करेंगी; अगर वो आपसे प्यार नहीं भी करती हैं, वे आपसे आपके मरने तक जुड़ी रहती हैं। आप बहनों के साथ उबाऊ और थकाऊ हो सकते हैं, जबकि दोस्तों के सामने आपको अच्छा फेस बनाये रखना पड़ता है।
Deborah Moggach डेबोरा मैगैच
Quote 46: You keep your past by having sisters. As you get older, they’re the only ones who don’t get bored if you talk about your memories.
In Hindi: सिस्टर्स होने से आपके पास आपका पास्ट रहता है। जैसे जैसे आप बूढ़े होते हैं, केवल वही होती हैं जो आपकी यादों को सुनकर बोर नहीं होतीं।
Deborah Moggach डेबोरा मैगैच
Quote 47: She takes my hand and leads me along paths I would not have dared explore alone.
In Hindi: वो मेरा हाथ पकडती है और मुझे उन रास्तों पर ले जाती है जहाँ मेरी अकेले जाने की हिम्मत नहीं होती।
Maya V. Patel माया वी. पटेल
Quote 48: Husbands come and go; children come and eventually they go. Friends grow up and move away. But the one thing that’s never lost is your sister.
In Hindi: पति आते और जाते हैं; बच्चे आते हैं और अंत में चले जाते हैं। दोस्त बड़े हो जाते हैं और कहीं दूर चले जाते हैं। लेकिन एक चीज जो कभी नहीं खोती वो है आपकी बहन।
Gail Sheeny गेल शीनी
Quote 49: My little brother, will you ever grow up….I hope not!
In Hindi: मेरे छोटे भाई, क्या तुम कभी बड़े होगे….मैं आशा करती हूँ नहीं!
Catherine Pulsifer कैथरीन पल्सीफायर
Quote 50: A sister is both your mirror – and your opposite.
In Hindi: एक बहन दोनों है- आपका आइना भी है और आपके उलट भी।
Elizabeth Fishel एलिज़ाबेथ फिशेल
Quote 51: It snowed last year too: I made a snowman and my brother knocked it down and I knocked my brother down and then we had tea.
In Hindi: पिछले साल भी बर्फ पड़ी थी: मैंने एक स्नोमैन बनाया और मेरे भाई ने उसे मार कर गिरा दिया और मैंने अपने भाई को मार कर गिरा दिया और फिर हमने चाय पी।
Dylan Thomas डायलन थॉमस
Quote 52: Sisters are blossoms in the garden of life.
In Hindi: बहनें जीवन के बागीचे में फूल के समान हैं।
Author Unknown अनाम
Quote 53: It’s hard to be responsible, adult and sensible all the time. How good it is to have a sister whose heart is as young as your own.
In Hindi: हर समय जिम्मेदार, एडल्ट, और सेंसिबल बने रहना कठिन है। ये कितना अच्छा है कि आपके पास एक बहन हो जिसका दिल आपके दिल जितना ही जवां है।
Pam Brown
Quote 54: My sisters have taught me how to live.
In Hindi: मेरी बहनों ने मुझे सिखाया है कि कैसे जियें।
George Wasserstein
Quote 55: My brother, someone who I know I can always depend on!
In Hindi: मेरा भाई, कोई ऐसा जिसपर मैं जानती हूँ मैं हमेशा निर्भर रह सकती हूँ!
Catherine Pulsifer कैथरीन पल्सीफायर



रक्षाबंधन

रक्षाबंधन सामाजिक, पौराणिक, धार्मिक तथा ऐतिहासिक भावना के धागे से बना एक ऐसा पवित्र बंधन जिसे जनमानस में रक्षाबंधन के नाम से सावन मास की पूर्णिमा को भारत में ही नही वरन् नेपाल तथा मॉरिशस में भी बहुत उल्लास एवं Rakshabandhan Essay in Hindi धूम-धाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन अर्थात रक्षा की कामना लिए ऐसा बंधन जो पुरातन काल से इस सृष्टी पर विद्यमान है। इन्द्राणी का इन्द्र के लिए रक्षा कवच रूपी धागा या रानी कर्मवति द्वारा रक्षा का अधिकार लिए पवित्र बंधन का हुमायु को भेजा पैगाम और सम्पूर्ण भारत में बहन को रक्षा का वचन देता भाईयों का प्यार भरा उपहार है, रक्षाबंधन का त्योहार।
प्राचीन काल से प्रसंग भले ही अलग-अलग हो परंतु प्रत्येक प्रसंग में रक्षा की ज्योति ही प्रज्वलित होती रही है। पुरातन काल में रक्षा की भावना का उद्देश्य लिए ब्राह्मण क्षत्रिय राजाओं को रक्षा सूत्र बांधते थे, जहाँ राजा और ज़मींदार जैसे शक्तिवान एवं धनवान लोग उन्हे सुरक्षा प्रदान करने के साथ जीवन उपयोगी वस्तुएं भी उपहार में दिया करते थे।
हमारी पौराणिक मान्यता के अनुसार एक बार राजा इन्द्र पर दानवों ने हमला कर दिया जिसमें राजा इन्द्र की शक्ति कमजोर पङने लगी। तब इन्द्र की पत्नी इन्द्राणी जिनका शशिकला नाम था, उन्होने ईश्वर के समक्ष तपस्या तथा प्रार्थना की। इन्द्राणी की तपस्या से प्रसन्न होकर ईश्वर ने शशिकला को एक रक्षा सूत्र दिया । इन्द्राणी ने उसे इन्द्र के दाहिने हाँथ में बाँध दिया,  इस पवित्र रक्षा सूत्र की वजह से इन्द्र को विजय प्राप्त होती है। जिस दिन ये रक्षासूत्र बांधा गया था उस दिन सावन मास की पूर्णिमा थी। संभवतः इसीलिए रक्षाबंधन का पर्व आज-तक सावन मास की पूर्णिमा को ही मनाया जाता है।
पौराणिक कथा का अगर जिक्र करें तो, रक्षाबंधन से जुङा एक और रोचक प्रसंग बहुत महत्वपूर्ण है। एक बार राजा बली अपने यज्ञ तप की शक्ति से स्वर्ग पर  आक्रमण करके सभी देवताओं को परास्त कर देते हैं, तो इन्द्र सहित सभी देवता भगवान विष्णु की शरण में जाते हैं और राजा बली से अपनी रक्षा की प्रार्थना करते हैं। तब विष्णु जी वामन अवतार में ब्राह्मण के रूप में राजा बली से भिक्षा मांगने जाते हैं और तीन पग भूमि दान में माँगते हैं। राजा बली उन्हे भूमि देने का वचन देते हैं, तभी वामन रूपी विष्णु जी तीन पग में सारा आकाश, पाताल और धरती नापकर राजा बली को रसातल में भेज देते हैं। रसातल में राजा बली अपनी भक्ती से भगवान विष्णु को प्रसन्न करके उनसे वचन ले लेते हैं कि भगवान  विष्णु दिन-रात उनके सामने रहेगें। श्री विष्णु के वापस विष्णुलोक न आने पर परेशान लक्ष्मी जी को नारद जी सलाह देते हैं कि, आप राजा बली को भाई बनाकर उसको रक्षासूत्र बाँधिये। नारद जी की सलाह अनुसार माता लक्ष्मी बली को रक्षासूत्र बाँधती हैं और उपहार में भगवान विष्णु को माँगकर अपने साथ ले जाती हैं। ये संयोग ही है कि इस दिन भी सावन मास की पूर्णीमा थी। आज भी सभी धार्मिक अनुष्ठानों में यजमान को ब्राह्मण एक मंत्र पढकर रक्षासूत्र बाँधते हैं जिसका अर्थ होता है कि-
जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली राजा बली को बाँधा गया था, उसी सूत्र से मैं आपको बाँध रहा हुँ, आप अपने वचन से कभी विचलित न होना।
रक्षाबंधन की परंपरा महाभारत में भी प्रचलित थी, जहाँ श्री कृष्ण की सलाह पर सैनिकों और पांडवों को रक्षा सूत्र बाँधा गया था। जब रक्षाबंधन के प्रचलन की बात की जाती है तो रानी कर्मवती द्वारा हुमायु को भेजे रक्षासुत्र को अनदेखा नही किया जा सकता, जिसे मुगल सम्राट ने समझा और निभाया भी।
आपसी सौहार्द तथा भाई-चारे की भावना से ओतप्रोत रक्षाबंधन का त्योहार हिन्दुस्तान में अनेक रूपों में दिखाई देता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरूष सदस्य परस्पर भाई-चारे के लिए एक दूसरे को भगवा रंग की राखी बाँधते हैं। राजस्थान में ननंद अपनी भाभी को एक विशेष प्रकार की राखी बाँधती है जिसे लुम्बी कहते हैं। कई जगह बहने भी आपस में राखी बाँध कर एक दूसरे को सुरक्षा को भरोसा देती हैं। इस दिन घर में नाना प्रकार के पकवान और मिठाईयों के बीच घेवर (मिठाई) खाने का भी विशेष महत्व होता। रक्षा सूत्र के साथ अनेक प्रान्तों में इस पर्व को कुछ अलग ही अंदाज में मनाते हैं। महाराष्ट्र में ये त्योहार नारियल पूर्णिमा या श्रावणी के नाम से प्रचलित है। तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र और उङिसा के दक्षिण भारतीय ब्राह्मण इस पर्व को अवनी अवित्तम कहते हैं। कई स्थानो पर इस दिन नदी या समुद्र के तट पर स्नान करने के बाद ऋषियों का तर्पण कर नया यज्ञोपवीत धारण किया जाता है। रक्षाबंधन के इस पावन पर्व का महत्तव इसलिए और अधिक हो जाता है क्योकि इसी दिन अमरनाथ की यात्रा सम्पूर्ण होती है, जिसकी शुरुवात गुरु पूर्णिमा से होती है।
रविन्द्रनाथ टैगोर ने तो, रक्षाबंधन के त्योहार को स्वतंत्रता के घागे में पिरोया। उनका कहना था कि, राखी केवल भाई-बहन का त्योहार नही है अपितु ये इंसामियत का पर्व है, भाई-चारे का पर्व है। जहाँ जातिय और धार्मिक भेद-भाव भूलकर हर कोई एक दूसरे की रक्षा कामना हेतु वचन देता है और रक्षा सुत्र में बँध जाता है। जहाँ भारत माता के पुत्र आपसी भेद-भाव भूलकर भारत माता की स्वतंत्रता और उसके उत्थान के लिए मिलजुल कर प्रयास करते।
रक्षा के नजरिये से देखें तो, राखी का ये त्योहार देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा तथा लोगों के हितों की रक्षा के लिए बाँधा जाने वाला महापर्व है। जिसे धार्मिक भावना से बढकर राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने में किसी को आपत्ति नही होनी चाहिए। भारत जैसे विशाल देश में बहने सीमा पर तैनात सैनिकों को रक्षासूत्र भेजती हैं एवं स्वंय की सुरक्षा के साथ उनकी लम्बी आयु और सफलता की कामना करती हैं। हमारे देश में राष्ट्रपति भवन में तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में भी रक्षाबंधन का आयोजन बहुत उल्लास के साथ मनाया जाता है। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को तो अक्सर कई लोगों ने देखा होगा बच्चों से राखी बँधवाते।
ये कहना अतिश्योक्ति न होगी कि, रक्षा की कामना लिये भाई-चारे और सदभावना का ये धार्मिक पर्व सामाजिक रंग के धागे से बंधा हुआ है। जहाँ लोग जातिय और धार्मिक बंधन भूलकर एक रक्षासूत्र में बंध जाते हैं।
“कच्चे धागे से बनी पक्की डोर है राखी।
प्यार और मिठी शरारतों के साथ, बहन की रक्षा का अधिकार है राखी।
जात-पात , भेद-भाव को मिटाती, एकता का पाठ है राखी।
भाई-बहन के विश्वास और ज़जबात का पवित्र रूप है राखी।“
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई 
धन्यवाद
http://www.achhikhabar.com/2014/08/06/rakshabandhan-rakhi-essay-in-hindi/?supersonic=wp-admin/

MUST READ:

No comments:

Post a Comment