T. Harv Eker एक मशहूर लेखक हैं। वह धन और प्रेरणा पर लिखे जाने वाले Principles और Files के बारे दुनियाँ भर में जाने जाते हैं। इनके द्वारा लिखी गई किताब “Secrets Of The Millionaire Mind” एक Bestseller Book रही है। इसके अतिरिक्त T. Harv Eker एक Successful Businessman और एक Successful Motivational Speaker भी हैं। इनकी किताब “Secrets Of The Millionaire Mind” में से इनके द्वारा लिखी गयी 17 दौलत की फाइल्स (17 Wealth Files) और कुछ दौलत के सिद्धान्त (Wealth Principles) का हिन्दी रूपांतरण इस Article में प्रस्तुत किया जा रहा है। ये Wealth Files और Wealth Principles धन के बारे में लिखे गए हैं। इन्हे पढ़कर आप अमीर बनने के Secrets को जान सकते हैं और दौलत के खेल में चैम्पियन बन सकते हैं।
टी. हार्व एकर टी. हार्व एकर की 17 दौलत की फाइल्स (Wealth Files) |
Wealth File No.#1 अमीर लोग मानते हैं , “मैं अपनी जिंदगी खुद बनाता हूँ। “
गरीब लोग मानते हैं , “जिंदगी में मेरे साथ घटनाएँ होती हैं। “
Wealth File No.#2 अमीर लोग पैसे का खेल जीतने के लिए खेलते हैं।
गरीब लोग पैसे का खेल हार से बचने के लिए खेलते हैं।
Wealth File No.#3 अमीर लोग अमीर बनने के लिए समर्पित (committed) होते हैं।
गरीब लोग अमीर बनना चाहते हैं।
Wealth File No.#4 अमीर लोग बड़ा सोचते हैं।
गरीब लोग छोटा सोचते हैं।
Wealth File No.#5 अमीर लोग अवसरों (opportunities) पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
गरीब लोग बाधाओं (obstacles) पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
Wealth File No.#6 अमीर लोग दूसरे अमीर और सफल लोगो की प्रशंसा (admire) करते हैं।
गरीब लोग अमीर और सफल लोगो को पसंद नहीं (Resent) करते हैं।
Wealth File No.#7 अमीर लोग सकारात्मक और सफल लोगो के साथ रहते हैं।
गरीब लोग नकारात्मक और असफल लोगो के साथ रहते हैं।
Wealth File No.#8 अमीर लोग अपना और अपने मूल्य का प्रचार करने के इच्छुक रहते हैं।
गरीब लोग बेचने और प्रचार के बारे में नकारात्मक विचार रखते हैं।
Wealth File No.#9 अमीर लोग अपनी समस्याओं से ज्यादा बड़े होते हैं।
गरीब लोग अपनी समस्याओं से ज्यादा छोटे होते हैं।
Wealth File No.#10 अमीर लोग अच्छे प्राप्तकर्ता (receivers) होते हैं।
गरीब लोग ख़राब प्राप्तकर्ता होते हैं।
Wealth File No.#11 अमीर लोग अपने परिणामों के आधार पर भुगतान का तरीका चुनते हैं।
गरीब लोग अपने लगाए गए समय के आधार पर भुगतान चाहते हैं।
Wealth File No.#12 अमीर लोग “यह भी और वह भी” दोनों के बारे में सोचते हैं।
गरीब लोग “यह या वह” सोचते रहते हैं।
Wealth File No.#13 अमीर लोग अपनी नेट वर्थ (net worth) पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
गरीब लोग अपनी आमदनी पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
Wealth File No.#14 अमीर लोग अपने पैसे का अच्छा प्रबंधन (well manage) करते हैं।
गरीब लोग अपने पैसे का बुरा प्रबंधन (mismanage) करते हैं।
Wealth File No.#15 अमीर लोग पैसे से अपने लिए कड़ी मेहनत करवाते हैं।
गरीब लोग अपने पैसे के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
Wealth File No.#16 अमीर लोग डर के बावजूद काम करते हैं।
गरीब लोग डर के कारण काम करने से रुक जाते हैं।
Wealth File No.#17 अमीर लोग लगातार सीखते और विकास करते हैं।
गरीब लोग सोचते हैं कि वे पहले से ही सब कुछ जानते हैं।
टी. हार्व एकर के दौलत के सिद्धान्त (Wealth Principles)
Wealth Principle No.#1 अगर आपका लक्ष्य आरामदेह बनना है तो इस बात की पूरी सम्भावना है कि आप कभी अमीर नहीं बन पाएँगे लेकिन यदि आपका लक्ष्य अमीर बनना है तो इस बात की सम्भावना है कि आप बहुत आरामदेह तो बन ही जाएँगे।
Wealth Principle No.#2 सफलता का रहस्य समस्याओं से बचने या उनसे पीछा छुड़ाने या उनसे कतराने की कोशिश नहीं है , सफलता का रहस्य तो खुद को इतना बड़ा बनाना है कि आप किसी भी समस्या से अधिक बड़े बन जाएँ।
Wealth Principle No.#3 यदि आप कहते हैं कि आप योग्य हैं , तो आप हैं। यदि आप कहते हैं कि आप योग्य नहीं हैं , तो आप नहीं हैं। दोनों तरह से आप अपनी लिखी कहानी के हिसाब से ही जिंदगी जिएंगे।
Wealth Principle No.#4 अमीर लोग विश्वास करते हैं , “आपके पास केक भी रहे और आप उसे खा भी सकें। ” मध्यवर्गीय लोग विश्वास करते हैं , “केक से मोटापा बढ़ता है अतः मैं इसका एक छोटा सा टुकड़ा ही लूंगा।” और गरीब लोग विश्वास करते हैं , “वे केक के हकदार नहीं हैं अतः वे डबलरोटी का ऑर्डर देते हैं और उनके छिद्रों पर ध्यान देते रहते है और सोचते रहते हैं कि उनके पास “कुछ भी नहीं” है। “
Wealth Principle No.#5 पैसे का प्रबंधन करने की आपकी आदत पैसे की मात्रा से ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।
Wealth Principle No.#6 अमीर लोग प्रत्येक डॉलर को एक बीज की तरह देखते हैं जिसे बोकर सैकड़ों डॉलर कमाए जा सकते हैं और जिन्हे दोबारा बोकर हजारों डॉलर कमाए जा सकते हैं।
Wealth Principle No.#7 अगर आप केवल आसान काम करने की इच्छा रखते हैं तो आपकी जिंदगी मुश्किल होगी लेकिन यदि आप मुश्किल काम करने की इच्छा रखते हैं आपकी जिंदगी आसान होगी।
Wealth Principle No.#8 आपकी आमदनी उस लेवल तक बढ़ सकती है जिस लेवल तक आप खुद बढ़ते हैं।
Wealth Principle No.#9 अगर आप फलों को बदलना चाहते हैं तो आपको जड़ों को बदलना होगा। यदि धन की जड़ नकारात्मक है तो उसके फल आपको कभी सुखी नहीं बना सकते।
Wealth Principle No.#10 यदि पैसों की तरफ आपका ध्यान जाता है तो आपकी ऊर्जा पैसों की तरफ ही प्रवाहित होती है और परिणाम पैसों के रूप में ही प्रकट होता है।
Wealth Principle No.#11 या तो आप पैसे को नियंत्रित करते हैं या फिर यह आपको नियंत्रित कर लेगा।
Source: http://www.aapkisafalta.com/2015/08/t-harv-eker-17-wealth-files-in-hindi.html
No comments:
Post a Comment